Mahi Info

PM Kisan Aadhar E-kyc Online || Error: Same error occurred. try again दिखा रहा है तो क्या करें | CSC Login नहीं हो रहा है कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 PM Kisan Online e KYC | PM Kisan some error occurred try again | PM Kisan E-kyc Kaise Kare Mobile Se | PM Kisan Yojana E-kyc CSC Se Kaise Kare |PM Kisan CSC Login | PM Kisan Error |




प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार सत्यापन (ekyc) शुरू हो चुका है, अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान हैं तो आप आधार सत्यापन अनिवार्य करवा ले, आधार सत्यापन आपको अपने मोबाइल से किस प्रकार करना है यह हम आपको बताएं,

👉 E-kyc कैसे करें

👉 E-kyc में error occurred try again, तो क्या करें,

👉CSC Login नहीं हो रही है तो?

👉 लास्ट डेट क्या है ekyc की ?


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का आधार सत्यापन दिसंबर 2021 से शुरू किया गया था, और यह सत्यापन इस योजना से जुड़े हुए सभी किसानों को करवाना होगा,

E-kyc का मुख्य उद्देश्य किसानों की जांच करना है, और इससे आधार लिंक हो जाता है,
आधार सत्यापन शुरू करते समय सरकार ने इसकी लास्ट डेट भी जारी की थी….

बहुत से किसानों का सवाल रहता है, की आधार सत्यापन जिन किसानों को पैसा मिल रहा है सिर्फ उन्हें ही कराना है या फिर सभी किसानों को करवाना है 

तो पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट में नोटिस दिया गया है जिसमें बताया गया है कि जुड़े हुए सभी किसानों को आधार सत्यापन करवाना होगा,




आधार सत्यापन (E-kyc) कैसे करें?

पीएम किसान योजना में आधार वेरिफिकेशन करने के लिए किसान के पास दो ऑप्शन होते हैं,
   1- मोबाइल से खुद घर बैठे,
   2- CSC Centre से करवा सकते हैं,

दस्तावेज 👉

आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होने चाहिए

किसान घर बैठे आधार सत्यापन कर सकता है इसके लिए किसान को अपने मोबाइल में पीएम किसान योजना की वेबसाइट खोलनी होगी,


फिर किसान को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा,
 मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा,

और फिर किसान का आभार सत्यापन हो जाएगा, E-kyc successful submitted लिखा आ जाएगा,


CSC Centre किसान आधार सत्यापन करवा सकता है, अगर किसान मोबाइल से असमर्थ है तो,
इसमें किसान को आधार कार्ड और मोबाइल लेकर सहायता केंद्र की दुकान पर आ जाना होगा, वहां पर कुछ चार्ज भी देना पड़ेगा,

उसके बाद आपको एक प्रिंट यानी रसीद भी मिलेगी जो इस प्रकार हैं, 👇



E-kyc करने में error आ जाता है क्या करें?

आधार सत्यापन करते समय जो किसान मोबाइल का यूज करते हैं उन सभी किसानों को ईकेवाईसी ऑप्शन के अंदर आधार नंबर और ओटपी डालने के बाद इस तरह का प्रॉब्लम आ जाता है

यह प्रॉब्लम अभी सिर्फ मोबाइल के माध्यम से ही आ रही है, अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर का यूज करते हैं तो यह प्रॉब्लम नहीं आएगी, यह सिर्फ पीएम किसान योजना की वेबसाइट सही से काम नहीं करने की वजह से आ जाता है,
अगर आपके पास कोई भी विंडो है यानी कंप्यूटर या लैपटॉप है तो उस से ट्राई करिए,



CSC Login नहीं हो रही है

अगर आप भी पीएम किसान योजना में सीएससी लॉगइन करना चाहते हैं तो वहां पर अभी लॉगिन नहीं हो पा रहे होंगे, 
पीएम किसान योजना की वेबसाइट अंडर मेंटेनेंस चल रही है, इसी के चलते अभी कुछ दिन के लिए सीएससी लिंक हटा दिया गया है,
जब तक ईकेवाईसी सही से चालू हो जाती है उस समय सीएससी लिंक जोड़ दिया जाएगा,
और कुछ ही दिन में सीएससी के माध्यम से भी किसान ईकेवाईसी करवा सकते हैं,
लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा,


E-kyc लास्ट डेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार वेरीफिकेशन यानी ईकेवाईसी की लास्ट डेट की बात करें तो जब दिसंबर 2021 में आधार वेरीफिकेशन स्टार्ट किया गया था उस समय भी लास्ट डेट निश्चित की गई थी, और अभी भी कृषि विभाग की तरफ से नोटिस जारी हो चुका है और ईकेवाईसी यानी आधार वेरिफिकेशन की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 रखी गई है,
और किसानों को बताया है कि आधार वेरिफिकेशन 31 मार्च 2022 से पहले पहले करवा ले जिससे आपको पैसे मिलने में कोई भी समस्या ना हो,

2 thoughts on “PM Kisan Aadhar E-kyc Online || Error: Same error occurred. try again दिखा रहा है तो क्या करें | CSC Login नहीं हो रहा है कैसे करें”

Leave a comment