Mahi Info

PM Kisan Aadhar Demo Authentication Status Rejected To Accepted Kaise Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों के बेनेफिशरी स्टेटस में आधार डेमो ऑथेंटिकेशन रिजेक्टेड दिखा रहा है,

इस समस्या की वजह से किसानों को पैसा भी नहीं मिल रहा है चलिए इस समस्या का सुधार क्या है वह हम आपको बताते हैं,

Aadhar Demo Authentication Status

आधार डेमो ऑथेंटिकेशन का मतलब है किसान के आधार वाली डिटेल में कोई जानकारी फॉर्म की जानकारी से मैच नहीं कर रही है, अब वह जानकारी नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आदि कुछ भी हो सकता है, जानकारी मैच नहीं करने की वजह से डेमू ऑथेंटिकेशन रिजेक्ट बता रहा है,

Rejected से Accepted

अभी समस्या में आधार रिजेक्ट को आधार एक्सेप्ट करवाने के लिए किसान को आधार वेरीफाई इस योजना में करना होगा, जिससे जो जानकारी गलत है वह आधार वेरीफाई करने पर सही हो जाएगी,

इस तरह से आधार वेरीफाई करें पीएम किसान योजना में 👇👌✅

  • किसान पीएम किसान की वेबसाइट में जाएं,
  • फार्मर कॉर्नर ऑप्शन के अंदर एडिट आधार पर रिकॉर्ड पर क्लिक करें,
  • अगर किसान का आधार नंबर गलत है तो रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर मोबाइल नंबर से सर्च करें,
  • तीनों ऑप्शन से ट्राई करें,
  • फिर किसान का स्टेटस खुल जाएगा,
  • किसान को एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • जो भी डिटेल गलत होगी वह खुलकर सामने आ जाएगी,
  • आधार कार्ड में देखकर सही डिटेल दर्ज करें,
  • अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • 10 से 15 दिनों के बाद स्टेटस में रिजेक्टेड से एक्सेप्टेड हो जाएगा,

मोबाइल के माध्यम से इस तरह से देखने को मिलेगा इसमें किसान आसानी से घर बैठे ही आधार वेरीफाई कर के सुधार कर सकता है,

और इस योजना का मिल रहा सालाना ₹6000 का पैसा लेना फिर से शुरू कर सकता है,

Leave a comment