PM Kisan Yojana FTO
Fund Transfer Order
इसका मतलब होता है सरकार के द्वारा ₹2000 की किस्त भेजने से पहले फार्म सही होने पर मंजूरी मिलना, यानी अगर फार्म सही है तो ₹2000 के फंड का आर्डर सरकार स्टेटस में Yes/ अगर फॉर्म में कोई समस्या है तो सरकार स्टेटस में फंड ऑर्डर No दिखेगा,
अब प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली ₹2000 की किस्त प्राप्त करने हेतु सरकार बेस सवेरे से इंतजार कर रहे हैं अब किसानों के स्टेटस में नया अपडेट भी आ चुका है जो हर किसान के लिए जरूरी है और स्टेटस में फंड ऑर्डर मिलना भी जरूरी है,
FTO Processed-NO Problem
किसानों को ₹2000 के किस्त नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण सरकार की तरफ से फंड ऑर्डर ना मिलना है, यानी सरकार ₹2000 की किस्त तभी जारी करती है जब किसान का फार्म सही हो और किसान के स्टेटस में फंड ऑर्डर यस हो, अगर फंड ऑर्डर नो है ऐसी स्थिति में किस के फॉर्म में कोई न कोई समस्या या फिर किस्त का समय नहीं हुआ है,
FTO Processed-NO To Yes Kaise Kare
FTO Processed-No To Yes Process , यह प्रक्रिया एक ऑटोमेटिक प्रक्रिया है इसमें किस कुछ भी अपडेट नहीं कर सकता, यानी किस को ₹2000 की किस्त मिलने के बाद यह अगले किस्त में फंड ऑर्डर no दिखता है, और अगले किस्त के चार महीने पूर्ण होने पर किस्त आने वाले समय पर अपडेट होकर फंड ऑर्डर यस हो जाता है, यानी यह एक ऑटोमेटिक प्रक्रिया है,
FTO – No To Yes Process Important Points
- किसान के स्टेटस में सभी जानकारी नाम, पता, Gender… आदि आधार माध्यम से हो,
- किसान की पीएम किसान आधार ईकेवाईसी पूर्ण होने पर ही यह फंड ऑर्डर यस होगा,
- किसान पीएम किसान योजना में अपनी जमीन वेरीफाई Land Seeding ✅ Yes करने पर ही फंड ऑर्डर यस रहेगा,
- किसान के बैंक खाते में आधार लिंक होने पर ही फंड ऑर्डर यस होगा,
- किसान का बैंक स्टेटस पीएफएमएस बैंक द्वारा मान्य हो तभी फंड ऑर्डर यस होगा,
- किसान को पिछली किस्त समय पर मिली हो और अगली किस्त के चार महीने पूर्ण हो गए हो तभी किस्त का समय नजदीक आने पर एफटीओ यस होगा,
Waiting For Approval By State
अगली ₹2000 की किस्त प्राप्त करने हेतु किसान के स्टेटस में यह अपडेट बहुत ही अनिवार्य है यह अपडेट किस को सूचित करता है कि अब अगली किस्त हेतु फार्म की जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही ₹2000 की किस्त भेजी जाएगी इस अपडेट का मतलब होता है राज्य सरकार द्वारा अभी वेरिफिकेशन जारी है यानी मंजूरी बाकी है वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार ₹2000 की किस्त जारी करेगा,
इस अपडेट के बाद किस के स्टेटस में आरएफटी साइन बाय स्टेट अपडेट दिखाया जाता है इसका मतलब होता है राज्य की जांच पूर्ण हो चुकी है और अभिकेंद्र सरकार फॉर्म में फंड आर्डर जारी कर दो हजार रुपए की किस्त दि जाएगी
WAITING for Approval By State – RFT Singed By State – Payment Processed
Next 15th Installment Date
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली 15वीं किस्त जारी होने का समय कब है किसानों को बेसब्री से इंतजार है, इस योजना की पिछली किस्त 27 जुलाई को जारी हुई थी, अब इसी हिसाब से देखें तो 4 महीने पूर्ण 27 नवंबर 2023 को हो रहे हैं, इसलिए यह किस्त इसी महीने नवंबर में चुनाव से पहले या दीपावली के खास मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी जारी कर सकते हैं, हालांकि अभी तक ऑफिशियल घोषणा होने का सभी को इंतजार है इसी पोर्टल के माध्यम से आधिकारिक घोषणा होती सूचना दी जाएगी आप सभी किसानों को, धन्यवाद
PM Kisan Status Check – Click Here
DBT Payment Check – Click Here
PM Kisan 15th Installment Status FTO Processed-No To Yes New Update