PM Kisan Yojana Latest Update
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में जुड़े हुए लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी अपडेट है अब किसानों को दीपावली और चुनाव के मौके पर सरकार की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है इसलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं दीपावली और चुनाव के इस मौके पर कैसे उपहार मिलेगा किसानों को,
भारत में अब पांच राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जो नवंबर के सेकंड हाफ में होंगे और दीपावली भी इसी महीने नवंबर में है तो अब किसानों के लिए इसी महीने सरकार की तरफ से बैंक खाता में ₹4000 डाल देना बड़े तोहफे की बात है, मोदी सरकार किसानों को चुनाव के मौके पर दीपावली के मौके पर यह ₹4000 बैंक खाते में डालने वाली है,
15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में किसानों को ₹2000 की किस्त चार महीने से दी जाती है अब किसानों को अगले 15 में किस्त का बेसब्री से इंतजार है अब किस दीपावली के मौके पर यह ₹2000 की किस्त खाते में प्राप्त करना चाहते हैं और अपनी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं,
पीएम किसान योजना की पिछली किस्त 27 जुलाई 2023 को माननीय प्रधानमंत्री जी ने बटन दबाकर जारी की थी अब इस योजना की अगली किस्त का समय आ चुका है,
15वीं किस्त सिर्फ इन्हें मिलेगी
- जिन किसानों का स्टेटस सही है और पात्रता भी सही है,
- किसान के स्टेटस में पात्रता स्टेटस ekyc , Land Seeding, Aadhar Bank Seeding ✅ सही होना जरूरी,
- पिछली किस समय पर मिली हो तभी अगली किस्त समय पर मिलेगी,
- बैंक खाते में आधार लिंक के साथ सब डीबीटी इनेबल होना जरूरी,
- पीएम किसान के पोर्टल पर लिस्ट में नाम होना जरूरी,
- स्टेटस चेक करने की लिंक व प्रक्रिया नीचे दी गई है,
दीपावली से पहले ₹4000 कैसे मिलेंगे
अब प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की अगली ₹2000 की किस्त बैंक खाते में दीपावली से पहले डाले जाने की उम्मीद है और वही ₹2000 नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की किस्त 26 अक्टूबर को डाल दी गई है, यानी कुछ किसानों को ₹2000 पहले ही नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में मिल चुके हैं और अब पीएम किसान के पैसे भी मिल जाएंगे,
इन्हें मिलेंगे ₹4000
- जिन किसानों को पिछली किस्त में ₹2000 नहीं मिल पाए थे,
- जिन किसानों के पिछले किस्त के समय लैंड सेडिंग या फिर एक केवाईसी पूर्ण न होने की वजह से पैसा नहीं मिल पाया उन सभी को अब दो किस्तों का पैसा एक साथ मिलेगा,
- जिन किसानों के बैंक खाता में पहले आधार लिंक नहीं था अब उन किसानों को दो किस्तों का पैसा एक साथ दिया जाएगा,
- कुछ किसानों को राज्य सरकार की नमो शेतकरी और किसान कल्याण योजना के ₹2000 मिल चुके हैं अब पीएम किसान के 2000 में मिल जाएंगे,
नमो शेतकरी योजना पहली किस्त जारी
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की ₹2000 वाली पहली किस्त माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी ने 26 अक्टूबर को बटन दबाकर जारी कर दी है, और अब पीएम किसान योजना की किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव से पहले जारी करेंगे यही संभावनाएं कृषि विभाग की तरफ से बताई जा रही है,
चुनाव से पहले किस्त जारी करने पर माननीय प्रधानमंत्री जी को किसानों की तरफ से चुनाव में मदद मिलने की उम्मीद है इसी के चलते दीपावली के खास मौके पर और चुनाव से पहले पहले किस्त जारी हो सकती है हालांकि योजना की किस्त का समय नवंबर लास्ट तक का है
PM Kisan Status Check | Click Here |
Namo Shetkari Payment Check | Click Here |
दिवाली और चुनावों के मौके पर किसानों को मिलेगा ₹4000 किस्त, जानें पूरी जानकारी