अगली किस्त की आधिकारिक घोषणा हो गई
देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 की अगली किस्त जारी करने की तारीख जारी कर दी है,
लगातार पिछले 5 महीने से किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे थे अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने ऑफिशियल घोषणा करके किसानों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है,
इस दिन मिलेगा पैसा देखिए तारीख
जैसा कि आप इस ऑफिशल घोषणा में देख सकते हैं माननीय प्रधानमंत्री जी 28 जुलाई को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त सुबह 11:00 बटन दबाकर जारी करेंगे और किसानों से बातचीत करेंगे, यह देश के करोड़ों किसानों के लिए सौभाग्य की बात है,
इस बार 3 करोड़ किसान होंगे वंचित
लेकिन यह पैसा इस योजना में जुड़े हुए 11 करोड़ से अधिक किसानों में से 8.5 करोड़ किसानों को ही मिल पाएगा, यानी लगभग 3 करोड किसान इस बार भी पीएम किसान योजना से वंचित रहने वाले हैं जो कि इस योजना की ऐसे लाभार्थी हैं जो इस किस से वंचित रहेंगे,
Scheme | PM Kisan Yojana |
New Update | 14th Installment Release Date Confirmed |
Last Installment | 27 Febuary 2023 |
Next Installment Date | 28 July 2023 |
Installment Release Time | 11:30 AM Morning |
कितने किसानों को फायदा मिलेगा? | 8.5 करोड़ किसानों को |
वंचित किसान | लगभग 3 करोड़ |
Status Check ✅ | Click Here |
किसको पैसा मिलेगा? किसको नहीं? | सिर्फ पात्र किसानों को फायदा मिलेगा, नीचे बताए 👇 स्टेप चेक करें, |
Short Info | पीएम किसान योजना की अगली किस्त की घोषणा हो चुकी है 28 जुलाई को किस्त मिलेगी, सिर्फ 8.5 करोड़ किसानों को |
कौन से किसानों को पैसा मिलेगा, कौन से किसानों को पैसा नहीं मिलेगा?
यह सवाल बहुत बड़ा है इस योजना में अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों ने आवेदन कर दिया है और इस योजना की 11वीं किस्त 11 करोड़ किसानों को मिली थी लेकिन अब इस योजना में धीरे-धीरे डाउनफॉल आना शुरू हो गया है, अब 11 करोड में से लगभग 8.5 करोड़ किसानों को ही सरकार पैसा देगी,
यह किसान होंगे वंचित नहीं मिलेगा पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से लगभग 3 करोड किसान वंचित रहने वाले हैं इन किसानों में से जिन किसानों ने आधार ईकेवाईसी और पीएम किसान का लैंड वेरिफिकेशन और अपने बैंक खाते में आधार लिंक नहीं कराया है उन किसानों को पैसा नहीं मिलेगा,
Pm Kisan eKYC ✅, Land Seeding ✅, Aadhar Bank ✅
पैसा मिलेगा या नहीं यह जाने के लिए किसान अपने फॉर्म की स्थिति पोर्टल पर जाकर चेक कर सकता है इसके लिए निम्न स्तर को ध्यान में रखें,
पीएम किसान के पोर्टल पर बेनेफिशरी स्टेटस ऑप्शन पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर स्टेटस चेक किया जा सकता है और किसान घर बैठे ही अगले किस का पता लगा सकता है,