Pension Scheme Benefits
अगर आप एक पेंशनर हैं और आप किसी भी योजना के तहत पेंशन प्राप्त करते हैं तो आप अपना पेंशन का पैसा सरकार की डीबीटी ऑप्शन से चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आपको बताएंगे और डायरेक्ट लिंक हम आपको देंगे तुरंत आप अपना पेंशन का पैसा चेक कर सकते हैं, 👇✅
अलग-अलग राज्य में अलग-अलग पेंशन की योजनाएं चलाई जा रही है जैसा कि आप सब जानते हैं वृद्धावस्था पेंशन या विधवा पेंशन या विकलांग पेंशन या अलग-अलग श्रेणी में पेंशनरों को पेंशन दी जाती है और यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राशि होती है , लेकिन यह पेंशन का दिया गया फायदा डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से सभी लोगों के बैंक खातों में भेजा जाता है और बैंक खाते में प्राप्त हुई राशि आप सरकार के डीबीटी ऑप्शन से चेक कर सकते हैं,
वृद्धावस्था पेंशन या विधवा पेंशन या विकलांग पेंशन या अन्य और कोई पेंशन जो आपको प्राप्त होती है तो उन सभी पेंशन का पैसा सरकार डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से दे रही है जैसा कि हम सब जानते हैं राजस्थान सरकार पेंशन के राशि डीबीटी प्रक्रिया से डालती है और अन्य राज्यों में चल रही पेंशन की स्कीम में यानी योजनाएं डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों को फायदा पहुंचती है,
Pension DBT Payment
पहले पेंशन लाभार्थियों तक अधिकारियों द्वारा पहुंचाई जाती थी जिसमें लाभार्थियों को पूर्णता फायदा नहीं मिलता था बीच में अधिकारी पैसे से रोक लेते थे और खा जाते थे, यानी दिल्ली से निकला हुआ फायदा लाभार्थियों के पास पहुंचने तक आधा हो जाता था,
लेकिन अब देश में डीबीटी प्रक्रिया आ चुकी है जिससे सभी योजनाओं का फायदा डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से ही दिया जाता है यह सबसे सफल और सबसे उपयोगी है क्योंकि इसमें सिर्फ बटन दबाकर लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा डाल दिया जाता है बिना किसी बीच में अधिकारी के पैसे रोके और कटौती किए बगैर, तभी यह प्रक्रिया सबसे सफल है,
Check Pension DBT Payment
- pfms.nic.in के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं,
- होम पेज पर दिए गए बेनिफिशियरी ऑप्शन पर क्लिक करें,
- डीबीटी बेनिफिशियरी और पेमेंट डीटेल्स चेक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- डीबीटी बेनिफिट चेक ऑप्शन ओपन होने के बाद योजना या कैटिगरी चुनें,
- यानी लिस्ट में दिए गए सभी योजनाओं में से पेंशन स्कीम का चुनाव करें,
- Any Other External System ऑप्शन चुने,
- पेंशनर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सर्च करें,
- पेंशन का मिला हुआ पैसा और लाभार्थी की जानकारी दिखाई देगी,
All Scheme Benefits Check ✅
अब इस ऑप्शन के माध्यम से पेंशन ही नहीं बल्कि अन्य सभी योजनाओं का फायदा चेक किया जा सकता है जिन योजनाओं का पैसा लाभार्थियों को डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाता है,
जैसे पीएम किसान सम्मन निधि योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है और आवास योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है और नरेगा योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है और इसी प्रकार बहुत सी अन्य और योजनाएं हैं जिनका फायदा डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों को दिया जाता है और इन सभी योजनाओं का पैसा इस ऑप्शन से चेक कर सकते हैं,
देश की कोई भी योजना या पेंशन स्कीम हो सभी का फायदा लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से ही दिया जाता है और यह पैसा तभी प्राप्त होता है जब लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन इनेबल हो और आधार एनपीसीआई प्रक्रिया के माध्यम से लिंक हो, अब यह भी लाभार्थी चेक कर सकता है कि उसके बैंक खाते में डीबीटी इनेबल है या ऑप्शन डिसएबल है, इनेबल होना जरूरी है तभी किसी भी प्रकार का सरकारी फायदा मिल सकता है और डिसएबल होने में सरकारी फायदा प्राप्त नहीं होगा,
DBT Enable Disable Check – Click Here
Pension Payment Check Option | Click Here |
DBT Benefits Check | Click Here |
Pension Scheme DBT Payment Check सभी पेंशन का पैसा चेक करें इस ऑप्शन से