पीएम किसान योजना स्टेटस में समस्या
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को बेनेफिशरी स्टेटस के अंदर एक बड़ी प्रॉब्लम दिखा रही है, इस समस्या में किसान के बैंक डिटेल पेमेंट मोड आधार होने के बावजूद दिख रही है,
Payment Mode Aadhar Or Account Detail: NA
हालांकि सही स्टेटस होने पर बैंक डिटेल की जगह NA लिखा आता है, लेकिन बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके स्टेटस में बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दिखा रहे हैं और पेमेंट मोड उनका आधार दिखा रहा है, तो इस समस्या की वजह से किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है और कुछ किसानों को पैसा मिल रहा है,
Normal Status 👇

जैसा कि आप इस स्टेटस में देख सकते हैं यह एक सही किसान का स्टेटस है और इस किसान के स्टेटस में पेमेंट मॉड आधार होने पर इसके अकाउंट नंबर की जगह खाली NA लिखा आ रहा है और इस किसन को रेगुलर पैसा मिल रहा है कोई भी समस्या स्टेटस में नहीं है, लेकिन चलिए अब आपको एक दूसरा स्टेटस दिखाते हैं जिसमें किसान को पेमेंट मोड आधार होते हुए भी स्टेटस में अकाउंट नंबर की डिटेल दिखा रहा है,
Problem वाला स्टेटस 👇

जैसा कि इस स्टेटस में देख सकते हैं कि किसान का पेमेंट मोड आधार होने पर अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दिखा रहा है, और यही समस्या लाखों किसानों को अब आ रही है, और कुछ किसानों को इस समस्या की वजह से पैसा भी नहीं मिल रहा है,
इस समस्या में किसान के बैंक स्टेटस में जिनके डीबीटी सक्षम नहीं है उनको यह डिटेल दिखा रहा है या फिर जिनका आधार बैंक खाते में लिंक नहीं है उनकी यह समस्या दिखा रहा है, बाकी किसानों को इस समस्या की वजह से पैसा नहीं रुका है,

जैसा कि आप इस नीचे दिए गए स्टेटस में देख सकते हैं इस किसान के स्टेटस में अकाउंट डिटेल दिखाई दे रही है और इनका पेमेंट मोड आधार है लेकिन इस किसान को पैसा मिल रहा है क्योंकि इस किसान के बैंक के संबंध डिटेल में कोई भी समस्या नहीं है और इसी अकाउंट में पीएम किसान का पैसा भी मिल रहा है,
Account Number दिखा रहा है But Payment Mode Aadhar 👇

समस्या सिर्फ उन्हीं किसानों को है जिनके बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करना ही है या फिर डीपीटी सक्षम नहीं है उन किसानों के स्टेटस में पेमेंट मोड आधार होते हुए भी अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डिटेल दिख रही है, इसी के चलते ही किसान को पैसा नहीं मिल रहा है,
आधार NPCI Link जरूरी
जिन किसानों को इस समस्या की वजह से पैसा नहीं मिल रहा है वह किसान अपने बैंक खाते में आधार लिंक करें या फिर पहले से अगर लिंक है और पीएम किसान के स्टेटस में एक्सेप्ट नहीं हो रहा है तो लाभार्थी अपने बैंक खाता जिसमें आधार पहले से लिंक है उसे दूसरे बैंक खाते में लिंक करें,
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके लाभार्थी सबसे पहले बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं इस चेक करें जैसा कि आप इसमें 👇 देख सकते हैं बैंक खाते में आधार किसान ने अभी लिंक किया है और इसका पैसा मिलना भी जल्द शुरू हो जाएगा,
PM Kisan Bank Status Check
बैंक स्टेटस चेक करने पर पता चलेगा कि लाभार्थी के बैंक खाते में अगर आधार लिंक है तो वह पीएम किसान में भी एक्सेप्ट होना जरूरी है इसलिए सभी लाभार्थी पहले पीएम किसान योजना कब बैंक स्टेटस नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जरूर सेट करें, 👇✅
Payment Mode Aadhar But Account Detail Showing In PM Kisan Status: किसानों को इस वजह से नहीं मिला पैसा देखिए