Aadhar Link Bank Online
बैंक खाते में आधार लिंक घर बैठे कैसे कर सकते हैं वह प्रक्रिया आज हम इस लेख में बताएंगे, और हर बैंक का डायरेक्ट लिंक भी देंगे, किसी भी बैंक में घर बैठे ही आधार लिंक कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानें, अलग-अलग बैंक का प्रोसेस बताया है, 👇
किसी भी सरकारी योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए बैंक खाते में पहले से आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक होना जरूरी है अन्यथा सरकारी फायदा बैंक खाता तक नहीं पहुंच पाता है और योजना से लाभार्थी वंचित रह जाता है, सरकारी योजना व सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते में आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक करें,
All Bank Process Check ✅
स्टेप बाय स्टेप सभी बैंकों के ऑनलाइन लिंक व आधार लिंक करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई है, किसी भी बैंक खाते में आधार घर बैठे लिंक कर सकते हैं विस्तार से प्रक्रिया जाने और आधार ओटीपी के माध्यम से लिंक करें, 👇
Bank Of Baroda Aadhar Link
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आधार लिंक करने के लिए पोर्टल पर जाएं और इस प्रक्रिया को अपनाएं, इस प्रक्रिया में बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है ऑनलाइन ही आधार लिंक कर सकते हैं, 👇
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पोर्टल पर जाएं,
- आधार लिंक ऑप्शन पर जाएं,
- आधार नंबर और अकाउंट नंबर डालें,
- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें,
- लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी डालें,
- ओटीपी डालकर एग्री करें सबमिट करें,
- आधार OTP माध्यम से लिंक हो जाएगा,
Paytm Bank Aadhar Link
पेटीएम पेमेंट्स बैंक यह एक ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन बैंक है, इसमें आधार लिंक करके किसी भी सरकारी योजना का फायदा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आधार लिंक करना भी बहुत सरल है प्रक्रिया विस्तार से जानें 👇
- प्ले स्टोर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक एप्लीकेशन डाउनलोड करें,
- पेटीएम बैंक ऑप्शन पर जाकर अकाउंट ओपन करें या फिर जनता पहले से अकाउंट है वह बैंक को लॉगिन करे,
- पेटीएम बैंक के सर्विस ऑप्शन में जाएं,
- डीबीटी लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- सभी जानकारी को पढ़ें और ओटीपी प्रक्रिया के माध्यम से आधार लिंक करें,
- सरकार की सभी फायदे पेटीएम बैंक में मिलने लगेंगे,
Airtel Payments Bank Aadhar Link
एयरटेल भी एक मोबाइल एप्लीकेशन बैंक है, जिसमें कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही आधार से लिंक कर सकता है प्रोसेस बहुत सरल है, इस तरह आधार लिंक करें 👇
- प्ले स्टोर से एयरटेल एप्लीकेशन डाउनलोड करें,
- एयरटेल की ऑफिशियल ऐप में पेमेंट्स ऑप्शन पर जाएं,
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर क्लिक करें,
- न्यू अकाउंट ओपन करें या फिर पहले से जिनके अकाउंट है वह सर्विस ऑप्शन खोलें,
- सर्विस ऑप्शन में डीबीटी पेमेंट्स रिसीव ऑप्शन पर जाएं,
- ओटीपी के माध्यम से आधार लिंक करें अगर पहले से किसी दूसरे बैंक में लिंक है तो चेंज करें,
- सभी सरकारी योजना का फायदा इस बैंक में प्राप्त करें,
Indian Bank Aadhar Link
इंडियन बैंक के कस्टमर आधार से लिंक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर दिए गए ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं, प्रक्रिया भी बहुत सरल है विस्तार से जानें 👇,
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंडियन बैंक पोर्टल पर जाएं,
- आधार सेडिग ऑप्शन चुने,
- अकाउंट नंबर आधार नंबर डालें,
- कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें ओटीपी प्राप्त होगा,
- लिंक मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें,
- ओटीपी सबमिट करते ही आधार बैंक खाता में लिंक हो जाएगा,
Panjab National Bank Aadhar Link
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने बिना बैंक जाए ही घर बैठे आधार लिंक कर सकते हैं, पंजाब नेशनल के आधिकारिक मोबाइल है या आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके,
- नीचे लिंक दिया गया है आधिकारिक मोबाइल एप या आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- आधार सेडिग ऑप्शन पर जाएंगे,
- अकाउंट नंबर दर्ज करके कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें,
- आधार नंबर लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपीआएगा डालें
- सबमिट करते ही आधार लिंक हो जाएगा,
Union Bank Aadhar Link
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार लिंक करना बहुत ही सरल है यूनियन बैंक की ग्राहक घर बैठे ही बैंक खाते में आधार लिंक कर सकते हैं, 👇
- यूनियन बैंक आधिकारिक पोर्टल पर जाएं लिंक नीचे दिया,
- आधार लिंक ऑप्शन पर जाएं,
- फोर्म खुलेगा फॉर्म भरें,
- अकाउंट नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें और प्राप्त ओटीपी डालें,
- सेव करें आधार लिंक हो जाएगा बैंक खाते में,
Other Bank Aadhar Link Process
बताए गए सभी बैंकों में घर बैठे ही आधार लिंक कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे बैंक हैं जो छूट गए हैं ऐसे बैंकों मैं आधार लिंक करने के लिए ऑफिशल एप्लीकेशन या ऑफिशल पोर्टल पर आधार लिंक ऑप्शन देखें और आधार और अकाउंट नंबर डालकर आधार लिंक करें,
गूगल पर जाकर अपने बैंक का पोर्टल खोलें या फिर प्ले स्टोर से अपने बैंक का ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें और आधार लिंक करें, यह सभी बैंकों के लिए है, इनमें से कुछ बैंकों के लिंक नीचे दिए हैं अगर अलग बैंक हैं तो गूगल पर अपने बैंक का पोर्टल खोल सकते हैं और आधार लिंक कर सकते हैं,
आधार लिंक ऑनलाइन | क्लिक करें |
ऑफलाइन आधार लिंक | क्लिक करें |
आधार लिंक स्टेटस चेक | क्लिक करें |
आधार npci स्टेटस अपडेट | क्लिक करें |
Bank Name | Aadhaar Seeding link |
Bank of Baroda | Website link |
Icici Bank | Website Link |
Hdfc Bank | Website Link |
Paytm bank | website link |
Airtel bank | website link |
Indian bank | website link |
SBI | website link |
Ippb Bank | website link |
Pnb bank | website link |
Union bank | website link |
Online Aadhar Npci Link In Bank Account:- अब घर बैठे इस तरह आधार लिंक करें किसी भी बैंक खाते में