Namo Shetkari Yojana 2nd Installment Date 2024: 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी ₹2000 की नमो शेतकरी योजना की दुसरी किस्त

Namo Shetkari Yojana

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना केंद्रीय किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की तर्ज वाली योजना है, इस योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की राशि बैंक खाते में दी जाती है और इस योजना का संचालन पीएम किसान सम्मन निधि योजना की तरह ही किया जाता है, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना पूरे देश के किसानों के लिए है और नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों के लिए है,

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की तरह ही नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना ₹6000 दिए जाते हैं और यह ₹6000 तीन सामान किस्तों में हर चार महीने के अंतराल से ₹2000 की किस्त दी जाती है और कुल मिलाकर तीन किस्तों में ₹6000 सालाना मिल जाते हैं, अब इस योजना की ₹2000 की अगली किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है अगर आप महाराष्ट्र के किसान है तो अब आप सभी के लिए अच्छी अपडेट है अब सरकार द्वारा ₹2000 की किस्त बहुत ही जल्द जारी की जा रही है जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से पढ़ें, 👇

Namo Shetkari Yojana 1st Installment Released

नमो शेतकरी मा सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है माननीय प्रधानमंत्री जी वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी की सम्मिलित कार्यक्रम में 26 अक्टूबर 2023 को पहली किस्त जारी की गई पहली किस्त में 86 लाख किसानों को ₹2000 के किसानों बैंक खाते में दी गई, अब यह पैसा चेक करने हेतु अधिकारी पोर्टल भी तैयार हो चुका है, नमो शेतकरी महासम्मन निधि योजना पोर्टल पर जाकर पहली किस्त का पैसा चेक कर सकते हैं वह अपने फार्म में किसी भी समस्या या सुधार का पता लगा सकते हैं,

Namo Shetkari Yojana Payment Check

  • नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
  • आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है,
  • नमो शेतकरी योजना की पोर्टल पर जाकर होम पेज पर ही बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • स्टेटस ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें,
  • यहां रजिस्ट्रेशन नंबर पीएम किसान सम्मन निधि योजना के रजिस्ट्रेशन नंबर ही दर्ज कर सकते हैं,
  • मोबाइल नंबर या आधार नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते हैं,
  • रजिस्ट्रेशन नंबर निकालकर या लिंक मोबाइल नंबर से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं,
  • स्टेटस में पात्रता और पेमेंट और इनफॉरमेशन स्टेटस देखने को मिलेगा,
  • अगर स्टेटस में सभी जानकारी सही है तो अगले किस्त समय पर ₹2000 मिल जाएंगे अन्यथा ₹2000 नहीं मिलेंगे,

Namo Shetkari Yojana Official Portal

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का यह https://nsmny.mahait.org/FarmerLogin/Login आधिकारिक पोर्टल है इस लिंक के माध्यम से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का किस्त चेक कर सकते हैं, योजना की पात्रता चेक कर सकते हैं व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment Date

नमो शेतकरी बहुत सम्मान निधि योजना की दूसरी किस्त 15 फरवरी तक जारी हो सकती है पहली किस्त 26 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी और इस योजना की हर ₹2000 की किस्त 4 महीने के अंतराल से जारी की जाने का कानून है तो इसी अंतराल से अब 4 महीने पश्चात फरवरी में ₹2000 की किस्त जारी की जाएगी, सूत्रों के मुताबिक नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की किस्त 15 फरवरी तक जारी की जा सकती है जिसका आधिकारिक अपडेट सरकार कुछ ही समय में जारी कर देगी,

Namo Shetkari Yojana Official Portal LinkClick Here
Namo Shetkari Yojana Payment Check Click Here

Namo Shetkari Yojana 2nd Installment Date 2024: 86 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी ₹2000 की नमो शेतकरी योजना की दुसरी किस्त

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon