Namo Shetkari Yojana 1st Installment Date : नमो शेतकरी योजना की पहली किस्त कब मिलेगी?

नमो शेतकरी योजना

महाराष्ट्र सरकार के द्वारा चलाई गई नमो शेतकरी महासम्मन निधि योजना की पहली किस्त कब जारी करेगी इसको लेकर एक आधिकारिक अपडेट निकाल कर आया है, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री जी ने यह घोषणा करी है कि अब नमो सरकारी महा सम्मान निधि योजना की किस्त जल्द आएगी,

पहली किस्त का इंतजार नमो शेतकरी योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की तर्ज पर चलाई गई योजना नमो सरकारी महासम्मन निधि जो राज्य की सबसे अच्छी योजना है लेकिन यह अभी पहली किस्त जारी नहीं कर पाई है, इस योजना का उद्देश्य पीएम किसान योजना की तरह ही छोटे किसानों की सहायता करना है,

पहली किस्त इतनी लेट क्यों देखिए?

पीएम किसान योजना की राशि के साथ ही जारी होने वाली किस्त अब लेट हो रही है क्योंकि इसमें वेरिफिकेशन कार्य पूर्ण नए होने की वजह से अधिकारी किस्त ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं, यही जानकारी माननीय कृषि मंत्री महाराष्ट्र के जिन्होंने यह जानकारी साझा की 👇✅

https://twitter.com/dhananjay_munde/status/1696540572167934236?t=WtdPFTE4dVpVMiV8asUfzQ&s=19

जैसा कि आप ही सोचने में देख सकते हैं कृषि मंत्री जी के द्वारा बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तर्ज पर चलाई गई नमो सरकारी महा सम्मान निधि योजना की पहली किस्त जल्द भेजी जाएगी हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बताई,

Verification Pending Namo Satakri Yojana

इसमें अभी वेरिफिकेशन कार्य चल रहा है और पीएफएमएस pfms से डेटा वेरीफाई होने के बाद किस्त भेजी जाएगी पीएफएमएस का मतलब होता है पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम public financial management system जो पीएम किसान योजना की पैसे भेजने का काम करता है उसी प्रकार अब नमो शेतकरी योजना का पैसा भेजा जाएगा,

कुछ ही दिनों में पैसे मिलेगा

इसीलिए राज्य के किसानों को बेसब्री से नमो शेतकरीरी योजना का इंतजार है लेकिन पैसे नहीं मिल पा रहे हैं अब पहली किस्त का जल्द ही इंतजार खत्म होगा और ₹2000 खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे, संभावना अगले 10 से 15 दिनों की है,

Namo Shetkari Yojana 1st Installment Date : नमो शेतकरी योजना की पहली किस्त कब मिलेगी?

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon