LPG Ges Cylinder Ekyc Process & Last Date: गैस सिलेंडर ई केवाईसी कैसे करें, 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा

LPG Ges Cylinder Ekyc

गैस सिलेंडर ई केवाईसी की आखिरी तारीख जारी हो चुकी है और अब गैस सिलेंडर केवाईसी की बिना आपका घरेलू गैस सिलेंडर अवैध हो जाएगा और दोबारा गैस सिलेंडर आप नहीं भर सकेंगे, भारत सरकार की तरफ से निर्देश जारी हो चुके हैं आखिरी तारीख से पहले पहले सभी घरेलू गैस कनेक्शन धारकों को केवाईसी करवानी होगी,

अब यह गैस कनेक्शन एक केवाईसी क्या है और केवाईसी करने के बाद कैसे 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और गैस केवाईसी का फायदा क्या-क्या मिलेगा और यह घर बैठे ही केवाईसी कैसे कर सकते हैं और ऑफलाइन माध्यम से केवाईसी कैसे करवा सकते हैं पूरी प्रक्रिया इस लेख में पढ़े और आखिरी तारीख की जानकारी प्राप्त करें,

Ges Cylinder Ekyc क्या है?

Ekyc ( Electronic Know Your Customer )

गैस सिलेंडर धारकों को अब भारत सरकार के निर्देश अनुसार केवाईसी करवानी होगी इस केवाईसी का मतलब है आधार के साथ आपका गैस कनेक्शन लिंक होगा और आधार के साथ जानकारी लिंक होने के बाद सब्सिडी का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा और अन्य सरकारी फायदे गैस सिलेंडर से जुड़े समय पर मिलेंगे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही गैस सिलेंडर पर छूट भी समय पर मिलेगी,

राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में अभी 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है जो सिर्फ केवाईसी करने के बाद ही मिलेगा यानी बैंक खाते में आधार लिंक होने के बाद और गैस कनेक्शन के साथ आधार लिंक होने के बाद ही मिलेगा इसके लिए गैस सिलेंडर केवाईसी जरूरी है, इसकी आखिरी तारीख और केवाईसी करने की जानकारी पढ़ें,

LPG Ges Cylinder eKYC Last Date 

भारत सरकार की तरफ से अब सूचना जारी हो चुकी है और एलपीजी गैस कनेक्शन ई केवाईसी की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 रखी गई है इस आखिरी तारीख से पहले पहले सभी घरेलू गैस कनेक्शन डायरेक्ट अपने केवाईसी जरूर करवा अब गैस कनेक्शन किसी भी कंपनी का हो केवाईसी सभी को करवानी होगी अन्यथा गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा यानि अवैध हो जाएगा और दोबारा गैस सिलेंडर रिफिल नहीं होगा,

गैस सिलेंडर केवाईसी ऑनलाइन घर बैठे ही पूरी कर सकते हैं सभी कंपनी जैसे एचपी और इंडियन और भारत जैसी मुख्य बड़ी कंपनियों के ऑनलाइन प्रक्रिया केवाईसी हेतु जारी है अब ऑनलाइन घर बैठे केवाईसी प्रक्रिया करने की जानकारी नीचे पढ़ें और ओटीपी माध्यम से केवाईसी पूर्ण करें,

LPG Ekyc Documents 

  • गैस कनेक्शन धारक का आधार नंबर और मोबाइल नंबर जरूरी है,
  • गैस कनेक्शन भारत के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है जिससे ओटीपी प्राप्त हो सके,
  • गैस कनेक्शन धारक के पास गैस डायरी होने जरूरी है,
  • गैस केवाईसी हेतु गैस कंजूमर नंबर जरूरी है जो गैस कनेक्शन डायरी पर लिखे हैं और गैस कनेक्शन में लिंक मोबाइल नंबर भी जरूरी है,

इन सभी जानकारी के आधार पर घर बैठे ही केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं जिसके लिए स्टेप बाय स्टेप नीचे प्रक्रिया पढ़ें, 👇

LPG Ges Ekyc Kaise Kare 

  • Mylpg.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
  •  एलपीजी गैस पोर्टल पर सभी तीनों कंपनियों की गैस टंकी दिखाई देगी, इंडियन और एचपी और भारत,
  • अपनी गैस कनेक्शन कंपनी की गैस टंकी पर क्लिक करें,
  • गैस कंपनी के आधिकारिक पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे,
  • अब गैस कंपनी के पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर और गैस कनेक्शन नंबर दर्ज करके लोग इन करें,
  • अब केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें सभी ऑप्शन दिखाई देंगे,
  • केवाईसी हेतु आधार वेरिफिकेशन करें और सभी जानकारी को दोबारा से पढ़ें और सबमिट करें,
  • इस प्रकार ओटीपी माध्यम से घर बैठे ही केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं,

ऑनलाइन घर बैठे केवाईसी अगर करने में समस्या है तो नजदीकी जन सेवा केंद्र या सीएससी केंद्र या अन्य किसी कंप्यूटर दुकान पर जाकर केवाईसी करवा सकते हैं, इसके अलावा गैस कंपनी एजेंसी में जाकर केवाईसी करवा सकते हैं जहां से गैस कनेक्शन है वहीं केवाईसी करवा सकते हैं,

केवाईसी के बाद सभी सरकारी फायदे सब्सिडी और अन्य राज्य और केंद्र के द्वारा दिया जा रहा फायदा मिलेगा इसमें उज्जवला योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा जो फायदा सिर्फ केवाईसी करने के बाद ही मिलेगा इसलिए आखिरी तारीख 31 मार्च से पहले केवाईसी जरूर करें,

Lpg Ges Cylinder पोर्टल — Click Here 

Ges Cylinder Ekyc – Click Here Click Here 

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon