एलपीजी गैस Ekyc
भारत सरकार के निर्देशानुसार अब देश के सभी नागरिकों को अपने घरेलू गैस सिलेंडर की केवाईसी करवानी होगी, केवाईसी होने के बाद ही घरेलू गैस सिलेंडर वेध माना जाएगा अन्यथा घरेलू गैस सिलेंडर बिना केवाईसी अवैध हो जाएगा और सरकार के दिए जा रहे किसी भी प्रकार के फायदे से वंचित रह जाएंगे, इसलिए सरकार के सभी फायदे प्राप्त करने हेतु गैस सिलेंडर केवाईसी जरूरी है,
चाहे किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर हो अब देश के सभी नागरिकों को अपने गैस सिलेंडर कनेक्शन की केवाईसी करवानी होगी सरकार द्वारा केवाईसी करने के बाद बहुत से फायदे दिए जाएंगे इन फायदों की जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं अब सरकार द्वारा इस केवाईसी की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर इसे ज्यादा कर दिया गया है जो आप नीचे पढ़ें 👇
Ges Cylinder Ekyc Last Date
गैस सिलेंडर केवाईसी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी लेकिन देश के बहुत से नागरिक अभी तक केवाईसी पूर्ण नहीं कर पाई हैं इसी के चलते भारत सरकार ने अब तारीख में बदलाव किया है और आगामी तारीख 31 मार्च 2024 से रखा है इस तारीख से पहले देश के सभी नागरिकों को अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवानी होगी गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाने के बाद गैस कनेक्शन वेध हो जाएगा और सरकार की द्वारा दिए जा रहे सभी फायदे मिलने लगेंगे,
LPG Ges Ekyc Benefits
- गैस सिलेंडर ई केवाईसी के पश्चात कनेक्शन वेध हो जाएगा अवैध नहीं रहेगा,
- सरकार की सब्सिडी का फायदा सुचारू रूप से मिलने लगेगा,
- राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गैस सिलेंडर पर छूट मिलने लगेगी,
- राजस्थान राज्य में 450 रुपए गैस सिलेंडर मिलने शुरू हो गया है तो वह केवाईसी के बाद ही प्राप्त कर पाएंगे, इसके लिए उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवार राशन कार्ड धारक अपना गैस कनेक्शन केवाईसी करवाई तभी 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा,
- गैस कनेक्शन सब्सिडी आधार लिंक बैंक खाते में प्राप्त होगी,
- गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा,
एलपीजी गैस कनेक्शन केवाईसी हेतु आधार कार्ड व आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है वही गैस डायरी जिसमें कंजूमर नंबर या फिर गैस कनेक्शन आईडी नंबर लिखे हो वह उपलब्ध होना जरूरी है इन सभी दस्तावेजों के आधार पर एलपीजी गैस कनेक्शन की आधार केवाईसी किसी भी कंपनी की की जा सकती है,
LPG Ges Ekyc Kaise Kare
- mylpg.in एलपीजी गैस ऑफिशल पोर्टल पर जाएं,
- या फिर तीनों गैस कंपनी जैसे एचपी और इंडियन और भारत इन सभी को आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं,
- आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल ऐप से गैस सिलेंडर केवाईसी कर सकते हैं,
- आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in है जिसके माध्यम से तीनों गैस कंपनियों की केवाईसी कर सकते हैं,
- मोबाइल एप तीनों कंपनियों के अलग-अलग है प्ले स्टोर से डाउनलोड करके केवाईसी कर सकते हैं,
- आधिकारिक पोर्टल पर तीनों गैस कंपनियों की टंकी दिखाई देगी अपनी गैस कंपनी की टंकी पर क्लिक करें और प्रक्रिया करें,
- कंज्यूमर आईडी नंबर और लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और सर्च करें,
- मांगी गई सभी जानकारी विस्तार से भरें व फॉर्म सबमिट करें,
- केवाईसी प्रक्रिया हेतु ओटीपी वेरीफिकेशन से सबमिट करें,
- इस प्रकार अधिकारी के वेबसाइट से केवाईसी कर सकते हैं मोबाइल ऐप का इसी प्रकार प्रोसेस होगा,
केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख अब बढ़कर 2024 मार्च 31 तक कर दी गई है, केवाईसी करवाना देश के सभी एलपीजी सिलेंडर धारकों के लिए जरूरी है, कनेक्शन चाय किसी भी कंपनी कहाँ केवाईसी करवाने के पश्चात ही सरकार का सरकारी फायदा व सब्सिडी का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा,
गैस सिलेंडर का आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया है फ्री गैस कनेक्शन लेने हेतु दूसरे लिंक पर क्लिक करें, 👇✅
LPG Ges Portal | Click Here |
Free Ges Connection | Click Here |
LPG Ges Cylinder Ekyc Process & Benefits: घर बैठे करें गैस सिलेंडर केवाईसी यह फायदा मिलेगा