Table of Contents
ToggleLabour Card
अगर आप भारतीय नागरिक हैं और किसी भी क्षेत्र में काम करते हैं तो अब आप अपना लेबर कार्ड जरूर बनवा लीजिए क्योंकि सरकार लेबर कार्ड के तहत बहुत से फायदे दे रही है बहुत से लोगों को लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले फायदे के बारे में नहीं पता है इसलिए वह लेबर कार्ड नहीं बना रहे हैं लेकिन आज हम आपको मजदूर कार्ड के सभी फायदे और मजदूर कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं,
लेबर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड जिसे एक मजदूर कार्ड भी कहते हैं अब यह आप मजदूर कार्ड ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं इसकी बहुत से फायदे मजदूरों को मिलते हैं यह मजदूर के लिए एक विशेष पहचान कार्ड है इसका सबसे बड़ा फायदा मजदूर को लेबर कार्ड के तहत इतनी मजदूर कार्ड के तहत जीवन बीमा मिलता है किसी भी दुर्घटना स्थिति में लेबर कार्ड के जरिए फायदा मिलता है,
Labour Card Details
लेबर कार्ड एक मजदूर का कार्ड है जो सभी मजदूरों के पास होना जरूरी है अगर आप किसी भी क्षेत्र में कोई भी काम करते हैं तो आप अपना मजदूर कार्ड जरूर बनवा लीजिए इसके तहत आपको जीवन बीमा मिलता है यानी दुर्घटना स्थिति में आप मजदूर कार्ड के जरिए फायदा ले सकते हैं इसके साथ-साथ मजदूर कार्ड के अन्य फायदे भी हैं मजदूर कार्ड बनाने वाले सदस्य के बच्चे छात्रवृत्ति का फायदा ले सकते हैं अब कौन-कौन सी छात्रवृत्ति और कितने छात्रवृत्ति मिलती है चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं,
मजदूर कार्ड के तहत मजदूर के बच्चे स्कूल से लेकर कॉलेज तक फायदा ले सकते हैं इसमें डिग्री के समय जैसे आईटीआई या अन्य डिग्री के समय भी विद्यार्थी लेबर कार्ड यानी मजदूर कार्ड के तहत छात्रवृत्ति का फायदा ले सकते हैं सरकार ने मजदूरों को लेबर कार्ड के तहत फायदा देना निश्चित किया है इसमें मजदूर के बच्चे शिक्षा को पूर्ण कर सकें,
Labour Card Benefits
मजदूर कार्ड के तहत मिलने वाले फायदे जो विद्यार्थी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए विद्यार्थी के पिता का मजदूर कार्ड यानी लेबर कार्ड बना होना जरूरी है तभी यह छात्रवृत्ति के फायदे मिलेंगे,
1. कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्र को-8000 रु. छात्रा को – 9000 रु.
2. कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र को – 9000 रु. छात्रा को – 10,000 रु.
3. ITI (आईटीआई) छात्र को – 9000 रु. छात्रा को – 10,000 रु.
4. स्नातक ग्रेज्यूशन B.A., B.COM., BSC. छात्र को-13,000 रु. छात्रा को-15,000 रु.
Related Posts
5. डिप्लोमा (ANM, GNM, नर्सिंग, BSTC) छात्र को 10,000 रु. छात्रा को-11,000 रु.
6. स्नातकोत्तर (B.Ed.) छात्र को – 15,000 रु. छात्रा को – 17,000 रु. प्रसूती सहायता योजना डिलिवरी पुत्र के जन्म होन पर – 20,000 रु. पुत्री के जन्म होने पर – 21,000 रु.
वर्तमान में लेबर कार्ड के तहत यह मुख्य फायदे छात्रवृत्ति बच्ची जन्म के समय मिलते हैं अगर आप अभी तक लेबर कार्ड के लिए आवेदन नहीं किए हैं तो वर्तमान में लेबर कार्ड बन रहा है आप अपना लेबर कार्ड जल्द से जल्द बनवा सकते हैं,
लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर और राशन कार्ड और एक बैंक खाता हुआ जन आधार कार्ड और ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आपका लिंक मोबाइल नंबर भी जरूरी है,
Labour Card Registration
- सरकार के आधिकारिक लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं,
- लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर लेबर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अब नया लेबर पंजीकरण पूरा करें इसमें फोटो से लेकर आधार कार्ड और राशन कार्ड व बैंक खाता अपलोड करें,
- सभी जानकारी डालने के बाद फॉर्म सबमिट करें आपकी रिक्वेस्ट पंचायत स्तर से लेकर तहसील और जिला स्तर तक वेरीफाई होगी,
- और आपका लेबर कार्ड कुछ ही समय में पंचायत कार्यालय में उपलब्ध होगा जो आप ले सकते हैं,
- यह मजदूर कार्ड आपको बहुत से फायदे वर्तमान में दे रहा है,
लेबर कार्ड के जरिए फायदे प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन लेबर कार्ड बना सकते हैं यह पंचायत स्तर पर जाकर ऑफलाइन दस्तावेज देकर बनवा सकते हैं,
Esharm Card Payment Check – Click Here
Join For the Latest Update |
Telegram Channel | WhatsApp Channel |
YouTube |