Free Rashan Ekyc
सरकार द्वारा फ्री राशन हेतु ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है अब देश के सभी लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार केवाईसी करवानी होगी इस आधार केवाईसी की पूरी प्रक्रिया आज हम आपको ऑनलाइन तरीका बताने वाले हैं आधार केवाईसी कैसे होगी और ओटीपी माध्यम से कैसे कर सकते हैं इसके संबंध में पूरा विवरण जानिए,
सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फायदा प्राप्त करने वाले लाभार्थी यानी फ्री राशन गेहूं प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की गई है अब इस योजना का फायदा केवाईसी करने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा अन्यथा फ्री राशन नहीं मिल पाएगा, सरकार की इस फ्री राशन योजना में यानी खाद्य सुरक्षा योजना में केवाईसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख में नजदीक आ चुकी है,
Khadya Surksha Yojana Details
सरकार की नई अपडेट खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों के लिए आ चुकी है अब खाद्य सुरक्षा योजना यानी फ्री राशन गेहूं प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को अब इस योजना के तहत आधार केवाईसी करवाने होगी अब यह आधार केवाईसी इस योजना में फर्जी लाभार्थियों को पकड़ने हेतु और सही लाभार्थियों को फायदा दिलाने हेतु की जा रही है यानी केवाईसी के बाद योजना में आधार लिंक होगा और सही लाभार्थियों की जांच होगी जो लाभार्थी अब दुनिया छोड़ चुके हैं ऐसे लाभार्थियों को अब इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा और नाम कट जाएगा,
सरकार द्वारा फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार केवाईसी प्रक्रिया खाद्य सुरक्षा योजना में शुरू की गई है सरकार लगातार सही लाभार्थियों को फायदा दिलाने हेतु प्रयास कर रही है इसी प्रक्रिया में आधार केवाईसी स्वरूप की गई है अब अगर आप सही लाभार्थी हैं तो आधार केवाईसी जरूर करवा और केवाईसी करवाने के पश्चात फ्री राशन गेहूं प्राप्त करें यही सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना है जिसमें फ्री राशन गेहूं मिलते हैं जो आप अब केवाईसी के बाद ही प्राप्त कर सकेंगे,
All Family Member Ekyc Required
अगर आपके परिवार में एक से अधिक सदस्यों के नाम से फ्री राशन मिलता है तो अब सभी सदस्यों को आधार केवाईसी करवाने होगी, यानी जितने सदस्यों का केवाईसी पूर्ण होगा उन सदस्यों को ही फ्री राशन मिलेगा अन्यथा जिनका केवाईसी नहीं होगा उनका नाम योजना से हटा दिया जाएगा अब भारत सरकार द्वारा योजना में गलत लाभार्थियों को चेक करने के लिए केवाईसी शुरू की गई है जिसमें गलत लाभार्थी फायदा नहीं प्राप्त कर सकेंगे और योजना से नाम हटा दिया जाएगा,
सरकार की फ्री राशन योजना यानी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला प्रति सदस्य गेहूं अब मिलना बंद हो सकता है समय से पहले आपके ईकेवाईसी जरुरी करवा अब आपके परिवार के सभी सदस्यों का आधार केवाईसी होगा अभी फ्री राशन मिलेगा अन्यथा योजना से नाम अपने आप हट जाएगा,
Free Rashan Ekyc Process
सरकार के द्वारा चलाई गई फ्री राशन योजना में अब केवाईसी की प्रक्रिया राशन डीलर के माध्यम से ऑफलाइन माध्यम से ही होगी, यानी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे केवाईसी नहीं कर सकते सिर्फ राशन डीलर के माध्यम से ही केवाईसी होगी, रोशन डीलर केवाईसी करके फ्री गेहूं देगा,
अब आगामी 30 जून तक की फ्री राशन केवाईसी होगी जो आपका राशन डीलर के माध्यम से इसी महीने के अंत तक करवा सकते हैं और राशन डीलर हमेशा इस महीने के आखिरी तक केवाईसी करेगा अब कभी भी जाकर केवाईसी करवा सकते हैं, केवाईसी करवाते समय राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर और लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है और यह केवाईसी ओटीपी माध्यम से और फिंगर माध्यम से तरह से करवा सकते हैं जो सुविधा आपके लिए सही है वही चुने,
Free Rashan Ekyc – Click Here
Khadya Surksha Yojana Free Rashan Ekyc Process Check: फ्री राशन ईकेवाईसी कैसे करें देखिए