KCC Kya Hai?
KCC – Kisan Credit Card
केसीसी का मतलब होता है किसान क्रेडिट कार्ड, यानी किसान अपनी जमीन पर सरकार द्वारा दिया जा रहा सबसे सस्ता ऋण प्राप्त कर सकता है कम ब्याज पर, अब यह केसीसी लोन किस तरह से ले सकते हैं, क्या प्रक्रिया है पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे,
केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड देश के किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना है जिसमें बहुत से किसान अपनी जमीन पर लोन लेकर खेती से जुड़े जरूरत को पूरा करते हैं और लोन का ब्याज जमा कर योजना का फायदा रेगुलर प्राप्त करते हैं इस योजना के तहत समय-समय पर छूट दी जाती है,
केसीसी ऋण प्राप्त करने पर किसान को फसल की आपदा के समय फसल बीमा होने पर छूट दी जाती है, अन्य कारणो से सरकार कभी-कभी यह ऋण माफ कर देती है, और इस सीसीसी द्वारा लिए जा रहे ब्याज में राज्य और केंद्र सरकार छूट देती है,
KCC Loan Interest Rate
किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त करने पर किसान को ₹300000 से काम की रकम कर 7% का ब्याज देना पड़ता है, अगर यह पैसा ₹300000 तक अधिक किस उठना है तो उसे स्थिति में ब्याज की रकम 12% तक चली जाती है,₹300000 से कम केसीसी पर सरकार द्वारा 7% ब्याज पर ही छूट दे दी जाती है जिसे किसान का सिर्फ 4% ब्याज ही लगता है,
यानी जिस किसान के नाम जमीन है वह इस न्यूनतम ब्याज वाले लोन को प्राप्त करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकता है और सरकार यह लोन देने के लिए किसानों को बार-बार एसएमएस भेजकर सूचित कर रही है कि आप इस योजना का फायदा उठाएं और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त करें अन्य स्रोतों से लोन प्राप्त करने पर ब्याज ज्यादा लगता है,
Farmers Receive New Government SMS
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को यह बार-बार सूचित किया जाता है कि आप इस केसीसी योजना का फायदा प्राप्त करें और अन्य स्रोतों से लोन ने लेकर अपनी जमीन पर कैसे से लोन ही प्राप्त करें जिसमें सबसे कम ब्याज लगता है,
KCC Loan Kaise Le
- जिस बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा प्राप्त होता हो उसी बैंक में किसान जाएं,
- बैंक मैनेजर से मिलें,
- बैंक मैनेजर को जमीन के ओरिजिनल दस्तावेज दिखाएं और केसीसी लोन लेने हेतु रिक्वेस्ट करें,
- बैंक मैनेजर सारी प्रक्रिया कर किसान को पटवारी और तहसील में बैठे अधिकारियों से फोर्म वेरीफाई करवाना होगा,
- पूरी प्रक्रिया कम से कम 10 से 12 दिनों में पूर्ण होगी,
- और सरकार द्वारा संभावित 15 दिनों के अंदर-अंदर लोन दे दिया जाएगा,
इस प्रक्रिया से लोन प्राप्त करने के बाद हर 6 महीने से बैंक में ब्याज जमा करवाना होगा, अपनी जमीन के अनुसार बैंक केसीसी लोन किसान को देता है जितने जमीन उतना पैसा मिलेगा,
Kcc Loan Sms | Click Here |
PM Kisan Yojana | Click Here |
KCC Loan Kaise Le, New KCC SMS मात्र 15 दिनों में मिलेगा केसीसी लोन इस तरह से प्राप्त करें