Jio Tower Kaise Lagaye
भारत में 60 से 70% लोगों के पास जिओ का सिम है और जिओ का नेटवर्क उपयोग करते हैं अब यही जियो अलग-अलग क्षेत्र में 5G के नए टावर लगा रहा है अगर आप अपने घर की छत पर या जमीन पर जिओ का नया टावर लगवाना चाहते हैं तो कैसे लगवा सकते हैं और आपको कितना किराया प्रति महीने टावर लगाने का मिलेगा, इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बताने वाले हैं,
भारत में अधिकतर लोगों के पास जिओ का सिम है और जिओ का ही इंटरनेट उपयोग करते हैं अब जिओ का मार्केट भारत देश में बहुत अधिक बढ़ चुका है अलग-अलग क्षेत्र में टावर लगाए जा रहे हैं और गांव शहर और छोटे-छोटे कस्बों तक जियो का टावर लगाया जा रहा है जिससे सही इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकें और गांव में बैठे ही इंटरनेट का इस्तेमाल आसानी से कर सकें,
Jio Tower Full Details
अगर आप अपने घर की छत पर या अपनी जमीन पर जिओ का टावर लगते हैं तो आपके प्रति महीने जमीन का या घर की छत पर टावर लगाने का किराया आपको मिलेगा और यह किराया सामान्य स्थान पर लगभग 25 से 30 हजार रुपए तक का है, वहीं शहरी और बिजी क्षेत्र में यही किराया लगभग ₹30000 से ₹50000 तक हो सकता है, इसलिए अब आप गांव या शहर में कहीं से भी हो जिओ का टावर लगाकर पैसे कमा सकते हैं,
जिओ अब हर क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने हेतु नए-नए टावर लगा रहा है और अपने बिजनेस को बढ़ा रहा है, आपके एरिया में जिओ का टावर अगर अभी तक नहीं लगा है तो अब आप अपने घर की छत पर या अपनी जमीन पर जिओ का टावर लगवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं जियो का टावर लगभग 10 से 15 वर्ष तक के एग्रीमेंट के साथ लगेगा और आपको प्रति महीने किराया बैंक खाते में मिलेगा,
जिओ का टावर लगाने हेतु जरूरी शर्तें और दस्तावेज
- जिओ का टावर घर की छत पर या जमीन पर लगेगा तो उसका मालिक टावर लगाने हेतु तैयार हो और मालिक के नाम जमीन या घर के ओरिजिनल दस्तावेज उपलब्ध हो,
- जिओ का टावर पहले से 2 किलोमीटर के एरिया में नहीं होना चाहिए और शहरी क्षेत्र में 1 किलोमीटर के एरिया में नहीं होना चाहिए,
- घर की छत पर जिओ का टावर लगवाने हेतु घर पक्का होना चाहिए और अगले 15 वर्ष तक मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं है तो टावर लगाया जा सकता है,
- अगर जमीन पर जिओ का टावर लगाना चाहते हैं तो शहर या गांव के नजदीक जमीन हो,
- शहर में घर है तो नगर पालिका द्वारा और लगाने की परमिशन का प्रमाण पत्र करना जरूरी है,
- जिओ का टावर लगाना चाहते हैं तो 100 मीटर की दूरी में स्कूल या कोई आबादी वाला संस्था नहीं होना चाहिए,
- जिओ का टावर लगवाना चाहते हैं तो ओरिजिनल सभी दस्तावेज जिसमें जमीन या घर के दस्तावेज और घर के मालिक के सभी दस्तावेज और बैंक खाता पत्र जरूरी है अब जिओ टावर लगाने की आवेदन प्रक्रिया देखें, 👇
Jio Tower Online Apply
- सबसे पहले जिओ के आधिकारिक Jio Network Partner वेबसाइट पर जाएं,
- अभी इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए दो ऑप्शन Land / Building में से एक ऑप्शन चुने,
- यानी अगर आप घर की छत पर टावर लगाना चाहते हैं तो बिल्डिंग ऑप्शन चुने, अगर जमीन पर टावर लगवाना चाहते हैं तो लैंड ऑप्शन चुनें,
- प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करके एड्रेस गूगल मैप पर चुने,
- जो आपका सही एड्रेस है यानी आपके घर का पता या जमीन का पता सेलेक्ट करके सबमिट करें,
- अब आप अपने जमीन पर जिओ का टावर लगाने हेतु मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करें और सभी जानकारी विस्तार पूर्वक भरें,
- जिओ टावर लगाने हेतु पूरा फॉर्म विस्तार पूर्वक भरें वेरिफिकेशन करें और फॉर्म सबमिट करें,
- इस प्रकार कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपनी जमीन पर या घर की छत पर या बिल्डिंग की छत पर टावर लगाने हेतु आवेदन कर सकता है
- आवेदन के बाद जिओ कंपनी द्वारा आपके एरिया में जब भी टावर लगाया जाएगा, उस समय आपसे संपर्क किया जाएगा,
जिओ एक प्राइवेट कंपनी है जो अलग-अलग क्षेत्र में अपना इंटरनेट बढ़ाने हेतु नए टावर लगा रही है भारत देश के कोने-कोने को जिओ कंपनी द्वारा कवर किया जा रहा है और हर क्षेत्र में पावर लगाए जा रहे हैं अब आपके क्षेत्र में अगर आप टावर लगवाना चाहते हैं और टावर लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो अब आप अपने घर की छत पर या जमीन पर टावर लगवा सकते हैं और महीने के ₹40000 सामान्य स्थान पर कर सकते हैं और आबादी/शहरी वाले क्षेत्र में अधिक पैसा भी ले सकते हैं,
BSNL Tower Kaise Lagaye – Click Here
Jio Tower Kaise Lagaye – Jio Tower Online Apply & Full Details: जिओ टावर कैसे लगाएं देखिए