Jan Aadhaar Family Ekyc
राजस्थान राज्य में रहने वाले सभी लोगों को जन आधार के अंदर जुड़े सभी सदस्यों की एक केवाईसी करवाना अनिवार्य सरकार ने कर दिया है, अब राजस्थान सरकार के अनुसार जन आधार कार्ड धारकों को ई केवाईसी करने पर ही जन आधार की सुविधा चालू रहेगी अन्यथा सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएगी, सरकार ने इसको लेकर पोर्टल पर नया ई केवाईसी ऑप्शन भी जोड़ा है पूरी प्रक्रिया विस्तार से ईकेवाईसी करने की बताएंगे और डायरेक्ट लिंक भी देंगे 👇✅
Family Member Ekyc In Jan Aadhaar
राजस्थान की गहलोत सरकार का राज्य के सभी लोगों का आइडेंटी के तौर पर जन आधार कार्ड पहले बनवाया गया और अब इसको एक्टिव यानी चालू रखने के लिए ई केवाईसी की अनिवार्यता कर दी है, यह केवाईसी जन आधार में जुड़े सभी सदस्यों की अलग-अलग होगी, यह ई केवाईसी अब क्यों करवाई जा रही है इसका उद्देश्य क्या है चलिए जानते हैं 👍
राजस्थान सरकार अब जन आधार कार्ड में सभी सदस्यों की ईकेवाईसी इसलिए करवा रही है क्योंकि जन आधार कार्ड में पहले कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही बदलाव कर सकते थे लेकिन अब सभी डाटा को आधार बेस कर रही है,
सरकार द्वारा जन आधार के लिए सूचना
राजस्थान सरकार ने जन आधार कार्ड धारकों के लिए नई सूचना जारी की है यह सूचना आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है इस सूचना के माध्यम से राजस्थान सरकार का कहना है कि अब कोई भी व्यक्ति जन आधार कार्ड को चालू रखने के लिए एक केवाईसी करवाई और ईकेवाईसी में करने की स्थिति में जन आधार बंद हो जाएगा और जन आधार ई केवाईसी करने की मुख्य पहलू और सूचना इस तरह है 👇✅
- 5 वर्ष से छोटे सदस्यों का आधार एवं KYC अनिवार्य नहीं है।
- 2.5 वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जन आधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।
- आधार KYC के उपरांत जन आधार की व्यक्तिगत पहचान संख्या को KYC किये गए आधार के साथ हमेशा के लिए लिंक कर दिया जायेगा, जिसे भविष्य में बदला नहीं जा सकेगा। कृपया सदस्य के साथ सही आधार संख्या ही लिंक करें एवं KYC करने से पूर्व सारी सूचनाएं जांच लें।
- आधार KYC के उपरांत फोटो, नाम, लिंग एवं जन्म तिथि को आधार में उपलब्ध सूचनाओं से जन आधार में अपडेट कर दिया जायेगा जिसे पुनः जन आधार में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।
जन आधार ई केवाईसी का मुख्य उद्देश्य
राजस्थान सरकार जन आधार कार्ड एक केवाईसी कर रही है इसका मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड को जन आधार कार्ड से लिंक करना है और आधार कार्ड से डाटा मिलने के बाद जन आधार कार्ड में कोई भी बदलाव या अपडेट या चेंज नहीं कर पाएंगे, यानी अब जन आधार में कोई भी अपडेट या बदलाव नहीं होगा राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार यह सूचना पोर्टल पर अभी प्रकाशित है,
Jan Aadhaar Family Members Ekyc Process 👇✅
अगर आप जन आधार कार्ड धारक हैं तो सरकार के निर्देशानुसार अब सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करनी होगी ई केवाईसी के तरीके जानिए,
जन आधार फैमिली मेंबर ई केवाईसी खुद या ईमित्र से करने के ऑप्शन
- जन आधार फैमिली मेंबर केवाईसी में खुद या ईमित्र की सहायता ले सकते हैं,
- जन आधार की केवाईसी खुद घर बैठे और ईमित्र दोनों से करवा सकते हैं,
- अगर खुद ईकेवाईसी करना चाहते हैं तो एसएसओ आईडी (SSO ID) लॉगिन करें,
- अगर ईमित्र से करवानी है तो ईमित्र के सर्विस ऑप्शन से जन आधार सर्विस चुनें,
- खुद या ईमित्र का एक जैसे ही प्रक्रिया है,
- जन आधार सर्विस में ईकेवाईसी के लिए सरकार ने अलग से ऑप्शन जोड़ा है,
- फैमिली ई केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें,
- जन आधार नंबर डालकर सर्च करें,
- ई केवाईसी पुर्ण होने वाले और ई केवाईसी नहीं होने वाले और 5 वर्ष की कम उम्र वाले जितने भी सदस्य हैं सभी के नाम दिखेंगे,
- पेंडिंग ईकेवाईसी वाले सभी सदस्यों की एक केवाईसी करना अनिवार्य है,
- 5 वर्ष से कम उम्र के जन आधार सदस्य के लिए ईकेवाईसी जरूरी नहीं है,
फैमिली मेंबर ईकेवाईसी ओटीपी से
- खुद दिया ईमित्र से फैमिली मेंबर ई केवाईसी ऑप्शन पर आने के बाद अपने जन आधार नंबर डालें,
- और आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी बेस्ड ई केवाईसी या फिर ईमित्र से फिंगर बेस्ड ई केवाईसी करें,
- खुद घर बैठे ईकेवाईसी करते समय ओटीपी ऑप्शन चुनें,
- ईमित्र से ईकेवाईसी करते समय फिंगर ऑप्शन चुनें,
- ईकेवाईसी सबमिट करें,
- एक केवाईसी करने वाला मेंबर अब पेंडिंग ई केवाईसी ऑप्शन से पूर्ण एक केवाईसी ऑप्शन में चला गया है,
- इसी तरह ई केवाईसी करके पता लगा सकते हैं,✅
Jan Aadhaar eKYC ✅ Click Here