Jan Aadhaar Family Members Aadhar Ekyc New Update 2023 अब जन की सेवाएं बंद होने से बचाएं आधार ईकेवाईसी करवाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Jan Aadhar Family Ekyc

राजस्थान राज्य के सभी नागरिकों के लिए बहुत बड़ी अपडेट है अब राजस्थान राज्य के जन आधार कार्ड धारकों को आधार ईकेवाईसी करवानी होगी यह एक केवाईसी जन आधार कार्ड में जुड़े सभी मेंबरों यानी सदस्यों की होगी, अन्यथा सरकार द्वारा जन आधार कार्ड के द्वारा सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएगी, जन आधार ई केवाईसी करने का बहुत ही सरल तरीका है लाभार्थी खुद घर बैठे और ईमित्र के माध्यम से ईकेवाईसी करवा सकता है सभी सदस्यों की,

Without eKYC Jan Aadhar All Service Stop

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा चलाया गया जन आधार कार्ड अब बंद होने पर है अगर आप आधार ईकेवाईसी नहीं करवाते हैं तो इसमें सभी सुविधाएं बंद कर दी जाएगी, इसलिए इस कार्ड को एक्टिव रखने के लिए आधार ईकेवाईसी करवाएं, जन आधार के माध्यम से बहुत सी योजनाएं चल रही है अगर आप इन योजना का चालू रखना चाहते हैं और जन आधार का भविष्य में उपयोग करना चाहते हैं तो यह आधार ई केवाईसी बहुत महत्वपूर्ण है यह कैसे कर सकते हैं और क्यों जरूरी है इसका उद्देश्य क्या है पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं, 👇

जन आधार ई केवाईसी क्या है?

जन आधार कार्ड को अब आधार कार्ड से लिंक करना ही आधार ई केवाईसी है, जन आधार की डाटा को आधार कार्ड की डाटा से मिलाया जाएगा और जो डाटा आधार कार्ड में पाई जाती है वही आपकी जान आधार कार्ड में रहेगी और जन आधार में कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे, सरकार ने इसको लेकर ऑफिशियल सूचना जारी कर दी है, नाम पता एड्रेस फोटो सभी आधार कार्ड से मिलाई जाने पर लाभार्थी की सभी जानकारी आधार कार्ड वाली ही जन आधार कार्ड में रहेगी,

ईकेवाईसी का मुख्य उद्देश्य क्या है?

जन आधार कार्ड में अब आधार ईकेवाईसी इसलिए जरूरी है क्योंकि भारतीय नागरिकों का सबसे बड़ा आइडेंटी कार्ड आधार कार्ड है और राजस्थान में लोग जन आधार कार्ड में बार-बार अपने मनचाही तरह कैसे अपडेट कर रहे थे, इसी के चलते राजस्थान की सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है अब डाटा को आधार से मिलाया जाएगा इसमें कोई भी लाभार्थी बार-बार अपने मनचाही अपडेट ना कर सके, यह प्रक्रिया देश की सबसे बड़ी आइडेंटिटी आधार कार्ड से डाटा आधार सर्वर से ली जाएगी, और मिलन होने के बाद कोई भी लाभार्थी जन आधार कार्ड में मनचाही तरह से अपडेट नहीं कर पाएगा,

राजस्थान सरकार जन आधार कार्ड नई सूचना

राजस्थान सरकार ने आधार कार्ड को जन आधार से लिंक करने को लेकर जन आधार कार्ड के ऑफिशल पोर्टल पर एक नोटिस जारी किया है इस नोटिस में साफ-साफ बताया है कि अब 5 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति की केवाईसी जरूर करें, और जो 5 वर्ष से कम उम्र का है उसकी एक केवाईसी अभी जरूरी नहीं है, पोर्टल पर लिखी लाइनों को ध्यान से पढ़ें 👇✅

Important!

  1. 5 वर्ष से छोटे सदस्यों का आधार एवं KYC अनिवार्य नहीं है।
  2. 5 वर्ष से बड़े सभी सदस्यों की आधार KYC अनिवार्य है। इसके बिना आप जन आधार की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पायेंगे।
  1. आधार KYC के उपरांत जन आधार की व्यक्तिगत पहचान संख्या को KYC किये गए आधार के साथ हमेशा के लिए लिंक कर दिया जायेगा, जिसे भविष्य में बदला नहीं जा सकेगा। कृपया सदस्य के साथ सही आधार संख्या ही लिंक करें एवं KYC करने से पूर्व सारी सूचनाएं जांच लें।
  2. आधार KYC के उपरांत फोटो, नाम, लिंग एवं जन्म तिथि को आधार में उपलब्ध सूचनाओं से जन आधार में अपडेट कर दिया जायेगा जिसे पुनः जन आधार में अपडेट नहीं किया जा सकेगा।

कैसे करें आधार ईकेवाईसी

जन आधार कार्ड में आधार ईकेवाईसी करना बहुत ही सरल है दो तरह से एक केवाईसी कर सकते हैं या तो राजस्थान निवासी अपने नजदीकी ईमित्र से एक केवाईसी करवा सकता है या फिर खुद अपने मोबाइल लैपटॉप से घर बैठे ही आधार एक केवाईसी कर सकता है, पूरी प्रक्रिया विस्तार से जाने ंं,

घर बैठे जन आधार ईकेवाईसी प्रक्रिया

  • राजस्थान निवासी जन आधार ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में एसएसओ आईडी खोलें,
  • आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें,
  • जन आधार ऑप्शन खोलें,
  • सभी ऑप्शन खुलेंगे और नया ऑप्शन फैमिली ई केवाईसी देखेगा,
  • क्लिक करें सभी सदस्यों की जानकारी खुलेगी,
  • जन आधार नंबर डालकर चेक करें कि कितने सदस्य पेंडिंग है कितनों की ई केवाईसी हो चुकी है और कितने सदस्य 5 वर्ष की कम उम्र में है,
  • पेंडिंग ई केवाईसी को पूर्ण करना बहुत ही अनिवार्य है तभी सेवाएं शुरू रहेगी,
  • ई केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें और ओटीपी ऑप्शन के माध्यम से ईकेवाईसी करें,
  • फिंगर डिवाइस उपलब्ध होने पर फिंगर या ओटीपी मनचाही तरह से केवाईसी कर सकते हैं,
  • ओटीपी सबमिट करते ही केवाईसी हो जाएगी और भविष्य में जन आधार में कोई भी बदलाव नहीं होगा अब आधार वाली डाटा ही जन आधार में आ जाएगी,

ईमित्र से ई केवाईसी प्रोसेस

अगर खुद ई केवाईसी करने में असमर्थ है तो अपने नजदीकी ईमित्र पर जाएं हालांकि ईमित्र पर परिवार के जितने भी सदस्य जन आधार कार्ड में हैं उन सभी को जानना पड़ेगा, क्योंकि ईमित्र पर फिंगर प्रक्रिया किया जाता है, और परिवार के सभी जन आधार सदस्य को फिंगर लगवाना होगा, खुद की केवाईसी और ईमित्र की केवाईसी की प्रक्रिया एक जैसी ही है, सिर्फ खुद ही केवाईसी करते समय ओटीपी ऑप्शन चुने और ईमित्र पर ईकेवाईसी करते समय फिंगर प्रिंट ऑप्शन चुने,

Jan Aadhaar eKYC ✅ Click Here

Jan Aadhaar Family Members Aadhar Ekyc New Update 2023 अब जन की सेवाएं बंद होने से बचाएं आधार ईकेवाईसी करवाएं

Leave a comment