इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला फ्री मोबाइल राजस्थान की गहलोत सरकार अभी दे रही है और मोबाइल मिलने से पहले सरकार की तरफ से दो एसएमएस जारी किए जाते हैं दोनों एसएमएस मिलते ही लाभार्थी को फ्री मोबाइल नजदीकी कैंप में मिल जाता है इसका प्रक्रिया चलिए बताते हैं 👇✅
फ्री स्मार्टफोन दो चरणों में मिलेंगे
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान की गहलोत सरकार की सबसे ज्यादा प्रचलित योजनाओं में से एक है इसमें लाभार्थी महिलाएं और पढ़ने वाली छात्राएं हैं जिनको अभी फ्री मोबाइल मिल रहा है, यह योजना दो चरणों में चलाई जा रही है जो इस प्रकार है—
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में पहले शरण के परी मोबाइल 40 लाख लाभार्थी महिलाओं और छात्राओं को मिलेंगे और दूसरे चरण में गहलोत सरकार एक करोड़ महिलाओं और छात्राओं को फ्री मोबाइल देगी, हालांकि अभी सिर्फ पहले चरण के ही फ्री मोबाइल मिल रहे हैं दूसरे चरण में लाभार्थियों को फ्री मोबाइल मिलने से पहले गारंटी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,
फ्री स्मार्टफोन के लिए दो SMS ऐसे मिलते हैं
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को सरकार की तरफ से दो संदेश भेजें जाते हैं, पहले संदेश में लाभार्थी को सूचित किया जाता है कि आपको फ्री मोबाइल मिलेगा आप पहले यह निम्न दस्तावेज तैयार कर लें,
1st SMS Receive 📲
जैसा कि आप इस पहले संदेश का फोटो देख सकते हैं जिस भी लाभार्थी को यह एसएमएस मिलता है उसमें यह बताया जायेगा की दस्तावेज तैयार करें आपको फ्री मोबाइल मिलेगा आपका लिस्ट में नाम आया है और अगले एसएमएस का इंतजार करना होगा,
2nd SMS Receive 📲
पहले एसएमएस मिलने की कुछ ही दिन बाद आपको दूसरा एसएमएस मिलेगा जिसमें फ्री मोबाइल मिलने की सूचना आपको मिलेगी, जिसमें आपके नजदीकी कैंप और आपके दस्तावेज सहित जानकारी लिखी होगी, नजदीकी कैंप का एड्रेस दिया होगा जिसमें आपको फ्री मोबाइल मिलने वाला है और निश्चित तारीख बताई जाएगी इस दिन इतनी तारीख को इतनी बजे कैंप में जाकर फ्री मोबाइल प्राप्त करें 👇📲
SMS आने के बाद ही मोबाइल मिलेगा
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला फ्री मोबाइल सरकार जिन भी लाभार्थियों को दे रही है उनका अगर लिस्ट में नाम है तो पहले सरकार एसएमएस के माध्यम से सूचित करेगी और पात्रता स्टेटस में भी पत्रता दिखाएगी वही गांव की सूची में भी नाम होगा, और दोनों एसएमएस मिलते ही लाभार्थी सीधा अपने नजदीकी कैंप पर जो एसएमएस में बताया है उसे हिसाब से जाकर फ्री मोबाइल ले सकते हैं
SMS नहीं मिलने पर क्या करें?
अगर इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला है एसएमएस अभी तक नहीं मिला है तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं आप पहले चेक करें, 👇📲
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक ना होना,
- लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं होना,
- लिंक मोबाइल नंबर पर रिचार्ज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में,
- सरकार द्वारा भेजा गया एसएमएस बिना नेटवर्क के फेल हो जाना,
- अन्य मोबाइल से संबंधित बहुत से कारण हो सकते हैं जो मोबाइल पर एसएमएस नहीं मिल पाए….
फ्री स्मार्टफोन योजना का एसएमएस नहीं मिलने पर लाभार्थी अपनी पात्रता और गांव की सूची चेक करें इनका लिंक नीचे दिया है, और इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी फ्री मोबाइल स्थिति पूछे, ऑनलाइन की लिस्ट में नाम होने पर एसएमएस मिलेगा और लिस्ट में नाम नहीं होने पर एसएमएस नहीं मिलेगा इसलिए पहले लिस्ट चेक करें फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, 👇✅📲
Indira Gandhi Smartphone Yojana Portal | Click Here |
Status and List Check Process | Click Here |
Second List Guarantee Registration | Click Here |
Free Smartphone Yojana Helpline Number | Click Here |
Free Smartphone Yojana Status | Click Here |
👆📲 इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पोर्टल पर जाएं लिंक के नीचे दिया है और लिस्ट पात्रता चेक करें, वहीं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके योजना से संबंधित सारी जानकारी संदेश नहीं मिलने पर लें,
Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS Not Received : यह दो SMS आते ही फ्री मोबाइल मिलेगा देखिए