Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Website | IGSY Official Portal And Apply With SSO ID Process

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indira Gandhi Smartphone Yojana

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अब तक जिन लाभार्थियों को फ्री मोबाइल नहीं मिला है वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं आवेदन का प्रक्रिया और आवेदन के क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे और रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक भी देंगे,

Registration Process / Documents

राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा फ्री मोबाइल अगर अभी तक नहीं मिला है तो उसे लाभार्थी महिला या पढ़ने वाली छात्रा को आवेदन करना होगा आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है आवेदन के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे चलिए जानते हैं,

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में फ्री वाला मोबाइल प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन में ज्यादा जन आधार और लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें जन आधार की मुख्य महिला चिरंजीवी योजना में रजिस्टर अनिवार्य है तभी जाकर आवेदन पूर्ण होगा इसलिए चिरंजीवी कार्ड भी होना जरूरी है, आवेदन का स्टेटस और दूसरे लिस्ट में रजिस्ट्रेशन करके ले जाने,

2nd List Eligibility Status Check

अगर अभी तक फ्री मोबाइल नहीं मिला है तो आवेदन के लिए चिरंजीवी योजना में रजिस्टर होना अनिवार्य है और इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन की प्रक्रिया से पहले अपना रजिस्ट्रेशन के हेतु पात्रता स्टेटस देखे, 👇✅

  • लिंक पर क्लिक करके चिरंजीवी योजना के पोर्टल पर जाएं,
  • चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन स्टेटस ऑप्शन पर जाएं,
  • अपने जन आधार नंबर दर्ज करें,
  • सबमिट करें और स्टेटस खोलें,
  • परिवार का जन आधार कार्ड में चिरंजीवी योजना के साथ जुड़ा है या नहीं जुड़ा है स्टेटस खुलेगा 👇✅
  • स्टेटस में पात्रता सही Yes होनी चाहिए,

Status Yes👆 Showing Eligible For Free Smartphone Registration

Apply With SSO ID

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में लाभार्थी आवेदन के लिए अगर पात्र है तो ऐसी स्थिति में आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं, एसएसओ आईडी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पर विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें 👇✅

  • sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर खोलें और एसएसओ आईडी लॉगिन करें,
  • एसएसओ आईडी लाभार्थी की खुद की हो,
  • एसएसओ आईडी रजिस्टर होना अनिवार्य है,
  • एसएसओ आईडी की सर्विस ऑप्शन में महंगाई राहत कैंप ऑप्शन खोलें,
  • महंगाई राहत ऑप्शन में सभी योजनाओं की जानकारी खुलेगी,
  • महंगाई राहत ऑप्शन में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन खोलें,
  • सत्यापित करें ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • परिवार का जन आधार नंबर दर्ज करके सबमिट करें,
  • चिरंजीवी योजना में अगर पात्र हैं तो रजिस्ट्रेशन सबमिट हो जाएगा अन्यथा सबमिट नहीं होगा,
  • जन आधार में महिला मुख्या से आवेदन करें,
  • आवेदन सबमिट करते ही रसीद निकलेगी,
  • इस रसीद को ही सरकार गारंटी कार्ड कहती है,
  • गहलोत सरकारी से रसीद यानी गारंटी कार्ड से ही आगे फ्री मोबाइल लाभार्थियों को देगी,
  • गारंटी कार्ड स्लिप ऐसी है👇✅👍

Register SSO ID Or Official Website

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पर्सनल एसएसओ आईडी का उपयोग नहीं कर सकते, इसके लिए महंगाई राहत पोर्टल के ऑपरेटर द्वारा रजिस्टर एसएसओ आईडी होनी चाहिए, यानी राजस्थान की महंगाई राहत योजना में रजिस्ट्रेशन करने वाले ऑपरेटर ही इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में आवेदन कर सकेंगे,

यह ऑपरेटर अभी आपको अपनी तहसील स्तर पर किसी ईमित्र या किसी दुकान पर रजिस्टर एसएसओ आईडी से फ्री मोबाइल का रजिस्ट्रेशन करते मिलेंगे, इसलिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो तहसील स्तर पर महंगाई राहत कैंप में जाए, नजदीकी कैंप देखने के लिए ऑफिशल पोर्टल का लिंक नीचे दिया है अपने नजदीकी कैंप को खोजें और रजिस्ट्रेशन करवाएं, वहीं चिरंजीवी योजना की ऑफिशल पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है सभी जानकारी पोर्टल से ले सकते हैं और लिस्ट देख सकते हैं, 👇

Guarantee Card Free Smartphone

रजिस्ट्रेशन होने के बाद गारंटी कार्ड लाभार्थी महिला को मिलेगा फ्री मोबाइल के लिए, और इस फ्री मोबाइल से ही सरकार एक करोड़ लाभार्थियों को फ्री मोबाइल देने का लक्ष्य है, राजस्थान की गहलोत सरकार इसकी घोषणा कर चुकी है तो अभी जिनको पहली लिस्ट में फ्री मोबाइल नहीं मिला है वह इस प्रक्रिया से आवेदन करें और फ्री मोबाइल जल्द से जल्द लेने के लिए गारंटी कार्ड बनवाएं, हालांकि एक बार पहली लिस्ट में अपना स्टेटस और गांव की लिस्ट में नाम जरूर देखें अगर पहले लिस्ट में नाम नहीं है तो दूसरी लिस्ट के लिए इस तरह से आवेदन करें,

पहली लिस्ट में नाम देखने हेतु और अपने पात्रता चेक करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है 👇✅

Official WebsiteClick Here
List And Status CheckClick Here
Near Camp CheckClick Here
Registration ✅👉Click Here

Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Website | IGSY Official Portal And Apply With SSO ID Process

Leave a comment