Indira Gandhi Free Smartphone
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का आवेदन शुरू हो चुका है अब एक करोड़ महिलाओं और छात्राओं को फ्री फोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा जल्द से जल्द, पर आवेदन करने के बाद एक रसीद मिलेगी यानी उह रसीद को गारंटी कार्ड कहा जाएगा मुख्यमंत्री जी अशोक जी गहलोत के अनुसार,
Guarantee Card Apply Process
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को और छात्राओं को फ्री मोबाइल वितरित होगा लेकिन पहले चरण में 40 लाख को बिना आवेदन मोबाइल दिया जा रहा है और दूसरे चरण में एक करोड़ को आवेदन के बाद मोबाइल मिलेगा, आवेदन करने के बाद मिलने वाली रसीद यानी गारंटी कार्ड से आगे भविष्य में फ्री मोबाइल मिलेगा,
आवेदन की प्रक्रिया में क्या तरीका किया गया है चलिए विस्तार से हम आपको बताते हैं किस तरह से आवेदन किया जा सकता है जानिए 👇✅
Second List Registration Documents
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के दूसरे चरण में आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं जो हर एक महिला या छात्र लाभार्थी के पास होना अनिवार्य है, 👇✅
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- sso 🆔
- Link Mobile Number
- Pen Card
SSO ID से आवेदन करें
एसएसओ आईडी लोगिन करने के बाद सर्विस ऑप्शन में महंगाई राहत कैंप ऑप्शन खोलें, अब यह ऑप्शन सिर्फ एसएसओ आईडी पर मिलेगा, इस ऑप्शन को अभी महंगा ही रहता पोर्टल पर जोड़ा गया है पहले यह दूसरी लिस्ट रजिस्ट्रेशन का आप्शन उपलब्ध नहीं था,
2nd List Free Phone Registration
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से एसएसओ आईडी गूगल में खोजें,
- अपने एसएसओ आईडी पासवर्ड दर्ज करें,
- SSO ID में महंगाई राहत कैंप सर्च करें,
- ऑप्शन कुछ इस तरह से दिखेगा👇✅
- महंगाई राहत कैंप ऑफ संपर्क क्लिक करते ही सर्विस ऑप्शन खुलेगा,
- यहां राज्य सरकार की जितनी भी राहत महंगाई से राहत देने वाली योजनाएं हैं वह दिखेगी,
- अभी यहां इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना ऑप्शन पर जाएं,
- महंगाई राहत ऑप्शन पर सत्यापित ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अभी यहां परिवार के जन आधार नंबर डालें,
- परिवार के मुख्य महिला या छात्रा का चुनाव करें,
- वेरिफिकेशन सबमिट करें,
- मोबाइल नंबर की आवश्यकता होने पर डालें,
- अगर पहले से लिंक है तो सबमिट करें,
- सबमिट करते ही रसीद मिलेगी👇✅
यही इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की गारंटी रजिस्ट्रेशन रसीद है, और मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के अनुसार दूसरी लिस्ट में एक करोड़ महिलाओं का इसी प्रकार गारंटी रजिस्ट्रेशन होने के बाद अगले समय भविष्य में फ्री मोबाइल गारंटी स्लिप के आधार पर दिया जाएगा,
गारंटी कार्ड से फ्री मोबाइल कब मिलेगा?
गारंटी कार्ड बनाने के बाद यानी सेकंड लिस्ट में आवेदन करने के बाद महिलाओं और छात्राओं को फ्री मोबाइल मिलने का इंतजार करना होगा, मुख्यमंत्री जी के अनुसार पहली लिस्ट की पूर्ण मोबाइल मिलने के बाद ही सेकंड लिस्ट मैं फ्री मोबाइल मिलेगा, हो सकता है मुख्यमंत्री जी चुनाव जीतने के बाद फ्री मोबाइल दें, इसकी जानकारी जल्द मिलेगी,
Registration कहां से होगा ?
एसएसओ आईडी से रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन सी जगह जाना होगा?, यह सवाल भी रहेगा तो हम आपको बता दें एसएसओ आईडी से फ्री मोबाइल हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले ग्राम स्तर पर लग रहे थे लेकिन अब यह कैंप है तहसील स्तर पर लग रहे हैं जिनका जानकारी आप खुद तहसील में जाकर ले सकते हैं, यह रजिस्ट्रेशन सभी एसएसओ आईडी में नहीं मिलेगा इसलिए पर्सनल एसएसओ आईडी का उपयोग न करें सिर्फ रजिस्टर एसएसओ आईडी पर ही है ऑप्शन मिलेगा जो तहसील स्तर पर आपको कैंप में मिलेगा,
Free Smartphone Status | Click Here |
Indira Gandhi Smartphone List | Click Here |
1st And 2nd List Check | Click Here |
E-wallet kyc Free Smartphone | Click Here |
Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration Website:- अब दूसरे चरण में SSO 🆔 से फ्री मोबाइल के लिए आवेदन ऐसे करें