फ्री मोबाइल योजना
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की सरकार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा की गई है अब इस योजना में फ्री मोबाइल राज्य की महिलाओं और छात्राओं को दिया जा रहा है, अब यह फ्री मोबाइल कौन सा मिल रहा है? और कौन सी सिम मिल रही है? और फ्री मोबाइल के साथ-साथ क्या दिया जा रहा है? महिलाओं और छात्राओं को चलिए हम आपको बताते हैं, 👇✅
फ्री मोबाइल वितरण 10 अगस्त 2023 से शुरू हुआ था और अभी लगातार फ्री मोबाइल मिल रहे हैं, तहसील स्तर पर कैंपों के माध्यम से यह मोबाइल वितरित किए जा रहे हैं,
कौन सा फ्री मोबाइल मिलेगा योजना में
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला फ्री मोबाइल तीन प्रकार का है, और तीनों मोबाइल लगभग एक ही प्राइस के हैं लाभार्थी महिला या छात्रा अपनी मनपसंद तीन मोबाइल में से एक ले सकती है, जिसमें रेडमी, नोकिया और रियलमी ( Redmi A2, Nokia c12, Realme c30) जैसे ब्रांड उपलब्ध हैं, यह लगभग सभी कम्पौ में उपलब्ध होते हैं हालांकि कुछ स्थिति में मोबाइल स्टॉक खत्म होने की वजह से कभी कभार कैंप में तीन में से दो या एक कंपनी का ही मोबाइल उपलब्ध रहता है,
कितना रिचार्ज मिलेगा फ्री मोबाइल में?
राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाले फ्री मोबाइल में कितना रिचार्ज मिलेगा यह हर कोई जानना चाहता है हालांकि राजस्थान सरकार की घोषणा की अनुसार मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि 3 साल तक हम फ्री इंटरनेट देंगे लेकिन पहले सिम लेने पर सिर्फ 3 महीने का इंटरनेट ही दिया जा रहा है, बाकी अगले रिचार्ज के लिए सरकार अलग से वॉलेट में पैसे भेजेगी,
यानी सरकार ई वॉलेट एप्लीकेशन के माध्यम से बाद में रिचार्ज के पैसे 3 साल तक देगी, हालांकि अभी फ्री मोबाइल में सिर्फ 3 महीने का फ्री रिचार्ज दिया जा रहा है,
कौन सी कंपनी का सिम मिलेगी?
राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री जी अशोक जी गहलोत की इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की फ्री मोबाइल में सिम भी फ्री मिल रही है, और यह सिम लगभग कैंपों में दो कंपनियों की उपलब्ध है, ज्यादातर सिम VI यानी वोडाफोन आइडिया उपलब्ध है, बीएसएनएल और जिओ भी उपलब्ध हैं,
मोबाइल के साथ क्या मिलेगा?
फ्री मोबाइल किट में महिलाओं और छात्राओं को मोबाइल के साथ-साथ राजस्थान सरकार की योजनाओं के संबंध फ्री कट दी जा रही है, इसमें अलग-अलग तरह के सामान उपलब्ध रहते हैं, जैसा कि आप इन महिलाओं को देख सकते हैं नीचे देगी तस्वीर में 👇✅
फ्री मोबाइल किट में क्या मिलेगा?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में मोबाइल प्राप्त करने पर राजस्थान सरकार की योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के वर्ल्ड यानी प्रचार हेतु गहलोत सरकार सभी योजनाओं की प्रपत्र दे रही है, इसमें कैंप वॉइस सामान उपलब्ध होने पर दिया जा रहा है, ज्यादातर फ्री मोबाइल पर गहलोत सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी लिखी हो वही दी जाएगी,
फ्री मोबाइल बॉक्स में मोबाइल का कवर और चार्जर हेतु चार्जर एक यूएसबी टाइप पीन(Ceble) दी जाएगी,
फ्री स्मार्टफोन योजना स्टेटस चेक | Click Here |
फ्री स्मार्टफोन योजना दूसरी लिस्ट | Click Here |
गारंटी कार्ड रजिस्ट्रेशन दूसरी लिस्ट | Click Here |
फ्री स्मार्टफोन रजिस्ट्रेशन | Click Here |
फ्री स्मार्टफोन योजना में कौन सा मोबाइल मिलेगा? साथ में क्या मिलेगा? कौनसी सिम मिलेगी जानिए