Jan Aadhar e-wallet KYC
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाले फ्री मोबाइल के पैसे राजस्थान सरकार द्वारा ई वॉलेट एप्लीकेशन में डाले जाते हैं इस एप्लीकेशन को किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं? और केवाईसी प्रोसेस क्या है? और फ्री मोबाइल के पैसे कब आएंगे? यह जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे, 👇📲✅
फ्री मोबाइल हेतु यह अप्लिकेशन ज़रुरी
राजस्थान राज्य में चल रही इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाले फ्री मोबाइल के पैसे ई वॉलेट एप्लीकेशन में सरकार डालती है और ई वॉलेट एप्लीकेशन में डाले हुए पैसे से फ्री मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर देते हैं, इसलिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में फ्री मोबाइल प्राप्त करने वाले लाभार्थी के मोबाइल में पहले से यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया जाएगा,
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में फ्री मोबाइल के राज्य सरकार यानी गहलोत सरकार 6800 डाल रही है इन पैसों के माध्यम से फ्री मोबाइल के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी और फ्री सिम भी मिलती है, और यह प्रक्रिया लाभार्थी को फ्री मोबाइल देने से पहले साथ-साथ करवाई जाती है,
Jan Aadhar E-wallet App download
इसमें महिला लाभार्थी जो फ्री मोबाइल प्राप्त कर रही है वह सबसे पहले इस एप्लीकेशन के माध्यम से जन आधार केवाईसी करके फ्री मोबाइल हेतु सरकार द्वारा 6800 का फंड इस एप्लीकेशन में प्राप्त करेगी और उसके बाद फ्री मोबाइल और फ्री सिम प्राप्त करने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी भी प्राप्त करेगी,
प्ले स्टोर में जाकर जन आधार ई वॉलेट एप्लीकेशन सर्च करें और डाउनलोड करें, यह एप्लीकेशन सरकार का ऑफिशल एप्लीकेशन है जिसमें लाभार्थी बहुत से कम ऑनलाइन कर सकता है और इसमें इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का फंड ट्रांसफर किया जाएगा, और इसी से फ्री मोबाइल हेतु कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर और सिम डिस्ट्रीब्यूटर को पैसा मिल पाएगा फ्री मोबाइल के, और लाभार्थी के इस एप्लीकेशन में 6800 सरकार डालेगी,
जन आधार ई वॉलेट केवाईसी
नीचे बताएं की स्टेप से जन आधार ही वह लेट ऐप डाउनलोड करें और उसमें केवाईसी प्रोसेस करें, 👇
- सबसे पहले प्लैस्टोर से जन आधार ई वॉलेट एप्लीकेशन डाउनलोड करें,
- अपने मोबाइल में से ओपन करें,
- जन आधार नंबर दर्ज करके सबमिट करें,
- ओटीपी ऑथेंटिकेशन करें,
- एमपीन सेट करें, डिटेल डालें,
- जन आधार डिटेल डालने के बाद डिटेल चेक करके सबमिट करें,
- वॉलेट केवाईसी होने पर फिर से ऑटीपी ऑथेंटिकेशन करें,
- फ्री मोबाइल वितरण कैंप में जाकर अधिकारी इसमें 6800 डालेंगे,
- फिर मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर जिसमें आप फ्री मोबाइल लेंगे और सिम डिस्ट्रीब्यूटर जिससे आप फ्री मोबाइल की सिम लेंगे उसमें यह पैसा दिया जाएगा,
- यह प्रक्रिया कैंप में बैठे अधिकारी भी पूर्ण करवाते हैं,
- हालांकि ई वॉलेट केवाईसी पहले घर बैठे ही कर सकते हैं,
इस तरह से कोई भी महिला लाभार्थी जिसको फ्री मोबाइल मिलना है वह ई वॉलेट एप्लीकेशन केवाईसी पहले ही पूर्ण कर लें ताकि लास्ट समय कैंप में भीड़ भाड़ के समय केवाईसी नहीं करनी पड़े, अन्यथा कैंप में फ्री मोबाइल मिलते समय यह वॉलेट एप्लीकेशन केवाईसी करवाई जाएगी अधिकारी द्वारा,
Jan Aadhar e-wallet | Click Here |
Free Smartphone Status | Click Here |
Free Smartphone List Check | Click Here |
2nd List Registration | Click Here |
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana e-wallet App Download : फ्री मोबाइल के पैसे इस अप्लिकेशन से मिलेंगे देखिए