इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक / Indian Post Payment Bank ( IPPB Bank )
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक Indian Post Payment Bank – भारतीय डाक भुगतान बैंक, इस बैंक का नाम आपने जरूर सुना होगा, या फिर आपका इसमें अकाउंट होगा, यह बैंक सरकार की सरकारी योजनाओं का फायदा लाभार्थियों तक बहुत आसानी से पहुंचाता है और बहुत सी योजनाएं जैसे पीएम किसान योजना जिसमें किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान की मदद भी करता है और आधार के माध्यम से मिलने वाला पैसा इस बैंक के माध्यम से आसानी से बिना किसी समस्या के मिल जाता है,
इसलिए इस बैंक में आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक करें और सरकारी योजनाओं का फायदा लें, देश में चल रही बहुत सी योजनाएं हैं, किसी भी योजना का फायदा प्राप्त करने हेतु इस बैंक में आधार एनपीसीआई से लिंक करें सरकार और कृषि विभाग की इस बैंक का सुझाव लाभार्थी को आधार एनपीएस से लिंक करने के लिए दे रही है,
IPPB Bank Scheme Benefit Receive
देश में चल रही बहुत सी सरकारी योजनाएं जिनका पैसा लाभार्थियों तक आधार के माध्यम से सरकार भेजती है और यह पैसा लाभार्थी बैंक खाते में आधार लिंक होने पर ही मिल पाता है इसलिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक करें बैंक खाते में सबसे पहले पैसे आएंगे,
पोस्ट मेन से सरकारी लाभ का पैसा लें
किसी भी सरकारी योजना का फायदा सरकार के द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने के बाद लाभार्थी बैंक के चक्कर लगाते हैं या फिर एटीएम के चक्कर लगाते हैं तभी जाकर पैसे मिल पाते हैं लेकिन इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक पोस्टमैन यानी डाकिये के माध्यम से घर तक पैसे पहुंचने में मदद करता है, किसी भी योजना का लाभार्थी अगर बैंक नहीं जा सकता या एटीएम नहीं जा सकता ऐसे लाभार्थियों को पोस्टमैन यानी डाकिया घर जाकर पैसा विड्रोल ( withdrawal ) निकाल करके देगा,
Online Aadhaar NPCI Link
बैंक खाते में आधार एनपीसीआई ऑनलाइन लिंक करना बहुत ही आसान है इसका प्रोसेस नीचे जानें 👇✅📲
- जिनका पहले से अकाउंट है वह भी आधार एनपीसीआई ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं,
- जो नया अकाउंट खोल रहे हैं वह भी इस प्रक्रिया से आधार एनपीसीआई ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं दोनों का एक ही प्रक्रिया है,👇👇✔️🆗👍
- IPPB ( Indian Post Payment Bank) official मोबाइल एप डाउनलोड करें,
- जिनका पहले से अकाउंट है वह अकाउंट नंबर से लॉगिन करें,
- इस बैंक मैं नया अकाउंट खोलने के लिए सेविंग अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करके अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया शुरू करें,
- आधार नंबर के माध्यम से ऑथेंटिकेट करते हुए नया अकाउंट ओपन करें,
- जिनका पहले से अकाउंट है वह लाभार्थी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर से लॉगिन करने के बाद डीबीटी ऑप्शन पर जाएं,
- अगर पहले से किसी अकाउंट में डीबीटी लिंक है तो उसे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में बदलें,
- सरकारी योजनाओं का पैसा प्राप्त करने हेतु डीबीटी लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें,
- ओटीपी वेरीफिकेशन से सबमिट करें,
- नए और पुराने बैंक के कस्टमर इसी तरह से आधार एनपीसीआई लिंक कर सकते हैं,
- 24 से 48 घंटे में आधार एनपीसीआई लिंक होने का एसएमएस मिलेगा,
NPCI Link SMS Receive Under 24 Hours
ऑनलाइन आधिकारिक मोबाइल ऐप से आधार एमपी से लिंक करने की खुशी घंटे बाद यानी लगभग 24 घंटे के अंदर या 48 घंटे के अंदर एक एसएमएस आधार लिंक का इस तरह से मिलेगा जैसा कि आप इस नीचे एसएमएस में देख सकते हैं, 👇
Aadhar Npci Link Status Check ✅
आधार एनपीसीआई के माध्यम से ऑनलाइन बैंक खाते में लिंक करने के बाद स्टेटस चेक करें, यह स्टेटस लगभग लिंक करने पर मोबाइल पर एसएमएस मिलने के बाद ही चेक करें, स्टेटस चेक करने का प्रोसेस देखें, 👇
- Aadhar Card की पोर्टल पर जाएं,
- आधार नंबर से पोर्टल पर लॉगिन करे ,
- आधार सेडिंग स्टेटस ऑप्शन पर जाएं,
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही आधार बैंक खाते में लिंक है या नहीं पता चलेगा,
- स्टेटस में लिंक डेट और बैक का नाम दिखाई देगा, 👇
- स्टेटस में आधार सेटिंग एक्टिव होना जरूरी है अगर इन एक्टिव होता है तो फायदा किसी भी योजना का बैंक खाता तक नहीं पहुंचेगा,
- स्टेटस फोटो कुछ इस तरह से हैं,
Offline Aadhar Npci Link Process
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन प्रक्रिया हमने आपको बता दी है अगर यह प्रक्रिया आपके लिए सही नहीं है या फिर आप इसे आधार लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आप अपने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं और नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करें और फॉर्म में अपने आधार संबंधित और अकाउंट नंबर संबंधित जानकारी भरें और बैंक कर्मचारियों को दें, लगभग 24 घंटे में आधार लिंक ऑफलाइन माध्यम से बैंक ब्रांच जाकर करवा सकते हैं, नीचे दी गई लिंक से फॉर्म जरूर डाउनलोड करें साथ में आधार कार्ड की कॉपी जोड़ें,
IPPB Mobile App Link | Click Here |
IPPB Aadhar Npci Form | Click Here |
Account Open IPPB Bank | Click Here |
Scheme Benefit Receive IPPB | Click Here |
Indian Post Payment Bank Aadhar NPCI Link Online :- सरकारी योजनाओं का फायदा सबसे पहले प्राप्त करने हेतु लिंक करें