LPG Ges Cylinder
जैसा कि हम सब जानते हैं हर घर में गैस सिलेंडर पाया जाता है चाहे वह किसी भी कंपनी का हो अब भारत सरकार द्वारा गैस सिलेंडर रखने वाले सभी ग्राहकों को सूचना यानी आदेश जारी हुआ है अब सभी लोगों को ई केवाईसी करवाने पर ही गैस सिलेंडर में सब्सिडी दी जाएगी,
गैस सिलेंडर भरवाने पर राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा कुछ पैसे सब्सिडी के तौर पर बैंक खाते में दिए जाते हैं लेकिन यह पैसे अब e केवाईसी करवाने के बाद ही दिए जाएंगे अन्यथा गैस सिलेंडर भरवाने पर कोई भी पैसा वापस नहीं मिलेगा अगर आप गैस सिलेंडर e केवाईसी करवा लेते हैं तो आपका रुका हुआ सब्सिडी का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा यह भारत सरकार का नया और गैस सिलेंडर रखने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ा अपडेट है,
केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार अब किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन क्यों ना हो, गैस कनेक्शन ईकेवाईसी जरूरी है ई केवाईसी करने के बाद गैस कनेक्शन के साथ आधार लिंक हो जाएगा और सरकार द्वारा बंद हुई सब्सिडी का प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा या फिर सब्सिडी का पैसा मिल रहा है तो रेगुलर मिलता रहेगा, अब गैस सिलेंडर केवाईसी घर बैठे खुद कैसे कर सकते हैं और इसका क्या फायदा है क्या उद्देश्य है पूरी जानकारी नीचे पढ़ें 👇
Ges Connection Ekyc का उद्देश्य क्या है?
गैस सिलेंडर कनेक्शन मैं ई केवाईसी का मुख्य उद्देश्य से कनेक्शन को आधार के साथ लिंक करना है यानी ईकेवाईसी प्रक्रिया करते ही गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा और सरकार द्वारा डाली जा रही गैस सब्सिडी का पैसा आधार लिंक बैंक खाते में जाना शुरू हो जाएगा यानि पहले सब्सिडी का पैसा फॉर्म में दिए गए अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड में डाले जाते थे सरकार के द्वारा,
लेकिन अब आधार लिंक करने के बाद आधार में पैसे डाले जाएंगे और लाभार्थी के आधार लिंक अकाउंट में पैसे प्राप्त हो जाएंगे यानी जिसमें पहले पैसे प्राप्त होते थे उसे अकाउंट में पैसे अब प्राप्त नहीं होगी अब सिर्फ जी बैंक में आधार लिंक है उसी में सब्सिडी का पैसा प्राप्त होगा,
Ges Ekyc Benefits
- गैस कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा,
- बंद गैस सब्सिडी शुरू हो जाएगी,
- यह सब्सिडी का पैसा आधार लिंक बैंक खाते में प्राप्त होने लगेगा,
- गैस कनेक्शन में लाभार्थी की जानकारी में पाई कमी आधार से लिंक होते ही ऑटोमेटिक सही हो जाएगी,
- गैस कनेक्शन में लाभार्थी की जानकारी आधार से अपडेट हो जाएगी व सब्सिडी मिलने लगेगी,
Ges Connection Ekyc Required Documents
- गैस कनेक्शन डायरी एंड गैस कनेक्शन नंबर,
- गैस कनेक्शन में लिंक मोबाइल नंबर,
- आधार नंबर,
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव होना जरूरी है,
- ओटीपी हेतु मोबाइल फोन,
इन सभी दस्तावेजों के बेस पर तुरंत घर बैठे ईकेवाईसी कर सकते हैं बिना गैस एजेंसी जाएं गैस कनेक्शन ई केवाईसी की प्रक्रिया विस्तार से नीचे पढ़ें और तुरंत आ केवाईसी करें ऑफिशल पोर्टल का लिंक नीचे दिया है, 👇
Ges Connection Ekyc Kaise Kare
- mylpg.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- आधिकारिक पोर्टल पर तीन कंपनियों की गैस टंकी दिखाई देगी,
- क्रम : एचपी और इंडियन और भारत गैस जैसी तीनों गैस कंपनियों की टंकी होम पेज पर उपलब्ध है,
- जिस कंपनी में ग्राहक का गैस कनेक्शन है इस टंकी पर क्लिक करें,
- गैस कनेक्शन कंपनी का पेज ओपन होगा,
- मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से,
- लोगिन करने के बाद गैस कनेक्शन से संबंधित सभी सर्विस खुल जाएगी यहां पहले की सब्सिडी या अन्य कार्य कर सकते हैं लेकिन नया एक केवाईसी ऑप्शन दिखेगा उसी पर क्लिक करें,
- ई केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करके अगर पहले से ईकेवाईसी पूर्ण है तो ऑलरेडी डन दिखाएगा,
- अगर पहले से ईकेवाईसी पूर्ण नहीं है तो आधार नंबर दर्ज करके ईकेवाईसी प्रक्रिया ओटीपी से पूर्ण करें,
- इस प्रकार बिना गैस एजेंसी जाए घर बैठे ईकेवाईसी मात्र 2 मिनट में कर सकते हैं,
गैस सिलेंडर का ऑफिशल पोर्टल का लिंक नीचे दिया है इस लिंक पर क्लिक करके ईकेवाईसी प्रोसेस को पूरा करें और सब्सिडी प्राप्त करें धन्यवाद
Ges Cylinder Portal | Click Here |
Ges Cylinder Ekyc | Click Here |
Ges Connection Ekyc Kaise Kare 2024: गैस सिलेंडर ईकेवाईसी जरूरी अन्यथा सब्सिडी नहीं मिलेगी