PM Kisan New Payment Status Problem
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बेनेफिशरी स्टेटस में अब यह दो बड़ी नई समस्याएं आ चुकी है,
इन समस्याओं में किसानों को पैसा कब तक मिलता है और इनका मतलब क्या है और इनका सुधार क्या है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं,
Pm kisan FTO Pending Reason
आप सभी किसान भाई जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को मोदी सरकार सालाना ₹6000 दे रही है, यह पैसा किसान को तीन किस्तों में मिलता है और हर किस्त के बीच में 4 महीने का अंतर होता है,
यह पैसा किसान को मिलता है तो स्टेटस में दिखाया जाता है, लेकिन अब किसानों को पैसा मिलने में समस्या आ रही है, इसमें किसान को क्या काम करना होगा किस तरह से पैसा मिलेगा चलीए जानते हैं,
FTO Will be Generated
अगर किसी किसान के स्टेटस में एक्टिव पेंडिंग रीजन के आगे इस तरह से लिखा आ रहा है इसका मतलब है किसान का पीएम किसान योजना का पैसा मिलने में अभी कुछ समय है, वॉइस अपडेट के माध्यम से किसान को सूचित किया जा रहा है कि सिर्फ किसान को इंतजार करना होगा और जल्दी पैसा मिलने वाला है
FTO Acknowlgement Is Pending
इस स्थिति में किसान के स्टेटस में अगर दिखा रहा है तो इसका मतलब है पीएम किसान योजना का पैसा किसान का लंबित है, और कुछ समय बाद यह ऑटोमेटेकली किसान के बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे लेकिन पहले किसान के फॉर्म की जांच से हो रही है इसलिए यह लंबित दिखा रहा है, और इसी वजह किसान के स्टेटस में इस तरह से अपडेट दिखा कर सूचित किया जाता है,
Problem Solution
अगर किसान के बेनेफिशरी स्टेटस में इन दोनों अपडेट में से कोई भी अपडेट दिखा रहा है या फिर दोनों अपडेट दिखाए जा रहे हैं तो इस स्थिति में किसान को कोई भी काम नहीं करना होगा, इस समस्या में किसान को कुछ समय बाद अपने आप ही पैसा मिल जाएगा, यानी किसान के फॉर्म को सरकार द्वारा सही दिए जाने के बाद पैसे मिलने में कुछ समय लग रहा है और उस स्थिति में यह अपडेट दिखाकर किसान को बताया जाता है, इसलिए किसान सिर्फ इंतजार करें और पीएम किसान योजना का पैसा बिना कोई समस्या इस स्थिति में मिल जाएगा,
pm kisan yojana beneficiary status new update 2023 || pm kisan fto pending reason