FTO Processed-No Problem
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे बड़ी और सबसे सफल योजना है इस योजना में किसानों को साल में ₹6000 की राशि मोदी सरकार दे रही है लेकिन अभी इस योजना में बहुत बड़ी समस्या किसानों को आ रही है,
इस समस्या के चलते लाभार्थी किसानों को ₹2000 वाले किस समय पर नहीं मिल रही है,
क्योंकि अब किसानों के स्टेटस में फंड आर्डर ऑप्शन( FTO Processed-No) आ चुका है और यह अगर सही नहीं है तो इसका मतलब है कि किसान को पैसा नहीं मिलेगा और यह सही किस तरह से कर सकते हैं या फिर यह गलत क्यों दिखाता है इसके लिए चलिए पूरा प्रोसेस जानते हैं,
FTO Full Form | Fund Tranfer Order |
Fto का मतलब | सरकार से ₹2000 की किस्त जारी करने की अनुमति मिलना, |
Fto कब Status में दिखाई देगा | किस्त मिलने से कुछ ही दिन पहले सरकार जारी करती है, |
Payment Status | Blank-Waiting-Rft – Payment Processed |
Next 14th Installment Date | Click Here |
FTO Processed-No / Yes Kya Hai?
Fund Transfer Order यानी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ₹2000 वाले के सरकार की तरफ से जारी होने से पहले यह सरकार का आर्डर होता है जिसे किसान के स्टेटस में दर्शाया जाता है, इससे लाभार्थी किसान को पता चल जाता है कि हमारी अभी ₹2000 आने वाले हैं या फिर नहीं, जब तक सरकार की तरफ से यह किस्त का आर्डर नहीं मिलता तब तक किस्त जारी नहीं की जाती,
FTO Processed-No To Yes Kaise Kare
अर्जुन किसानों के स्टेटस में अभी तक यह फंड आर्डर नहीं दिखा रहा है, वह कुछ यह महत्वपूर्ण काम करके फंड आर्डर को सही कर सकते हैं, क्योंकि यह आर्डर सरकार की तरफ से सब कुछ डाटा सही होने के बाद ही जारी किया जाता है,
FTO Processed-Yes करना है तो यह स्टेप फॉलो करें, 👇
- सबसे पहले लाभार्थी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक पोर्टल पर अपना एक केवाईसी स्टेटस चेक करें,
- Click Here ✅ क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करें,
- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही इस तरह से दिखेगा 👇
- Ekyc Already Done 👍
- फिर किसान को अपना बैंक खाते के अंदर आधार Npci लिंक है या नहीं यह चेक करना होगा,
- Click Here क्लिक करके आधार कार्ड के पोर्टल में जाए,
- अपना आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड डालें,
- लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें,
- Aadhar Bank Mapping Done लिखा आ रहा है तो आपका पहले से आधार लिंक है बैंक खाते में,
- लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें,
- PM Kisan Bank Status चेक करें क्या आपका पीएम किसान योजना में बैंक मान्य हो रहा है या नहीं, अगर बैंक मान्य नहीं है तो आपको फंड आर्डर नहीं मिलेगा,
- Click Here क्लिक करके अपना बैंक स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें,
- बैंक स्टेटस का एक्सेप्ट होना अनिवार्य है अन्यथा सरकार की तरफ से FTO Processed-No ही रहेगा,
- PM Kisan Yojana Land Seeding इस समस्या के चलते भी किसानों को फंड आर्डर नहीं मिलता यानी किस्त नहीं मिलती,
- या फिर बहुत से किसान पीएम किसान योजना में पहले फायदा प्राप्त कर रहे थे वह या तो जमीन का लेनदेन यानी खरीदना बेचना कर देते हैं इस वजह से पैसा नहीं मिलता,
- जमीन की जुड़ी सभी समस्याओं को सुधारने के लिए अपने लेखपाल के पास संपर्क करें,
अपात्र किसान को FTO Processed-No रहेगा
इनके अलावा भी बहुत से किसान अपात्र होने से पीएम किसान का फंड आर्डर प्राप्त नहीं कर पाएंगे जैसे अगर किसी किसान के पास अब जमीन उपलब्ध नहीं है या फिर इनकम टैक्स पर करता है या फिर पीएम किसान योजना के लिए गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता है तो वैसे किसान को सरकार की तरफ से फंड आर्डर नहीं मिलता,