Free LPG Ges Cylinder Registration Process : उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Free Ges Cylinder Yojana

भारत सरकार द्वारा अब बढ़ती महंगाई की मार को देखते हुए देश की महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू की है जिसमें महिलाओं के नाम से फ्री गैस सिलेंडर और फ्री चूल्हा दिया जाएगा, इस योजना के तहत देश भर में फ्री गैस सिलेंडर और चुला वितरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,

इस उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे कर सकते हैं क्या-क्या दस्तावेज जरूरी हैं और कौन-कौन सी महिलाएं योजना में पात्र मानी गई है चलिए जानते हैं विस्तार से आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताएंगे,

सभी राज्यों में महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार ने भी गैस सिलेंडर रिफिल में छूट दी है, जिनका पहले से उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन था उन महिलाओं को सब्सिडी प्राप्त होगी और जो नया कनेक्शन अभी लेना चाहते हैं वह माननीय प्रधानमंत्री जी की उज्ज्वला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन फ्री में लें और फ्री में गैस चूल्हा भी प्राप्त करें जाने प्रक्रिया,

Ujjwala Yojana 2.0 Start ✅

केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना को बढ़ाते हुए उज्ज्वला योजना 2.0 शुरू की है अब इस योजना के तहत वर्ष 2023 24 में 75 लाख फ्री गैस कनेक्शन किए जाएंगे जिसमें महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर और चूल्हा फ्री दिया जाएगा, ऐसी योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने बहुत पहले की थी और फ्री गैस सिलेंडर और चुला बहुत पहले फ्री में दिया जा रहा था लेकिन अब इस योजना को फिर से शुरू किया है जिससे वंचित महिलाएं लाभान्वित हो जा सके,

Free Ges Cylinder Form Process

उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शुरू है, ऑनलाइन आवेदन हेतु घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन किया जा सकता है, और ऑफलाइन आवेदन हेतु नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर फॉर्म भरे जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है और दस्तावेज भी बताए गए हैं, 👇

Ges Cylinder Online Registration Kaise Kare

  • उज्ज्वला योजना पोर्टल पर जाएं,
  • उज्जवला 2.0 ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • योजना संबंधित की जानकारी का विस्तार से पढ़ें और पात्रता संबंधित जानकारी ध्यान से देखें,
  • अप्लाई करें, ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आधार नंबर डालें और ओटीपी वेरिफिकेशन कर फॉर्म ओपन करें,
  • नजदीकी गैस एजेंसी का ऑप्शन चुने जिससे आगामी गैस सिलेंडर रिफिल करवाने में समस्या ना हो,
  • जरूरी दस्तावेजों से आधार कार्ड महिला फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें,
  • पूरी प्रक्रिया कंफर्म सबमिट करें,

Offline Ges Cylinder Form Apply

नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर सभी महिला के दस्तावेज ले जाकर एजेंसी धारक को दें और दिए गए फॉर्म को भरें, फॉर्म भर के एजेंसी धारक को जमा करवा एजेंसी धारक इस ऑफलाइन फॉर्म को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा और कुछ ही समय में फॉर्म अप्रूव होने के बाद फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा मिलेगा,

Ges Ges Eligibility Check

  • महिला के नाम से पहले गैस कनेक्शन ना हो,
  • महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो,
  • महिला शादीशुदा हो तभी फ्री गैस कनेक्शन के लिए पात्र है,
  • योजना में एससी, एसटी, ओबीसी महिला योजना में पात्र है,

Free Ges Document 📄

  • आधार कार्ड महिला का,
  • पति का आधार कार्ड,
  • राशन कार्ड,
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर,
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म,
  • पैन कार्ड अगर है तो,

इन सभी दस्तावेजों की मदद से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन गैस एजेंसी में जाकर किया जा सकता है और ऑफलाइन फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें और प्रिंट करके भरकर एजेंसी में जमा करवाए,

फ्री उज्ज्वला योजन गैस सिलेंडर और चूल्हा प्राप्त करने हेतु यह लेख अपने परिवार और दोस्तों में शेयर करें धन्यवाद

Ujjwala Yojana PortalClick Here
Free Ges Form Dawnload Click Here
Free Ges Registration Click Here

Free LPG Ges Cylinder Registration Process : उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करें

Leave a comment