Face eKYC Start In PM Kisan Yojana Without OTP And Finger Print : सरकार की नई सुविधा शुरू हुई

Face eKYC Start In PM Kisan Yojana Without OTP And Finger Print : सरकार की नई सुविधा शुरू हुई

New service Start In PM Kisan Yojana

सरकार द्वारा एक नई सर्विस शुरू की गई है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों आधार ईकेवाईसी बिना ओटीपी और बिना फिंगरप्रिंट के करने का ऑप्शन जुड़ा है,

अब कोई भी किसान पीएम किसान योजना के सालाना ₹6000 लेने के लिए बिना ओटीपी और बिना फिंगर लगाए सिर्फ अपना चेहरा दिखा कर ईकेवाईसी कर सकता है और सालाना ₹6000 लेने का हकदार बन सकता है,

Face eKYC Authentication Process

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार लिंक करने का सरकार ने पहले ओटीपी का और फिंगर का प्रोसेस जारी किया था लेकिन उसमें बहुत से किसानों के मोबाइल नंबर लिंक करने होना और फिंगर काम नहीं करना जैसी समस्याओं से जूझते हुए अब फेस ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस जारी किया है, अब कोई भी किसान इस के माध्यम से ईकेवाईसी कर सकता है,

Pm Kisan Ekyc क्या है कैसे करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को आधार बेस बनाने के लिए आधार ईकेवाईसी करना अनिवार्य है सरकार ने इसकी लास्ट डेट भी जारी कर दी है इसलिए सभी लाभार्थी ईकेवाईसी जरूर करें ईकेवाईसी में सरकार ने तीन ऑप्शन दिए हैं ओटीपी माध्यम से ईकेवाईसी और फिंगर माध्यम से ईकेवाईसी और अब एक नया प्रोसेस फेस दिखाकर ईकेवाईसी करने का जारी किया है,

Face Scene Complete PM Kisan Ekyc

इस प्रोसेस में लाभार्थी किसान को अपना चेहरा स्कैन करना होगा और दो तरफ से चेहरा स्कैन करने के बाद आधार कार्ड की फोटो से मैच किया जाएगा अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो कुछ ही देर में डाटा अपडेट करके ईकेवाईसी सक्सेसफुल कर दी जाती हैं, लेकिन इसका आधार कार्ड वाला फेस स्कैन एप अनिवार्य है,

PM Kisan Mobile App Update

यह सर्विस अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक मोबाइल ऐप के माध्यम से शुरू की गई है अब आधिकारिक मोबाइल एप अपडेट होने के बाद यह नई सर्विस जोड़ी गई है, इसमें लाभार्थी को अपना चेहरा दिखा कर ही केवाईसी का नया ऑप्शन भी सरकार ने जोड़ा है,

Aadhar Card Face RD App Install

पीएम किसान योजना के मोबाइल ऐप के माध्यम से चेहरा दिखाकर ईकेवाईसी करते समय लाभार्थी को आधार कार्ड का आधिकारिक चेहरा दिखाकर ईकेवाईसी करने वाला मोबाइल है भी साथ में डाउनलोड करके रखना होगा तभी जाकर फेस स्कैन होगा वही केवाईसी की जा सकती है, इसलिए प्ले स्टोर से दोनों प्लेकेशन डाउनलोड जरूर करें, 👇

PM Kisan Ekyc Complete And Payment Received

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए केवाईसी करना अनिवार्य है और ईकेवाईसी करने के बाद सरकार आधार में धन से पैसा देना शुरू कर देगी इसमें लाभार्थी के बैंक खाते में भी आधार लिंक होना अनिवार्य है जिससे कि आधार के माध्यम से पैसा आसानी से मिल सकें,

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon