DBT Payment Check Kaise Kare : डीबीटी का पैसा चेक कैसे करें

DBT Payment क्या है?

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पद्धति के माध्यम से दिए जाने वाला सरकारी योजना का फायदा डीबीटी पेमेंट है जो लाभार्थी कैसे चेक कर सकता है वह हम आपको इस लेख में बताएंगे,

देशभर में चल रही बहुत सही योजनाओं का फायदा डीबीटी के माध्यम से ही लाभार्थियों की बैंक खाता तक पहुंचाया जाता है और यह अलग-अलग योजनाओं का फायदा यानी डीबीटी के माध्यम से दिए जाने वाला फायदा आप घर बैठे ही अपने मोबाइल लैपटॉप से चेक कर सकते हैं,

डीबीटी का पैसा बहुत ही आसान हो चुका है, लाभार्थी को किसी भी योजना का पैसा मिलता हो वह डीबीटी पेमेंट चेक कर सकता है, डीवीडी पेमेंट चेक करने का ऑप्शन और डीवीडी पेमेंट चेक करने का लिंक है और तरीका नीचे विस्तार से बताया गया है डायरेक्ट लिंक से चेक करें, 👇

Dairect Benefit Transfer Payment

सरकार ने अब सभी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए डीबीटी स्टेटस सुविधा शुरू की है इसमें लाभार्थी डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक करके योजना का मिला हुआ फायदा एक ही जगह पर चेक कर सकते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार की योजना क्यों ना हो,

DBT Payment Check Scheme & Category List

  • एनएसपी
  • PMKISAN
  • नरेगा
  • पहल
  • Nikshay
  • PMAY
  • सर्विसप्लस
  • पीएमएमवीवाई
  • ईएफएमएस एनएचएम असम दोनों
  • मध्याह्न भोजन पोर्टल एमपी दोनों
  • ईएफएमएस एनएचएम मेघालय दोनों
  • सीजीसी
  • लद्दाख ईसेवा पोर्टल
  • सॉफ्टवेयर के रूप में
  • ईएफएमएस पोर्टल डब्ल्यूबी
  • एनसीआईपी पोर्टल
  • पीएमएस पोर्टल छत्तीसगढ़
  • eGRANTZ पोर्टल केरल
  • राज्य योजना डीबीटी पोर्टल
  • एसडीएसई पंजाब पोर्टल
  • पंजाब राज्य पोर्टल

इन सभी क्रांतिकारी और योजनाओं में आने वाले लाभार्थी अपना पैसा डीबीटी पेमेंट स्टेटस के माध्यम से चेक कर सकते हैं क्योंकि जिन जिन लाभार्थियों को इन सभी योजनाओं या कैटेगरी में से पैसा मिल रहा है वह डीबीटी पोर्टल पर प्रदर्शित है जो आप अपने हिसाब से चेक कर सकते हैं देखें प्रक्रिया के अनुसार,

DBT Payment Check Kaise Kare

  • Pfms.nic.in पोर्टल पर जाएं,
  • पोर्टल पर दिए गए लाभार्थी सुविधा ऑप्शन पर जाएं,
  • डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर जाएं,
  • डीबीटी पेमेंट ट्रैक ऑप्शन पर डीबीटी का फायदा देखें ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • डीबीटी योजना या कैटेगरी को चुने जिससे लाभार्थी को फायदा प्राप्त होता हो,
  • योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या योजना आईडी नंबर डालें,
  • कैप्चा कोड डालकर सर्च करें,
  • डीबीटी स्टेटस खुल जाएगा जिस समय पेमेंट व जानकारी दिखाई देगी,
  • 👇✅

PFMS Portal DBT Payment Check

पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अब डीबीटी पेमेंट चेक करने का ऑप्शन सरकार ने जारी कर दिया है यानी यह सरकारी योजना का पैसा भेजने वाला बैंक है इसे पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम कहते हैं यह लाभार्थी के बैंक डिटेल को सेलेक्ट कर पेमेंट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया करता है, इसी पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अब डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है,

DBT Status Link Click Here
DBT Enable Disable Status Click Here
DBT Status Process Click Here

DBT Payment Check Kaise Kare : डीबीटी का पैसा चेक कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *