Bank Account Aadhar & DBT Ekyc
अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आपके पास बैंक खाता जरूर होगा और कुछ लोगों के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं अब आपके बैंक खाते में आधार लिंक होना जरूरी है और डीबीटी चालू होना जरूरी है अब अगर आप बैंक खाते में आधार लिंक करने हेतु केवाईसी घर बैठे मोबाइल से पूरी करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है मात्र 2 मिनट में आधार केवाईसी कर सकते हैं या अगर बैंक खाता बदलना चाहते हैं तो बादल भी सकते हैं,
भारत सरकार द्वारा अब देश के सभी नागरिकों के लिए बैंक खाते में आधार लिंक जरूरी कर दिया गया है, अगर आप अपने बैंक खाते को चालू रखना चाहते हैं तो आधार केवाईसी जरूर करें, आधार केवाईसी से एनपीसीआई माध्यम से लिंक व डीबीटी ऑप्शन को चालू करवाएं, जिससे सरकार का सरकारी फायदा मिलेगा, व बैंक खाते से पैसे उनका लेनदेन आधार से कर सकते हैं व अन्य बैंक खाते की सुविधा चालू रहेगी अन्यथा बैंक खाता अवैध हो जाएगा,
Bank Account Aadhar Ekyc
बैंक खाते में आधार लिंक आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ही कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक खाते में आधार केवाईसी प्रक्रिया ओटीपी माध्यम से करनी होगी, यह प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से बैंक ब्रांच जाकर भी पूरी कर सकते हैं घर बैठे ही सबसे पहले बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं यह स्टेटस चेक करें और अगर लिंक नहीं है या बैंक बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आधार केवाईसी पूरी करें,
सरकार द्वारा अब सभी योजना के लाभार्थियों के लिए डीबीटी बैंक खाते में चालू होना जरूरी है वह बैंक खाता धारकों को अपने बैंक खाते में आधार लिंक करना जरूरी है एनपीसीआई माध्यम से आधार लिंक होने पर ही बैंक खाते से आधार माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं वह आधार लिंक होने से बैंक खाता वैध रहेगा और किसी भी प्रकार की सुविधा बंद नहीं होगी, सर्वप्रथम बैंक खाते में आधार और डीबीटी का स्टेटस चेक करें उसके बाद ऑनलाइन ही आधार एनपीसीआई और डीबीटी लिंक की प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है,
Aadhar & DBT Link In Bank Status Check
- बैंक खाते में डीबीटी और आधार एनपीसीआई जुड़ा है या नहीं यह चेक करने के लिए आधिकारिक एनपीसीआई वेबसाइट पर जाएं,
- npci.org.in गूगल में वेबसाइट खोलें,
- अब वेबसाइट में आधार बैंक स्टेटस चेक करने के लिए सरकार ने कंज्यूमर सर्विस ऑप्शन दिया है,
- अब सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करके भारत डीबीटी ऑप्शन चुनने का आधार नंबर दर्ज करें,
- आधार नंबर दर्ज करके सर्च करें, लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, 6 ओटीपी दर्ज करके स्टेटस खोलें,
- स्टेटस खुल जाएगा, स्टेटस में डीबीटी एनपीसीआई कौन से बैंक खाते में और कब लिंक हुआ यह जानकारी देख सकते हैं, स्टेटस इस प्रकार खुलेगा,👇✅
स्टेटस में आप सभी जानकारी देख सकते हैं आपके आधार के साथ कौन सा बैंक खाता लिंक है और डीबीटी चालू है या नहीं, यहां पर जो स्टेटस में बैंक खाता दिखाया गया है उसे आप दोबारा ई केवाईसी करके बदल सकते हैं या फिर स्टेटस में बैंक खाता नहीं दिखाया गया है तो केवाईसी के माध्यम से नया बैंक खाता जोड़ सकते हैं आधार के साथ,
DBT & Aadhar NPCI Link In Bank OTP Process
- npci.org.in क्या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
- आधार बैंक लिंक ऑप्शन पर जाएं,
- यहां लाभार्थी एनपीसीआई माध्यम से आधार व डीबीटी लिंक बैंक खाते में कर सकता है,
- पोर्टल पर कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर जाकर बैंक खाता आधार से लिंक कर सकते हैं,
- अब आधार लिंक बैंक ऑप्शन पर क्लिक करें व आधार नंबर दर्ज करें,
- आधार नंबर दर्द करके बैंक खाता चुने,
- अब बैंक से ओटीपी वेरीफिकेशन करके आधार लिंक करें,
- यह ऑनलाइन प्रक्रिया है या फिर बैंक के आधिकारिक मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉगिन करके भी यह काम कर सकते हैं,
बैंक खाते में ऑनलाइन आधार एनपीसीआई और डीबीटी बैंक खाते में जोड़ने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं इसके लिए बैंक ब्रांच जाकर कर्मचारियों को आधार का फोटो कॉपी व फॉर्म भरे और डीबीटी बैंक खाते में लिंक करवाएं,
Online Aadhar Link In Bank – Click Here
DBT & Aadhar Ekyc In Bank Account OTP Process: बैंक खाते में डीबीटी और आधार लिंक ईकेवाईसी कैसे करें