DBT (Direct Benefit Transfer)
Receive Government Scheme Benefit NPCI Link Bank Account
अब सरकार जितनी भी योजनाएं लाभार्थियों के लिए चला रही है उनका सीधा पैसा डीबीटी के माध्यम से भेज जाता है, अगर कोई व्यक्ति योजनाओं का फायदा प्राप्त करना चाहता है तो उसके बैंक खाते में डीबीटी का एक्टिव होना और आधार एनपीसीआई लिंग होना जरूरी है,
Central Government Official Notice
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब हर एक लाभार्थी के बैंक खाते में आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक होना अनिवार्य है सभी डीबीटी का पैसा लाभार्थी के बैंक तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंच पाएगा, अनेथा पहले अधिकारियों के माध्यम से पैसा भेजा तो था और लाभार्थी किसानों तक उस पैसे का आधा हिस्सा भी नहीं पहुंच पाता था,
Step by Step Process 👇✅
अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल लैपटॉप से बैंक खाते में डीबीटी एक्टिव करके आधार एनपीसीआई के माध्यम से लिंक कर सकता है, चलिए प्रोसेस हम आपको बताते हैं ऑनलाइन माध्यम 👇✅
Bank Account Link with Aadhar Check
बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करने के लिए पहले सुनिश्चित करें कि आपके कौन से बैंक में पहले से आधार लिंक है या नहीं,
- आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक पोर्टल पर जाएं,
- अपने आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालें,
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें,
- ओटीपी डालकर सबमिट करें,
- बैंक स्टेटस कुछ इस तरह से उत्पन्न हो जाएगा 👇✅
Bank Account Link with Aadhar Offline
बैंक खाते में आधार एनपीसीआई का ऑफलाइन माध्यम से लिंक करने का भी प्रोसेस बहुत सरल है, हालांकि इसमें लाभार्थी व्यक्ति को बैंक ब्रांच विजिट करना होगा, निम्न तरीकों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बैंक ब्रांच जाकर ऑफलाइन माध्यम से आधार लिंक कर सकता है और डीबीटी एक्टिव करवा सकता है 👇✅
- बैंक खाते में आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले नीचे दिया गया फॉर्म डाउनलोड करें,
- डाउनलोड फॉर्म प्रिंट करें,
- फोर्म में अपनी जानकारी भरें,
- अपने आधार कार्ड का फोटो कॉपी साथ में जोड़ें,
- दोनों पर अपने सिग्नेचर करें,
- अपने बैंक ब्रांच के अधिकारी को जमा कराए,
- आधार लिंक 12 घंटे या 48 घंटे में कर दिया जाएगा,
- 👇✅
Government Scheme Benefit Receive Online Aadhar NPCI Link Bank Account
अब देश में चल रही सभी योजनाओं का पैसा आधार देर से दिया जा रहा है यानी जिस बैंक खाते में आधार Npci के माध्यम से लिंक होगा और डीबीटी एक्टिव हो उसी बैंक खाते में व्यक्ति को पैसा मिलेग, देश में चल रही सभी बड़ी योजनाएं जैसे (लाडली बहना योजना, पीएम किसान योजना) या फिर अन्य बहुत से योजना जिसमें सीधा फायदा लाभार्थी को दिया जाता है अगर आप इन सभी योजनाओं का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो बैंक खाते में यह काम जरूर करें,
Aadhar Seeding Status Check ✅
आधार सीडिंग करने के बाद यानी आधार लिंक करने के बाद 24 से 48 घंटे के अंदर ही लाभार्थी अपना स्टेटस चेक कर सकता है खुद घर बैठे ऊपर बताए गए निम्न स्टेट के माध्यम से, या फिर नजदीकी सीएससी दुकान पर, या बैंक ब्रांच साइबर कैफे की दुकान पर जाकर आधार लिंक स्टेटस चेक कराया जा सकता है,
Online Aadhar NPCI Link And DBT Enable In Bank Account
ऑनलाइन घर बैठे आधार एनपीसीआई लिंक करना सबसे सरल है, इस प्रोसेस के माध्यम से आप किसी भी बैंक में आधार लिंक कर सकते हैं इसका प्रोसेस चलिए निम्न स्टेप से बताते हैं, 👇
- नीचे दी गई बैंक लिस्ट में से अपना बैंक चुने और क्लिक हर ऑप्शन पर क्लिक करें,
- अपने बैंक के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- मांगी गई डिटेल डालें जैसे आधार और अकाउंट नंबर दर्ज करें,
- प्राप्त ओटीपी डालें, आधार लिंक के मोबाइल नंबर पर प्राप्त होंगे ओटीपी,
- सबमिट करने के बाद 24 से 48 घंटे का वेट करें,
- उसके बाद मोबाइल पर इस तरह का s.m.s. मिलेगा👇 इसका मतलब है आधार लिंक हो गया है,
Bank List Online Aadhar Link and DBt Active
नीचे दी गई बैंक लिस्ट में से अपना बैंक देख सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे बैंक में हैं जो यहां पर आपको नहीं मिलेंगे, क्योंकि बहुत से बैंक अपने ऑफिशियल मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार लिंक करने की सर्विस देते हैं और कुछ बैंक ऑनलाइन सर्विस नहीं देते हैं,
Bank Name | Aadhaar Seeding link |
Bank of Baroda | Website link |
Icici Bank | Website Link |
Hdfc Bank | Website Link |
Paytm bank | website link |
Airtel bank | website link |
Indian bank | website link |
SBI | website link |
Ippb Bank | website link |
Pnb bank | website link |
Union bank | website link |
इनके अलावा किसी अन्य बैंक में आधार लिंक करने हेतु ऑफलाइन माध्यम या बैंक का आधिकारिक मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो, और ऑनलाइन आधार लिंक कर सकते हैं,