World’s 1St CNG Bike
भारत ने दुनिया में इतिहास रच दिया है अब भारत में पहली बार सीएनजी बाइक लॉन्च हो चुकी है जो विश्व में किसी देश में लॉन्च नहीं की है अब भारत की बजाज कंपनी सीएनजी की बाइक देश के लोगों के लिए लांच कर चुकी है अब आप सीएनजी डालकर बाइक चला सकेंगे यानी भारत में पहली बार यह हुआ है दुनिया में ऐसा कोई भी देश यह पहले नहीं कर सका और भारत अब पहली बार सीएनजी बाइक लॉन्च करने वाला पहला देश बन चुका है,
भारत के इंजीनियर ने सीएनजी की पहली बाइक बजाज कंपनी के थ्रू लॉन्च कर दी है यह कंपनी पहले से माइलेज के नाम से प्रचलित है बजाज कंपनी पहले से प्लैटिनम बाइक जो भारत की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है अब यही बजाज कंपनी माइलेज की सबसे बड़ी सीएनजी बाइक लॉन्च कर चुकी है जो अब देश के लोगों के लिए उपलब्ध है कोई भी भारतीय नागरिक यह बाइक खरीद सकता है इसकी कीमत और खासियत के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ें,
Bajaj Freedom 125 CNG Bike
बजाज कंपनी की सबसे प्रचलित मोटरसाइकिल यानी बाइक प्लैटिनम और पल्सर के बारे में आपने जरूर देखा होगा और सुना होगा, प्लैटिनम बजाज कंपनी की सबसे अधिक माइलेज वाली बाइक थी और पल्सर सबसे बेहतरीन लुक वाली बजाज कंपनी की बाइक थी अब यही बजाज कंपनी दुनिया में पहली बार सीएनजी की बाइक लॉन्च कर चुकी है यह 125 सीसी के इंजन पर बनाई गई है,
दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई बाइक सीएनजी से चलेगी और अब इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है भारत का कोई भी व्यक्ति यह बाइक अब खरीद सकता है इसकी कीमत बहुत ही काम रखी गई है और इसका माइलेज बहुत ही अधिक है यह 2 लीटर सीएनजी के साथ 213 किलोमीटर का दावा करती है वही यह पेट्रोल पर 117 किलोमीटर माइलेज का दावा करती है यानी कुल मिलाकर यह 330 किलोमीटर एक बार में चलने का दावा करती है,
CNG Tenk Sefty Test Report
बजाज ने पहली सीएनजी बाइक लॉन्च कर दी है लेकिन लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सीएनजी टैंक बाइक में होने से अगर बाइक गिरती है या छोटा एक्सीडेंट होता है तो ब्लास्ट होकर व्यक्ति की जान जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं है कंपनी ने अब तक 11 टेस्ट पास कर लिए हैं जो अलग-अलग प्रकार से एक्सीडेंट और अन्य तरीके से बाइक को चेक किया गया जिसमें सीएनजी सिलेंडर की फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की,
बजाज कंपनी की यह सीएनजी बाइक अपने 2 लीटर के टैंक के साथ सैफ और सुरक्षित है यह टैंक किसी भी प्रकार से ब्लास्ट नहीं होगा यह कंपनी दावा करती है अब यह आम आदमी के लिए भी उपलब्ध है जो बजट में बाइक देख रहा है और सीएनजी डालकर आसानी से चला सकेगा, क्योंकि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो अब सीएनजी की बाइक आते ही लोगों को राहत मिल चुकी है अब कम कीमत पर सीएनजी डालकर आम आदमी बाइक खरीद कर चल सकेगा,
Bajaj Freedom 125 CNG Bike features And Price
बजाज कंपनी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसमें सीएनजी बाइक बनाई है अब यह बाइक भारत का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है जिसमें 95000 देखकर यह बाइक ड्रम ब्रेक के साथ घर ला सकते हैं वहीं 105000 देकर आप डिस्क ब्रेक वाली यह सीएनजी बाइक का घर ला सकते हैं वहीं सीएनजी के टॉप मॉडल की 1 लाख ₹10000 कीमत रखी गई है जो अब दुनिया की पहली सीएनजी बाइक और पेट्रोल बाइक के लिए बहुत ही कम रखी गई है,
बजाज कंपनी की यह सीएनजी बाइक 125cc के इंजन के साथ और सबसे लंबी सीट के साथ उपलब्ध है इसमें आसानी से तीन व्यक्ति सफर कर सकते हैं हालांकि यह लीगल नहीं है बजाज कंपनी की यह बाइक अब आप भारत के अलग-अलग शहरों के शोरूम से खरीद सकते हैं जो अब आधिकारिक पोर्टल पर भी बुकिंग हेतु उपलब्ध है अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं तो बजाज कंपनी की यह नई सीएनजी बाइक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है,
Bajaj Freedom World’s 1st CNG Bike features And Price: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक भारत में लॉन्च देखिए