Apaar ID Card Registration & Download 2025: अपार आईडी कार्ड क्या है इसे विद्यार्थी कैसे बनाकर डाउनलोड करें देखिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Apaar ID Card

अगर आप भारत देश के छात्र-छात्रा हैं तो अब सरकार द्वारा अपार आईडी कार्ड विद्यार्थियों के लिए जरूरी कर दिया है, यह विद्यार्थियों का एक Automatic Parmanent Academy Account Registry Number ( Apaar ) ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री नंबर है, जो भारत सरकार ने सभी विद्यार्थियों के लिए यह कार्ड जरूरी कर दिया है, यह कार्ड विद्यार्थी घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में बना सकते हैं इसकी प्रक्रिया देखें और बनाकर डाउनलोड करें,

सरकार ने विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी कार्ड बनाने हेतु स्कूलों और कॉलेज में शिविर अभियान शुरू कर दिए हैं, अब यह अपार आईडी कार्ड घर बैठे बना सकते हैं इसके लिए सरकार ने apaar.education.gov.in क्या आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करती है इस वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट नंबर यानि अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं,

Apaar I’d Card Other Details

सरकार द्वारा यानी केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी छात्र छात्रों के लिए अपने शिक्षा स्थान स्कूल या कॉलेज में अपार आईडी कार्ड रखना अनिवार्य किया है, यह अपार आईडी कार्ड यानी ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी कार्ड घर बैठे कैसे बना सकते हैं इसके लिए जरूरी जानकारी देखिए सरकार ने अब हर स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी के लिए अपार आईडी कार्ड जरूरी कर दिया है, यह विद्यार्थियों के लिए पहचान का मुख्य दस्तावेज है जो सरकार द्वारा जारी किया गया है,

इस अपार आईडी कार्ड में सरकार द्वारा सभी विद्यार्थी की शिक्षा एवं बेसिक जानकारी डालकर एकत्रित डाटा का बनाया गया एक संपूर्ण कार्ड है जिसे अपर आईडी कार्ड कहा गया है यह कार्ड विद्यार्थी के जीवन का महत्वपूर्ण अंश है जो विद्यार्थी की सभी शिक्षा जानकारी एवं अन्य उपलब्धि एवं अन्य जानकारी को एकत्रित रखता है और जरूरत के समय उपयोग लिया जा सकता है,

Apaar ID Card Details & Docoments

अगर आप एक भारत देश के विद्यार्थी हैं और वर्तमान में आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो सरकार का यह अपार आईडी कार्ड आपको बनवाना होगा यह घर पर के मोबाइल से बनाना होगा अब अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए मुख्य दस्तावेज क्या है इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखें, सरकार द्वारा इस अपार आईडी कार्ड के तहत वन नेशन वन कार्ड पहल चला रही है, इससे विद्यार्थी की पहचान हेतु यह कार्ड जरूरी है इस कार्ड से विद्यार्थी की पहचान की जा सकती है यही सरकार का उद्देश्य है,

अपार आईडी कार्ड आसानी से बना सकते हैं इसके लिए यह दस्तावेज विद्यार्थी तैयार रखें,

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  • लिंक मोबाइल नंबर,
  • स्कूल या कॉलेज के रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर,
  • अन्य बेसिक जानकारी,

Apaar ID Card Registration

सरकार की शिक्षा नीति के तहत 2020 से अपार आईडी कार्ड विद्यार्थियों के लिए स्कूल और कॉलेज में अनिवार्य किया गया है अगर आप स्कूल या कॉलेज के विद्यार्थी हैं तो अब आप अपनी पहचान का एक डिजिटल डाटा वाला अपार आईडी कार्ड घर बैठे ऑनलाइन या स्कूल या कॉलेज स्तर पर बनवा सकते हैं इसके लिए अलग-अलग जगह पर सरकार द्वारा शिविर या अभियान चलाकर कार्ड विद्यार्थियों का बनाया जा रहा है ऑनलाइन यह कार्ड कैसे बना सकते हैं देखिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी,

  • सरकार के आधिकारिक अपार आईडी कार्ड वेबसाइट पर जाएं,
  • इसके लिए गूगल में apaar.education.gov.in सर्च करें,
  • पोर्टल पर क्रिएट अपार आईडी पर क्लिक करें,
  • विद्यार्थी पोर्टल पर लॉगिन करके अपार आईडी बनाना शुरू करें,
  • विद्यार्थी सभी बेसिक जानकारी जिसमें आधार नंबर और मोबाइल नंबर व शिक्षा जानकारी एवं रोल नंबर व अन्य जानकारी भरें,
  • अब विद्यार्थी ऑनलाइन अपार आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन पूरा करें,
  • यह कार्ड आप सीएससी सेंटर या जनसेवा केंद्र या स्कूल या कॉलेज या सिविर कैंप से भी यह बनवा सकते हैं,

Apaar ID Card Download Process

अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है यह कार्ड आप सरकार की आधिकारिक अपार एजुकेशन गवर्नमेंट ( Apaar.education.gov.in ) की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए सर्वप्रथम पोर्टल पर मोबाइल नंबर से विद्यार्थी लॉगिन करें, और जिनका पहले से अपार आईडी कार्ड बना है वह डाउनलोड अपार आईडी पर क्लिक करें, जिनका अपार आईडी कार्ड नहीं बना है वह अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं,

Apaar ID CardClick Here
Student ABC CardClick Here

Apaar ID Card Registration & Download: अपार आईडी कार्ड क्या है इसे विद्यार्थी कैसे बनाकर डाउनलोड करें देखिए

Mahi  के बारे में
Mahi Mahi एक उत्साही ब्लॉगर हैं, और माही इन्फो के संपादक और संस्थापक है जिनकी नौकरी, शिक्षा, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करने में गहरी रुचि है। उनका मिशन अपने पाठकों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने और पूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना है। Read More
For Feedback - mahiinfo92@gmail.com

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon