Aadhar Npci Link In Bank
NPCI ( National Payment Corporation Of India )
अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपके पास आधार कार्ड जरूर होगा और आपके आधार कार्ड में आपका कौन सा बैंक खाता जुड़ा है या अभी तक नहीं जुड़ा है तो कैसे घर बैठे ही बैंक खाता आधार के साथ लिंक कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं अगर आपका कोई सा भी बैंक है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही आधार एनपीसीआई से लिंक कर सकते हैं,
आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे बैंक खाते में आधार एनपीसीआई और डीबीटी चालू करने का तरीका बताने वाले हैं अब आप अपने किसी भी बैंक को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं, अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो आप अपने हिसाब से कोई सा भी बैंक खाता आधार के साथ एनपीसीआई माध्यम से लिंक कर सकते हैं,
Aadhar Npci Link Benefits
बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करने से सरकार के द्वारा दिया गया सभी सरकारी फायदा पहुंच जाता है यानी बैंक खाते में आसानी से प्राप्त हो जाता है और आधार के माध्यम से लेनदेन हो सकता है और आधार से संबंधित कोई भी ट्रांजैक्शन किया जा सकता है इसी वजह से बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक करना जरूरी है यानी आधार के साथ बैंक खाता जोड़ना जरूरी है,
अलग-अलग व्यक्ति का अलग-अलग बैंक में अकाउंट है और इन बैंक अकाउंट का आधार एनपीसीआई से लिंक करने का अलग-अलग प्रोसेस है बहुत से बैंक ऑनलाइन आधार एनपीसीआई लिंक करने का प्रोसेस रखा है और वहीं कुछ बैंकों में ऑफलाइन आधार एनपीसीआई लिंक किया जाता है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई है और डायरेक्ट लिंक बैंकों के नीचे दिए हैं, 👇
Aadhar Npci Link In Bank Account Offline Process
- सबसे पहले आधार एनपीसीआई लिंक करने हेतु यहां नीचे दिए गए फॉर्म डाउनलोड करें, 👇
- अभी इस फॉर्म को प्रिंट करके भरें,
- अब आप जिस बैंक खाते में आधार एनपीसीआई यानी डीबीटी चालू करवाना चाहते हैं उस बैंक में जाएं,
- बैंक ब्रांच में जाकर अपने आधार कार्ड का फोटो कॉपी के साथ यह फॉर्म जमा करवाए,
- बैंक कर्मचारियों को आधार एनपीसीआई और डीबीटी चालू करने हेतु रिक्वेस्ट करें,
- इस समय में आधार एनपीसीआई लिंक किया जाएगा,
ऑनलाइन आधार एनपीसीआई बैंक कर्मचारी लिंक करेंगे और लगभग 24 से लेकर 48 घंटे के बीच प्रक्रिया पूर्ण होगी जिसमें आप अपने मोबाइल के माध्यम से एसएमएस जानकारी प्राप्त करके पता कर सकते हैं, या फिर आप आधार पोर्टल पर जाकर आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं,
Online Aadhar NPCI Link In Bank
- बैंक के अधिकारीक पोर्टल पर जाएं,
- अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग आधिकारिक पोर्टल और आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन है आप अपने बैंक के पोर्टल पर जाकर लॉगिन करे,
- बैंकों के लिंक नीचे दिया है पोर्टल पर जाकर आधार एनपीसीआई से लिंक ऑप्शन खोलें,
- अब आधार एनपीसीआई से लिंक करने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करें,
- अब अलग-अलग बैंकों के ऑनलाइन आधार एनपीसीआई लिंक करने हेतु डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दिए हैं, 👇
Bank Name Aadhaar Seeding link Bank of Baroda Website link Icici Bank Website Link Hdfc Bank Website Link Paytm bank website link Airtel bank website link Indian bank website link SBI website link Ippb Bank website link Pnb bank website link Union bank website link
ऑनलाइन घर बैठे आधार एनपीसीआई कुछ बैंकों में कर सकते हैं तो कुछ बैंकों में ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है तो उन बैंकों के लिए ऑफलाइन आधार एनपीसीआई से और डीबीटी लिंक करना होगा,
ऑनलाइन और ऑफलाइन आधार एनपीसीआई से लिंक करने के बाद लगभग 24 से 48 घंटे के पश्चात मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी और अब आपके बैंक खाते में आधार पूर्ण करें लिंक हो जाएगा और डीबीटी चालू हो जाएगा अब आप आधार कार्ड के पोर्टल पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं स्टेटस चेक करने हेतु डायरेक्टर लिंक नीचे दिया है, 👇
Aadhar Bank Link Status – Click Here
Join For the Latest Update |
Telegram Channel | WhatsApp Channel |
YouTube |