Aadhar Npci Link Bank Account
आधार एनपीसीआई बैंक खाते से कैसे लिंक कर सकते हैं अगर पहले से आधार बैंक लिंक है तो कैसे बदल सकते हैं यानी अपडेट कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया देखें, आधार के साथ बैंक खाता लिंक होना जरूरी है इसके बहुत से फायदे हैं अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आपकी एक से अधिक बैंक खाते हो सकते हैं लेकिन एक बैंक खाता आधार के साथ लिंक होना जरूरी है इसमें आधार से लेनदेन हो सके और सरकारी फायदा भी मिल सके,
Npci (National Payment Corporation Of India) नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी एनपीसीआई के माध्यम से आधार के साथ बैंक खाता जोड़ने से बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे सरकारी योजनाओं का फायदा आधार माध्यम से बैंक खाते में डीबीटी वाला जमा हो जाएगा, यानी डीबीटी का फायदा प्राप्त करने के लिए आधार एनपीसीआई माध्यम से बैंक खाता लिंक हो जिस आधार बैंक लिंक कहते हैं,
Aadhar Npci Link To Bank Account
आधार एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक करने के लिए अब ऑनलाइन ऑप्शन आ चुका है यानी अब आप अपने किसी भी बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं, आधार के साथ बैंक खाता लिंक करने के बाद उसे बैंक खाते से आधार से ही पैसों का लेनदेन कर सकते हैं और इस बैंक खाते में सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा वह अन्य फायदे भी मिलेंगे,
पहले से अगर कोई बैंक खाता आधार के साथ जुड़ा है तो उसे अब बदल सकते हैं या चेंज कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन ऑप्शन आ चुका है बिना बैंक जाए यह काम मोबाइल से ही कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से पढ़ें और ऑनलाइन आधार एनपीसीआई बैंक के साथ जोड़ यानी आधार में अपना बैंक जोड़ें या बदलें,
Aadhar Npci Link Bank Account Status
सर्वप्रथम आधार के साथ कौन सा बैंक खाता एनपीसीआई माध्यम से जुड़ा है इसका स्टेटस घर बैठे मोबाइल से चेक करें, इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है एनपीसीआई पोर्टल पर ही स्टेटस चेक होगा और आधार बैंक लिंक होगा,
- एनपीसीआई के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं लिंक नीचे दिया है,
- पोर्टल पर दिए कंज्यूमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें,
- कंज्यूमर सर्विस में डीबीटी भारत आधार सीडिंग इनेबल पर क्लिक करें,
- अब यहां नया पेज खुलेगा और आधार बैंक लिंक स्टेटस पर क्लिक करें,
- स्टेटस ऑप्शन आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन पूरा करें,
- 6अंक के आधार ओटीपी डालकर स्टेटस खोल सकते हैं,
- स्टेटस में आधार बैंक लिंक है या नहीं और कब लिंक हुआ, एक्टिव इनएक्टिव स्टेटस चेक कर सकते हैं,
Aadhar Npci Link To Bank Account
- npci.org.in की आधिकारिक एनपीसीआई वेबसाइट पर जाएं,
- पोर्टल पर दिए कंज्यूमर सर्विस पर क्लिक करें,
- कंज्यूमर सर्विस पर क्लिक करके भारत आधार सीडिंग बेस इनेबल ऑप्शन खोलें,
- अब यहां नए पेज में सभी आधार बैंक लिंक संबंधित ऑप्शन दिए हैं,
- आधार सीडिंग ऑप्शन चुनें,
- आधार नंबर डालें और बैंक खाता नंबर डालें,
- बैंक खाता जानकारी डालकर सर्च करें,
- आधार बैंक लिंक ऑप्शन चुनें,
- सबमिट करें ऑनलाइन ही आधार बैंक लिंक के लिए रिक्वेस्ट डाल जाएगी यानी एनपीसीआई से माध्यम से लिंक हो जाएगा,
अब आधार के साथ कोई बैंक खाता लिंक करने के लिए ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है ऑनलाइन एनपीसीआई पोर्टल पर ही रिक्वेस्ट डाल सकते हैं और 24 से 48 घंटे में आधार के साथ बैंक खाता लिंक होगा और सरकारी फायदा भी मिलेगा और आधार से लेनदेन भी कर सकते हैं,
आधिकारिक पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहां दिया है इस पोर्टल पर जाकर अब ऑनलाइन ही सभी आधार बैंक लिंक संबंधित कार्य कर सकते हैं स्टेटस चेक कर सकते हैं और लिंक की हिस्ट्री भी देख सकते हैं,
Aadhar Npci Portal – Click Here
Aadhar Npci Bank Account Se Link Kaise Kare: आधार एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक कैसे करें