Aadhar Bank Link Status Option
आधार और बैंक लिंक स्टेटस चेक करने पर अब आधार कार्ड के पोर्टल से ऑप्शन हटा दिया गया है और मोबाइल ऐप से भी ऑप्शन हटा दिया है, अब कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर कौन से बैंक खाते में आधार लिंक है यह चेक नहीं कर सकता,
आधार बैंक स्टेटस में कैप्चा कोड प्रॉब्लम
आधार बैंक स्टेटस के लिंक में अब कैप्चा कोड नहीं दिखाई देने की वजह से लोग बैंक स्टेटस नहीं चेक कर पा रही हैं, पहले आधार कार्ड के पोर्टल पर ऑप्शन था और कैप्चा कोड सही से दिखाई दे रहा था लेकिन अब ऑप्शन हटने के बाद कैप्चा कोड की समस्या आ रही है,
अब सही तरह से स्टेटस किस तरह से चेक करें
अब बैंक और आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और लाभार्थियों निम्न step के माध्यम से अपना स्टेटस चेक करें, 👇
1, लिंक पर क्लिक करें आधार नंबर दर्ज करें, आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा लाभार्थी अपना वह आधार नंबर दर्ज करें जिसका बैंक लिंक स्टेटस चेक करना चाहता है,
2. कैप्चा कोड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा लेकिन कैप्चा कोड खुद नहीं दिखाई देगा, 👇
अब ऐसी स्थिति में लाभार्थी स्टेटस चेक करने के लिए क्या करें, क्योंकि कब्जा को डाले बिना आगे प्रोसेस नहीं होगा और कैप्चा कोड सही दिखाई नहीं दे रहा है,
3. इसके लिए सबसे पहले कैप्चा कोड ऑप्शन पर दबाए हुए रखें और न्यू टेब में कैप्चा इमेज ओपन करें, नए टैब में इमेज सही दिखाई देगी और कैप्चा कोड दिखने लगेगा,
4. या फिर कोई और अपने मन मुताबिक पांच अक्षर का कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, 👇
5. अपने मन मुताबिक कैप्चा कोड दर्ज करने पर या तो कैप्चा कोड दिखाई देने लगेगा या फिर दो या तीन बार ट्राई करने पर मन मुताबिक कैप्चा ही मान्यहो जाएगा,
6. फिर ओटीपी मोबाइल रजिस्टर पर प्राप्त होगा, ओटीपी दर्ज करने पर स्टेटस सही तरह से ओपन हो जाएगा 👇👇
इसी तरह सभी आधार और बैंक लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसका लिंक ऊपर दिया हुआ है,