आधार बैंक खाते में लिंक है लेकिन फिर भी समस्या
देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹2000 की अगली किस्त प्राप्त करने के लिए अब यह कार्य करना होगा तभी जाकर दो हजार रुपए की राशि मिलेगी, अन्यथा लाभार्थी किसान ₹2000 की राशि से वंचित रह जाएगा,
अब किसानों के स्टेटस में सरकार ने यह एक नया ऑप्शन जोड़ा है जिसमें बैंक खाते के अंदर आधार लिंक नहीं है तो ₹2000 की राशि नहीं मिलेगी,
Aadhar Bank Account Not Seeded
बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं इसका पता पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बेनेफिशरी स्टेटस में जल जाता है, इसके साथ-साथ लाभार्थी किसान को अगली किस्त के ₹2000 आधार बेस पर और आधार लिंक बैंक खाते में ही मिलेगा यह ही स्टेटस में पता चल जाता है,
Fto Not Processed Problem
FTO = Fund Transfer Order
इसका मतलब होता है लाभार्थी किसान को जो किस्त अभी मिलने वाली है आगे उसका प्रोसेस सरकार की तरफ से अभी तक शुरू नहीं हुआ है तब तक स्टेटस में Fto नोट प्रोसेस ही लिखा आएगा, और जो किससे मिल चुकी है या फिर बहुत ही जल्द मिलने वाली है उनके स्टेटस में एफपीओ प्रोसेस यस लिखा आएगा,
Aadhar Bank Account Not Seeded
बहुत से किसानों को यह समस्या स्टेटस में दिखा रहा है लेकिन किसान का बैंक खाते में पहले से आधार लिंक है और सब कुछ सही है फिर भी यह समस्या स्टेटस में क्यों आ रही है चलिए जानते हैं,
बैंक खाते में आधार लिंक का स्टेटस अगर यस है लेकिन फिर भी fto प्रोसेस के आगे आधार बैंक खाते में लिंक नहीं दिखा रहा है, इसका मतलब है जो किस्त अभी आगे मिलने वाली है उसका प्रोसेस सरकार के द्वारा अभी तक शुरू नहीं किया गया है, जब तक आगे लिख इसका प्रोसेस शुरू नहीं होगा तब तक है स्टेटस में बैंक खाते में आधार लिंक नहीं दिखाएगा,
यानी अगली किस्त का प्रोसेस से पूर्ण होने के बाद ही पता चलता है कि किसान को आधार लिंक बैंक खाते में ही पैसा भेजा जाएगा, इसलिए लाभार्थी किसान को इसमें घबराने की जरूरत नहीं है,
आधार बैंक लिंक स्टेटस | क्लिक करें |
पीएफएमएस बैंक स्टेटस | क्लिक करें |
अगली 14वीं किस्त की तारीख? | क्लिक करें |
Fto Not Processed Problem | क्लिक करें |
Land Seeding No To Yes ✅ | क्लिक करें |