Ujjwala Yojana 2.0 Apply Process
जैसा कि आप सभी जानते हैं अब उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन फिर से शुरू हो चुके हैं अब कोई भी भारतीय फ्री गैस कनेक्शन हुए चूल्हा प्राप्त कर सकता है, अब केंद्र सरकार ने फ्री गैस कनेक्शन और फ्री चूल्हे हेतु आवेदन की प्रक्रिया सभी जगह फिर से शुरू करवा दी है, अगर आप अभी तक फ्री गैस कनेक्शन नहीं प्राप्त कर पाए हैं तो अभी आवेदन कर सकते हैं,
केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस कनेक्शन में एक सिलेंडर फ्री और एक गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है, अब इस योजना के तहत आवेदन करना भी बहुत सरल है आप खुद आवेदन कर सकते हैं या फिर आप किसी नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर आवेदन करवा सकते हैं प्रक्रिया बहुत ही सरल है विस्तार से जानें 👇,
कौन-कौन आवेदन कर सकता है पात्रता ?
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- एक ही घर में किसी अन्य का एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- निम्नलिखित श्रेणियों में से महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवार
आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज क्या-क्या चाहिए
- आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है ,
- जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज/अनुबंध I
- दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार।
- बैंक खाता संख्या और आईएफएससी
- यह सभी दस्तावेज अनिवार्य हैं,
इन सभी दस्तावेजों के माध्यम से कोई भी महिला आवेदन कर फ्री गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकती है अब आवेदन की प्रक्रिया ध्यान से देखें और आवेदन करके फ्री गैस और चूल्हा प्राप्त करें, 👇
उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन कैसे करें
- बताए गए सभी दस्तावेज तैयार करें,
- दस्तावेज ओरिजिनल व फोटोकॉपी दोनों तैयार रखें,
- उज्ज्वला योजना वेबसाइट पर खुद आवेदन कर सकते हैं और नजदीकी एजेंसी में जाकर करवा सकते हैं,
- खुद आवेदन के लिए उज्ज्वला योजना के पोर्टल पर विजिट करें,
- आधार वेरिफिकेशन के बाद फॉर्म खोलें,
- सभी पर्सनल डिटेल डालें वह दस्तावेज अपलोड करें,
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद और फॉर्म पूर्णता भरने के बाद सबमिट करें,
- दिए गए मोबाइल नंबर से जिस एजेंसी को अपने फार्म में सिलेक्ट किया है उसे एजेंसी से संपर्क किया जाएगा,
- एजेंसी धारक संपर्क रेप से डिटेल मांगेगा और ओरिजिनल दस्तावेज लेगा,
- दस्तावेज अप्रूव कर फ्री गैस कनेक्शन देगा,
- एजेंसी से भी आवेदन करवाने हेतु सभी दस्तावेज एजेंसी में जाकर जमा करवाए,
- गैस एजेंसी में दस्तावेज देने के बाद ऑफलाइन फॉर्म भरे,
- आधार कार्ड, फोटो, सिग्नेचर कर फॉर्म एजेंसी धारक को जमा दें,
- एजेंसी धारक कुछ ही दिनों में फॉर्म ऑनलाइन जमा कर अप्रूव होने के बाद आपसे संपर्क करेगा,
- और आपको फ्री गैस कनेक्शन यानी एक सिलेंडर और एक चूल्हा फ्री देगा,
Self या Agency किससे आवेदन करें
जैसा कि आप जानते हैं हमने बताया है आवेदन खुद कर सकते हैं और नजदीकी एजेंसी में जाकर करवा सकते हैं, इन दोनों स्थिति में सबसे सही कौन सी स्थिति है जहां जल्दी गैस कनेक्शन मिल सके, आप इन दोनों स्थिति में ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए सही तरीका एजेंसी में ऑफलाइन आवेदन करवाना ही रहता है एजेंसी धारक जल्दी फॉर्म अप्रूव करवा के फ्री गैस कनेक्शन दिलवा सकता है, इसलिए आवेदन हेतु सेल्फ ऑप्शन को ना करते हुए ऑफलाइन एजेंसी से आवेदन करवा,
आवेदन करवाते समय ध्यान रखें आवेदन महिला के नाम से ही करवाए तभी जाकर फ्री गैस कनेक्शन मिल पाएगा, उज्ज्वला योजना के संबंध सभी जानकारी पोर्टल पर पढ़ सकते हैं परिवार में पहले से कोई गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत नहीं होना चाहिए,
Ujjwala Yojana Website | Click Here |
450r Ges Cylinder Apply | Click Here |
Ujjwala Yojana 2.0 Free Ges Connection Registration : फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हे के लिए आवेदन कैसे करें