Two Free Smartphone Receive In Single Jan Aadhaar:- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल मिलेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Free Smartphone Yojana New Update

राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को फ्री वाला मोबाइल अब एक जन आधार पर दो फ्री मोबाइल मिल सकते हैं, और कुछ लोगों को एक जन आधार में दो फ्री मोबाइल मिल भी चुके हैं,

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत राजस्थान सरकार चिरंजीवी योजना में जुड़ी हुई महिलाओं को फ्री मोबाइल दे रही है, लेकिन अब इस योजना में नया अपडेट एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल मिल सकतें हैं, और एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल मिलने की क्या प्रक्रिया है किस-किस को मिल सकता है चलिए जानते हैं👇

एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल का योजना में नियम

सबसे पहले बात करें इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के नियमों में एक जन आधार पर दो फ्री मोबाइल मिलना संभव है या नहीं तो यह बात बिल्कुल सही है एक जन आधार पर दो फ्री मोबाइल मिल सकते हैं यह योजना की नियमों में कहीं नहीं कहा गया है कि एक जन आधार से सिर्फ एक ही फ्री मोबाइल मिलेगा, यानी एक जन आधार से दो मोबाइल मिलना संभव है,

कैसे मिलेगा दो मोबाइल एक जन आधार से

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत पहली लिस्ट के मोबाइल वितरण 10 अगस्त से शुरू हुए थे और अब इस योजना में फ्री मोबाइल लगातार दिए जा रहे हैं, लेकिन इस योजना में अब एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल भी लिए जा सकते हैं इसके लिए लाभार्थी की पात्रता स्टेटस में दो महिलाएं या छात्राएं होनी जरूरी, यानी अगर एक ही परिवार के दो सदस्य एक महिला और एक छात्रा पात्र हैं तो दोनों फ्री मोबाइल ले सकती है,

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पहली लिस्ट में एक जन आधार में दो पात्र लाभार्थी मिले हैं, जिसमें पहले लाभार्थी महिला जो नरेगा या पेंशनर है, वहीं दूसरी पात्र लाभार्थी छात्र है जो नवमी से 12वीं तक पढ़ाई करती है, इसी स्थिति में एक जन आधार के अंदर दो लाभार्थी पात्र पाए गए हैं,

दो मोबाइल हेतु यह पात्रता

एक जन आधार में दो फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए एक महिला का किसी योजना में जुड़ा होना, वहीं दूसरी परिवार की छात्रा जो वर्तमान में पढ़ाई करती हो, अगर दोनों एक ही जन आधार में पाई जाती हैं तो दो लाभार्थी एक जन आधार में पात्र पाए जा सकते हैं, 👇

  • विधवा/एकलनारी (पेंशनर)
  • नरेगा (100 दिन 2022-23)
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23)
  • छात्रा (महाविद्यालय- कला, वाणिज्य, विज्ञान)
  • छात्रा(महाविद्यालय-संस्कृत)
  • छात्रा (महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक)
  • छात्रा (महाविद्यालय – ITI )
  • 9-12 कक्षा छात्रा(सरकारी विद्यालय)

दी गई सभी केटेगरी में से अगर एक जन आधार में दो महिलाएं या छात्राएं इन कैटिगरी में से जुड़ी है तो दो लाभार्थी पात्र हो सकते हैं, यानी जैसे अगर एक महिला पेंशनर या नरेगा में है तो वह पात्र है, और एक छात्रा जो वर्तमान में पढ़ाई करती है तो वह भी पात्र है, यानी ऐसे एक जन आधार में दो पात्र लाभार्थी पाए जा सकते हैं,

दो फ्री मोबाइल मिलेंगे या नहीं, चेक करें

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का जन आधार नंबर के माध्यम से स्टेटस चेक करके पता लगाया जा सकता है कि आपकी एक जन आधार पर दो फ्री मोबाइल मिलेंगे या नहीं मिलेंगे, स्टेटस चेक करते समय जन आधार में महिला का नाम सेलेक्ट करें और दोबारा से जन आधार के अंदर किसी छात्रा का चुनाव करें, अगर स्टेटस में महिला पात्र है तो पढ़ने वाली छात्रा अभी पात्र हो सकती है इसलिए चेक करें, 👇

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की आधिकारिक पोर्टल का लिंक नीचे दिया है वहीं पोर्टल पर स्टेटस चेक कर सकते हैं जन आधार नंबर के माध्यम से, वहीं अगर पहली लिस्ट में नाम नहीं है तो दूसरी लिस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी लें 👇✅

Official WebsiteClick Here
Status Check ✅Click Here
Helpline NumberClick Here
You Are Not EligibileClick Here

Two Free Smartphone Receive In Single Jan Aadhaar:- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल मिलेंगे

Leave a comment