Student Apaar Card Overview
भारत सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से सूचना के अनुसार सभी विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाया जाएगा, यह अपार कार्ड स्कूल विद्यार्थी और कॉलेज सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है, इस कार्ड के बहुत से उपयोग हैं और बहुत ही महत्वपूर्ण कार्ड है, इस कार्ड के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें, 👇
लेख | Student Apaar Card |
जानकारी | अपार कार्ड क्या है? कैसे बनाएं? |
कार्ड का नाम | Apaar ( Automated Parmanent Academic Account Registry ) |
किसका बनेगा | Only Students |
विभाग | भारत सरकार और शिक्षा विभाग |
Apaar ID Card क्या है?
अपार आईडी कार्ड आधार कार्ड की तरह ही है यह सिर्फ बच्चों का ही बनाया जाएगा इसमें बच्चों के शैक्षणिक जीवन की सभी डाटा जोड़कर यह कार्ड बनाया जाएगा, यानी बच्चों के पढ़ाई संबंधित सभी जानकारी इस कार्ड में सम्मिलित होगी एक ही जगह सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी, बच्चों के पढ़ाई जीवन का हर एक बिंदु इसमें जोड़ा जाएगा, और 12 अंकों का एक आधार कार्ड की तरह ही कार्ड है जिसे अपार कार्ड कहा जाता है,
अपार कार्ड कहा उपयोग किया जाएगा
अपार कार्ड स्टूडेंट के जीवन में कहीं भी विद्यालय बदलना यह नया प्रवेश लेना या छात्रवृत्ति लेना आदि बहुत से क्षेत्र में यह जरूरी है और पढ़ाई पूरी होने के बाद जब प्राप्त करने में यह मददगार रहेगा, इस कार्ड में स्टूडेंट के जीवन की सभी जानकारी जैसे पढ़ाई रिजल्ट डिग्री डिप्लोमा प्राप्त की गई अलग-अलग उपलब्धियां के पॉइंट्स जोड़े जाएंगे,
अगर कोई स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ हैं अलग अचीवमेंट प्राप्त करता है यानी उपलब्धि प्राप्त करता है तो वह सभी अचीवमेंट यानी उपलब्धियां को इस कार्ड में जोड़ा जाएगा, जो आगे भविष्य में जोब प्राप्त हेतु ही मददगार होगा,
अपार कार्ड की मुख्य विशेषताएं
- अपार कार्ड सिर्फ बच्चों का ही बनेगा,
- अपार कार्ड से विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज में नव प्रवेश या बदलाव या छात्रवृत्ति प्राप्त करने में सहायता मिलेगी,
- अपार कार्ड में विद्यार्थी के जीवन के सभी उपलब्धियां को एकत्रित करके रखेगा,
- अपार कार्ड बनाने में माता-पिता की सहमती जरूरी है,
- आधार कार्ड की तरह ही बच्चों के जीवन का महत्व पूर्ण कार्ड अपार कार्ड है,
- अपार कार्ड पूरे देश भर के विद्यार्थियों के लिए जरूरी हो चुका है,
अपार आईडी कार्ड कैसे बनाएं
- अपार आईडी कार्ड बनाने हेतु विद्यार्थी अपना आधार कार्ड स्कूल या कॉलेज के शिक्षक को दें,
- स्कूल या कॉलेज का अध्यापक अपार कार्ड बनाने हेतु विद्यार्थी के माता-पिता की सहमति हेतु फार्म देगा,
- विद्यार्थी माता-पिता की सहमति लेकर सिग्नेचर करवाएं,
- शिक्षक को फॉर्म भर के वापस दें,
- स्कूल या कॉलेज विद्यार्थी के जीवन की सभी उपलब्धियां जैसे रिजल्ट डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट और अलग से प्राप्त की गई उपलब्धियां भी इस कार्ड में जोड़कर यह कार्ड बनाया जाएगा,
12 अंक का अपार कार्ड आधार कार्ड से जरुरी
विद्यार्थियों के जीवन में आधार कार्ड की तरह ही 12 अंक का अपार कार्ड बनाया जाएगा, इसका उपयोग विद्यार्थी अपने जीवन में आधार कार्ड की तरह ही कर पाएंगे और विद्यार्थी की पहचान अब आधार कार्ड के बदले अपार कार्ड से की जाएगी, क्योंकि इस कार्ड में विद्यार्थी की सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी साथ में विद्यार्थी की प्राप्त की गई सभी उपलब्धियां और डिग्री रहेगी,
Apaar Card PDF Dawnload ✅
अपार कार्ड हेतु अभी विद्यालय या कॉलेज स्तर पर ही भीम की जा रही है, विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज स्तर पर ही यह कार्ड माता-पिता की सहमति के आधार पर बनवा सकता है इसमें सरकार के अनुसार यानी भारत सरकार और शिक्षा विभाग के जानकारी के अनुसार विद्यार्थी की सभी जानकारियां सुरक्षित एक ही कार्ड में रखी जा रही है जिसे अपर कार्ड कहा गया है, यह कार्ड विद्यार्थी स्कूल स्तरीय कॉलेज स्तर पर बनवा कर ले सकता है,
Apaar ID Card | Click Here |
ABC ID Card | Click Here |
Apaar Card क्या है, बच्चों का अपार आईडी कार्ड कैसे बनेगा? जानें मुख्य विशेषताएं