Student ABC Id Card Kaise Banaye | Abc कार्ड क्या है कैसे बनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Student ABC I’d Card Update

भारत सरकार और शिक्षा विभाग की तरफ से अब सभी विद्यार्थियों को एबीसी कार्ड बनवाना अनिवार्य है तभी आगामी कक्षाओं में प्रवेश हो पाएगा, शिक्षा विभाग की तरफ से अब सभी छात्रों को यह सूचना स्कूल स्तर पर जारी हो चुकी है, अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको एबीसी कार्ड जरूर बनवाना होगा यह कार्ड आप खुद अपने मोबाइल से ही बना सकते हैं इसकी प्रक्रिया जाने और यह कार्ड क्या है क्यों बनना जरूरी है यह पूरी जानकारी इस लेख में जानेंगे,

ABC I’d Card Full Form

Academic Bank of Credit एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट आईडी कार्ड, यह आईडी कार्ड सभी विद्यार्थियों को अपने जरूर बनवाने होंगे खुद बना सकते हैं या फिर किसी नजदीकी दुकान या स्कूल या कॉलेज या महाविद्यालय स्तर पर बनवा सकते हैं,

Official Announcement Check

जैसा कि आप इस नीचे देगी सूचना में देख सकते हैं एबीसी कार्ड बनवाने हेतु सभी महाविद्यालय से सूचना जारी हो चुकी है, अब सभी विद्यार्थियों को यह ऐप्स कार्ड नव प्रवेश और पूर्व प्रवेश हेतु अनिवार्य हो चुकी है, जो भी पूर्व है या नव प्रवेश विद्यार्थी हैं वह यह कार्ड जरूर बनाएं,

ABC I’d Card क्या है?

एबीसी आईडी कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिसमें विद्यार्थी के शिक्षा क्षेत्र की सभी जानकारी जैसे रिजल्ट, सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा, आदि बहुत सी पढ़ाई संबंधी जानकारी जो नव प्रवेश हेतु जरूरी हो, या भविष्य में किसी प्रकार की जरूरत है तो यह कार्ड अनिवार्य है,

ABC I’d Card Kaise Banaye

  • www.abc.gov.in पर जाए।
  • My account..> student पर क्लिक करें ।
  • नए उपयोगकर्ता के लिए ” मेरी पहचान के लिए साइन अप करें” पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा ।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और Verify पर क्लिक करें।
  • छात्र को एबीसी आईडी (12) मिलेगी।
  • एबीसी कार्ड ऐसा होगा जैसा आप नीचे देख सकते हैं, 👇✅
  • नोट:- एबीसी आईडी के अभाव में विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं होगा।

Student Create ABC I’d Card

विद्यार्थी को डी कार्ड बना सकते हैं ऊपर बताइए की प्रक्रिया के अनुसार एबीसी आईडी कार्ड पोर्टल पर स्टूडेंट और यूनिवर्सिटी दो ऑप्शन में से स्टूडेंट ऑप्शन का चुनाव करें, आधार कार्ड से डिजिलॉकर में लॉगिन करे,

एबीसी पोर्टल के माध्यम से एबीसी कार्ड आधार ओटीपी प्रक्रिया से बनाया जाएगा इसमें या तो आपका पहले से डिजिलॉकर आईडी बना हो या फिर आधार से डिजिलॉकर आईडी बनाकर इस कार्ड को बनाएं,

ABC I’d Card PortalClick Here
Apaar Id CardClick Here

ABC ID Card कॉलेज में जमा करें

बताई गई प्रक्रिया से एबीसी कार्ड आधार ओटीपी बेस प्रक्रिया से बनाएं और अपने कॉलेज में जमा करवाए, यह एबीसी कार्ड अब सभी कॉलेज विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है नव प्रवेश विद्यार्थी या पूर्व प्रवेश विद्यार्थी भी इस कार्ड को अपने कॉलेज में जमा करवाए, इस कार्ड के बिना कॉलेज स्तर पर किसी भी प्रकार का एग्जाम या जो प्रवेश नहीं हो पाएगा,

Student ABC Id Card Kaise Banaye | Abc कार्ड क्या है कैसे बनाएं

Leave a comment