SSO ID Rajasthan
एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID Kya Hai?, यह कैसे बनाई जाती है? SSO ID Kaise banaye?, एसएसओ आईडी के फायदे क्या-क्या हैं?, एसएसओ आईडी के माध्यम से कौन-कौन सी योजनाओं का फायदा मिलता है और क्या-क्या काम होते हैं, विस्तार से इस लेख में हम आपको बताएंगे और एसएसओ आईडी बनाने का तरीका भी बताएंगे, डायरेक्ट लिंक भी देंगे, नीचे विस्तार से पढ़ें,
क्या काम आती है SSO ID
राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं और सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन और और चेक करना, फायदा प्राप्त करना, सभी काम एसएसओ आईडी से ही होंगे, अगर आप राजस्थान निवासी हैं तो आपकी एसएसओ आईडी जरूर बनी होने अनिवार्य है आपको सभी सरकारी योजना व सरकारी नौकरियों के आवेदन में यह अनिवार्य है,
राजस्थान की अगर आप मूल निवासी हैं तो आप चाहे किसी भी श्रेणी से बिलॉन्ग करते हो, आप एसएसओ आईडी से किसी सरकारी योजना में आवेदन व स्टेटस चेक करना या फिर सरकारी योजना में आवेदन व योजना का स्टेटस चेक करना, सभी काम एसएसओ आईडी के माध्यम से ही खुद राजस्थान निवासी व्यक्ति कर सकता है,
SSO ID Full Form 👉 Single Sign On
Free Mobile Yojana/Jan Aadhaar Ekyc
राजस्थान में वर्तमान में चल रही इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना हो या फिर राजस्थान में जन आधार केवाईसी हो सभी खुद व्यक्ति एसएसओ आईडी के माध्यम से घर बैठे ही कर सकता है, जन आधार केवाईसी के लिए कहीं भी लाभार्थी को जाने की जरूरत नहीं है एसएसओ आईडी के माध्यम से जन आधार फैमिली मेंबर ई केवाईसी कर सकते हैं, फ्री मोबाइल योजना में आवेदन की प्रक्रिया भी एसएसओ आईडी से हो रही है,
कैसे बनाएं एसएसओ आईडी ( SSO ID )
एसएसओ आईडी बनाने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल आईडी ( EMail ID ) पहले से लोगिन है तो इस प्रक्रिया को अपने मोबाइल ले लैपटॉप में अपनाएं 👇📲✅
- Google में SSO ID सर्च करें,
- Single Sign On राजस्थान पोर्टल खुलेगा,
- ऑप्शन ओपन होते ही रजिस्टर व लोगिन दो ऑप्शन देखेंगे,
- जिनका पहले से आईडी बना है लॉगिन करें और नए रजिस्टर करें,
- रजिस्टर ऑप्शन में ईमेल आईडी व आधार ऑप्शन चुने,
- जन आधार नंबर डालें,
- ओटीपी से वेरिफिकेशन करें,
- सबमिट करें होम पेज खुलेगा प्रोफाइल अपडेट करें,
- यूजर आईडी पासवर्ड अपडेट करें,
- होम पेज पर सभी सर्विस राजस्थान के संबंध खुल जाएगी, 👇📲
SSO ID की मुख्य सुविधा यह है
- एसएसओ आईडी से राजस्थान में सभी योजनाओं के आवेदन हो सकते हैं,
- एसएसओ आईडी से सरकारी भर्तियों में आवेदन हो सकते हैं,
- एसएसओ आईडी में योजना का स्टेटस अपडेट कर सकता है,
- जन आधार के संबंधित सभी कार्य एसएसओ आईडी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठ कर सकता है,
- बिना ईमित्र अगर कोई काम कोई भी व्यक्ति घर बैठे करना चाहे तो वह एसएसओ आईडी का उपयोग करके सभी कार्य घर बैठ कर सकता है,
- फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान में रजिस्ट्रेशन है तो ऐसे का उपयोग कर सकते हैं,
- जन आधार फैमिली मेंबर ई केवाईसी एसएसओ आईडी से होगी,
- चिरंजीवी योजना की डिटेल स्टेटस और सभी प्रकार के जानकारी एसएसओ आईडी में मिलेगी,
- एसएसओ आईडी में 100 से अधिक सर्विसेज अभी दी गई है राजस्थान का कोई भी व्यक्ति चेक कर सकते हैं, 👇
SSO ID Portal | Click Here |
Jan Aadhaar Ekyc On SSO ID | Click Here |
WhatsApp Link 👉 | Click Here |
Telegram Link 👉 | Click Here |
Rajasthan SSO ID Login And Registration & Benefits ( Single Sign On ) Full Details