Pension Yojana Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन योजना जो वृद्धावस्था या विधवा को दी जा रही है, इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक के पुरुष और महिला पेंशन प्राप्त करने के लिए पात्र हैं, यह योजना पूरे राजस्थान में लागू है, इस योजना के तहत अलग-अलग कैटेगरी है जिससे वृद्धावस्था या विधवा या विकलांग आदि कैटेगरी में आने वाले सभी महिला या पुरुष पात्र हैं,
Pension Satyapan Start
राजस्थान सरकार द्वारा पेंशनर्स के लिए स्थापना प्रक्रिया हर वर्ष के भांति इस वर्ष 2023 में शुरू कर दी गई है, यह पेंशन सत्यापन हर वृद्ध महिला या पुरुष के लिए जरूरी है, यह सत्यापन कराए बिना अगले महीने की पेंशन प्राप्त नहीं कर पाएंगे, यह सत्यापन प्रक्रिया खुद घर बैठे ही की जा सकती है इसके लिए नीचे बताइए की प्रक्रिया को ध्यान से देखें और अगले महीने की पेंशन प्राप्त करने हेतु पेंशन सत्यापन जल्द करें,
पेंशन सत्यापन का मुख्य उद्देश्य से हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी यही है कि पेंशन प्राप्त करता महिला या पुरुष से इस वर्ष भी जीवित है या मर्त है यह सत्यापन से सरकार जांच करेगी, इसलिए यह सभी के लिए अनिवार्य है,
Pension Satyapan Self And Emitra
पेंशन सत्यापन के दो तरीके हैं, पहला तरीका जिसमें घर बैठे ही पेंशनर की सत्यापन मोबाइल में फोटो लेकर यानी चेहरा स्कैन करके की जा सकती है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है, वहीं दूसरा तरीका जिसमें नजदीकी ईमित्र पर जाकर फिंगर लगाकर यह पेंशन सत्यापन करवाया जा सकता है जिसके लिए जरूरी मापदंड और प्रक्रिया नीचे बताई गई है, 👇
Jan Aadhaar Ekyc Required For Pension Satyapan
पेंशन सत्यापन हेतु पेंशनर्स के जन आधार में फैमिली मेंबर ईकेवाईसी जरूरी है, यानी जन आधार में पेंशनर की डिटेल सही होने के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज पहले से अपलोड हैं तभी सत्यापन पूर्ण होगा अन्यथा पहले जन आधार एक केवाईसी करवानी पड़ेगी,
अब पूरे राजस्थान में जन आधार को आधार से लिंक किया जा रहा है और इसे ही जन आधार ईकेवाईसी कहा जाता है, और अब यह जन आधार ई केवाईसी पेंशन सत्यापन में भी जरूरी हो गई है कुछ पेंशनरों के लिए, तो पहले जन आधार ई केवाईसी करवाई उसके बाद जन आधार के माध्यम से पेंशन सत्यापन करें,
जन आधार ई केवाईसी कैसे करें- Click Here
Self Pension Satyapan Process
- Rajssp एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड करें,
- Rajssp एप्लीकेशन में पेंशनरों के संबंधित सभी आप्शन उपलब्ध हैं,
- ईयरली वेरिफिकेशन पर क्लिक करें यानी सत्यापन हेतु क्लिक करें,
- जिस मोबाइल में Rajssp एप्लीकेशन डाउनलोड किया है उसे एप्लीकेशन में पहले से FaceRD ऐप डाउनलोड रखें,
- यह एप्लीकेशन पेंशनर का चेहरा पहचान और आधार से मिलान करने के लिए जरूरी है,
- सत्यापन ऑप्शन पर क्लिक करते ही पेंशनर का पीपीओ नंबर व जन आधार नंबर डालें,
- सबमिट करते ही मोबाइल कैमरा ओपन होगा जो FaceRD एप्लीकेशन से ओपन होगा,
- पेंशनर को कैमरे के सामने करके चेहरा स्कैन करवा वह सही होने पर सबमिट करें,
- सही पेंशनर और आधार व जन आधार से जानकारी मिलान करने पर सत्यापन हो जाएगा तुरंत,
Emitra Pension Satyapan
नजदीकी ईमित्र पर जाकर यह पेंशन सत्यापन करवा सकते हैं, वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन सभी ईमित्र धारकों के पास शुरू हो चुका है, आधार में जन आधार पर लिंक मोबाइल लेकर अपने नजदीकी ईमित्र दुकान पर जाएं, पेंशन का पीपीओ नंबर भी साथ लेकर जाएं, पीपीओ नंबर दर्ज करके पेंशनर की पहचान की जाएगी,
Rajssp Application Link | Click Here |
Official Website Rajssp | Click Here |
Jan Aadhaar Ekyc | Click Here |
Aadhar + Jan Aadhaar Link | Click Here |
Rajasthan Pension Satyapan Process पेंशन प्राप्त करने हेतु सत्यापन शुरू आज ही खुद 5 मिनट में करें