Free Phone Yojana Rajasthan
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत एक बड़ी अपडेट है अब इस योजना की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है और जिन लाभार्थियों को फ्री मोबाइल मिलना है सरकार उनको एसएमएस भेज रही है और एसएमएस मिलने के बाद ही फ्री मोबाइल मिल रहा है, कुछ ऐसे लाभार्थी हैं जिनको फ्री मोबाइल मिलने का समय अभी तक नहीं मिला है, तो एसएमएस मिलने की पूरी प्रक्रिया समझे और जानें,
आज हम आपको बताने वाले हैं कि इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में फ्री मोबाइल प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थी महिलाओं या छात्राओं को एसएमएस मिलने के बाद फ्री मोबाइल मिलेगा, लेकिन जिनको फ्री मोबाइल मिलने का एसएमएस नहीं मिलता है ऐसे लाभार्थी क्या करें, कौन सा एसएमएस मिलता है, फ्री मोबाइल कब मिलेगा, और लास्ट डेट कब है, विस्तार से जाने और लिस्ट देखें,
Free Smartphone Yojana SMS
फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार दो एसएमएस लाभार्थी को भेजती है यानी राजस्थान की महिलाओं को फ्री मोबाइल मिल रहा है और छात्राओं को फ्री मोबाइल मिल रहा है तो फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट में पात्र लाभार्थियों को सबसे पहले पात्रता एसएमएस भेजा जाता है, पात्रता एसएमएस के बाद लाभार्थी को फ्री मोबाइल मिलने का एसएमएस भेजो जाता है,
1st Eligibility SMS Free Phone Yojana
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल मिलने वाली लाभार्थियों को सबसे पहले योजना शुरू होते ही एक एसएमएस मिला जिसमें लिखा था कि आप इस योजना में पात्र हैं और आपको फ्री मोबाइल आगे मिलेगा, यह राजस्थान सरकार का संदेश था जिसके अंदर आपको बताया गया है कि आप पहले 40 लाख लाभार्थियों की सूची में चुने गए हैं और आपको फ्री मोबाइल मिलेगा,
यह एसएमएस लाभार्थी को लिस्ट में नाम आने पर और योजना में पात्र होने पर मिला था, इसके बाद जैसे ही फ्री मोबाइल मिलने का समय आया तब लाभार्थियों को दूसरा एसएमएस से मिलने लगा जिसमें लाभार्थी को नजदीकी कैंप और समय और तारीख जिसमें मोबाइल मिलने की निश्चित बताइए गई,
2nd Free Phone Receive Required SMS
फ्री मोबाइल योजना के तहत यह दूसरा एसएमएस मिलना बहुत ही अनिवार्य है इस एसएमएस के बिना फ्री मोबाइल नहीं मिलता है, यह एसएमएस आने पर ही लाभार्थी को नजदीकी कैंप में फ्री मोबाइल मिलेगा, इस एसएमएस में लिखा होगा कि आप इस निर्धारित तारीख को इतनी बजे जाकर फ्री मोबाइल इस कैंप से प्राप्त करें, और यह हम एसएमएस से कैंप में जाते ही अधिकारी चेक करते हैं उसके बाद ही फ्री मोबाइल देने की प्रक्रिया शुरू करते हैं,
यह सबसे जरूरी एसएमएस होता है फ्री मोबाइल प्राप्त करने वाली महिला या छात्रा के लिए, इसके बिना फ्री मोबाइल मिलना मुश्किल है, अधिकारी इस एसएमएस के आधार पर ही बताई गई निर्धारित तारीख को कैंप में फ्री मोबाइल देते हैं,
एसएमएस नहीं मिला तो क्या करें
सबसे पहले एसएमएस नहीं मिलने का कारण जान बहुत से लोग हैं जिनके जन आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने की वजह से एसएमएस नहीं मिलता है या फिर मोबाइल नंबर एक्टिव यानी चालू नहीं होने की वजह से एसएमएस नहीं मिलता, ऐसी स्थिति में अपने जन आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवाए,
लेकिन अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने की स्थिति में ऐसे एसएमएस नहीं मिलता है तो सबसे पहले फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट चेक करें या फिर अपनी पात्रता चेक करें, लिस्ट में नाम होने पर या योजना में पात्र होने पर, नजदीकी कैंप जाकर पता लगे आपका नंबर फ्री मोबाइल मिलने वाला कब है, आपके गांव के नंबर के हिसाब से आपको फ्री मोबाइल दिया जाएगा, यानी अगर आपकी जान आधार में मोबाइल नंबर लिंक या किसी समस्या की वजह से एसएमएस नहीं मिला है ऐसी स्थिति में बिना एसएमएस फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं,
फ्री मोबाइल SMS की मुख्य विशेषताएं
- फ्री मोबाइल योजना के तहत पहला एसएमएस पात्र व लिस्ट में नाम आने पर मिलेगा,
- दूसरे एसएमएस में फ्री मोबाइल मिलने की तारीख व समय निर्धारित बताया जाएगा,
- एसएमएस नहीं मिलने की स्थिति में जन आधार लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करवाएं,
- किसी समस्या के चलते एसएमएस नहीं मिलने पर नजदीकी कैंप में गांव की बाकी सदस्यों को फ्री मोबाइल मिल रहा है उसी दिन जाकर पता लगाएं,
- दूसरा एसएमएस बहुत ही जरूरी है यह एसएमएस कैंप के अधिकारी सबसे पहले चेक करते हैं, यह सिर्फ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने की स्थिति में नहीं मिलता,
- जिन लाभार्थियों के मोबाइल नंबर जन आधार में लिंक है और अभी तक एक भी एसएमएस नहीं मिला है फ्री मोबाइल योजना के संबंध तो वह योजना में अभी अपात्र और लिस्ट में नाम नहीं है,
- पोर्टल पर लिस्ट में पात्रता स्टेटस चेक करें फिर एसएमएस का इंतजार करें फ्री मोबाइल मिलेगा,
- इंदिरा गांधी प्रेस स्मार्टफोन योजना के पोर्टल पर जाकर लिस्ट में नाम और पात्रता स्टेटस चेक कर सकते हो,
- लिस्ट में नाम और स्टेटस में पात्र होने वाले लाभार्थी को एसएमएस जरूर मिला होगा अगर मोबाइल नंबर लिंक है तो,
Free Phone Yojana Last Date
फ्री मोबाइल योजना के पहले चरण की लास्ट डेट आगामी चुनाव के चलते आचार संहिता लगने से पहले तक है, राजस्थान में पहले चरण के 40 लाख फ्री मोबाइल वितरण पूर्ण होने से पहले ही योजना बंद करनी पड़ सकती है सरकार को, आगामी चुनाव के चलते असर संहिता लगने वाली है और यह 15 अक्टूबर या उसके लगभग लास्ट डेट हो सकती है,
Free Smartphone Yojana | Click Here |
Free Smartphone List Check | Click Here |
Free Phone Camp Check | Click Here |
Free Smartphone Registration | Click Here |
Rajasthan Free Smartphone Yojana SMS Received & Not Received अब इनको फ्री मोबाइल मिलेगा लास्ट डेट से पहले