Smartphone Yojana Rajasthan
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत राजस्थान सरकार महिलाओं और पढ़ने वाली बालिकाओं को फ्री मोबाइल बांट रही है अब यह फ्री मोबाइल राजस्थान की महिलाएं और बालिकाएं अगर प्राप्त करना चाहती है तो उनको यह एसएमएस आना अनिवार्य है अगर यह एसएमएस नहीं प्राप्त होता है तो ऐसी स्थिति में फ्री मोबाइल नहीं मिलेगा, जाने विस्तार से पूरी जानकारी? क्या काम करना पड़ेगा?
Free Smartphone SMS
राजस्थान की गहलोत सरकार ने इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को की थी, और तभी से यह फ्री मोबाइल दिए जा रहे हैं लेकिन बहुत सी महिलाएं अभी भी इस फ्री मोबाइल योजना से वंचित हैं और बहुत से छात्राएं फ्री मोबाइल योजना से वंचित हैं तो उन सभी को इसी योजना की तहत यह एसएमएस मिलने पर ही फ्री मोबाइल मिलेगा,
फ्री मोबाइल योजना का यह SMS मिलेगा
इस एसएमएस में क्या लिखा है और यह क्यों जरूरी है इसलिए जानते हैं पूरे विस्तार से और यह एसएमएस आते ही फ्री मोबाइल कैसे मिलेगा अगर यह एसएमएस नहीं मिलता है तो क्या करना होगा तो चलिए जानिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के महत्वपूर्ण मैसेज के बारे में,
महत्वपूर्ण मैसेज में कुछ इस तरह से लिखा हुआ मिलेगा, यह एसएमएस मिलते ही फ्री मोबाइल मिलेगा, 👇✍️
प्रिय Mahi Info जी, इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) के प्रथम चरण में चयन पर आपको हार्दिक बधाई | राज्य सरकार द्वारा आपके क्षेत्र भण्डार कार्यालय नगर निगम बीकानेर में योजना के कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे आप दिनांक 21 अगस्त 2023 समय 12:00 PM को पहुंचकर अपना स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी निःशुल्क प्राप्त करें। शुभकामनाओं सहित |
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान |
इस sms के
अभी तक नहीं मिला यह SMS
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाला यह एसएमएस अगर अभी तक नहीं मिला है तो इसके बहुत से कारण हो सकते हैं पहले इन सभी कारणों को जानें 👇
- जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होना,
- लिंक मोबाइल नंबर वर्तमान में एक्टिव नहीं है,
- लिंक मोबाइल नंबर पर इनकमिंग आउटगोइंग बंद होना,
- या फिर आपके एरिया का अभी तक फ्री मोबाइल वितरण का नंबर नहीं आना,
- गांव वाइज फ्री मोबाइल वितरण में एक गांव का एक दिन में नंबर आता है, वह नंबर अभी तक नहीं आया होगा,
- गांव के लोगों से पता करें एसएमएस आया है या नहीं,
- जो मोबाइल नंबर लिंक है वह वर्तमान में एक्टिव और किसी मोबाइल में हों,
बिना SMS फ्री मोबाइल कैसे प्राप्त करें
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का यह समस्या कर नहीं मिला है तो आपको यह देखना है कि आपके गांव की बाकी सभी लाभार्थियों को फ्री मोबाइल कब मिला है और अभी तक आपके गांव में मिले हैं या नहीं मिले, जिस दिन गांव के बाकी सदस्यों को फ्री मोबाइल मिल रहे हो उसी दिन आप अपने नजदीकी कैंप पर जाइए,
और अपना पात्रता स्टेटस दिखाएं और लिस्ट में नाम दिखाएं, अगर आप योजना में पात्र हैं और लिस्ट में नाम है तो आप फ्री मोबाइल बिना एसएमएस आए प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए वह अधिकारी आपके मोबाइल नंबर को एक्टिव करने के लिए बोलेंगे और मोबाइल नंबर लिंक करवाएंगे पहले,
Free Smartphone List | Click Here |
2nd List Registration | Click Here |
Free Phone Helpline | Click Here |
You Are Not Eligibile | Click Here |
Rajasthan Free Smartphone Yojana Required SMS :- फ्री मोबाइल हेतु यह SMS अनिवार्य है जानें प्रक्रिया