Rajasthan Free Phone 📱
राजस्थान की सरकार द्वारा चलाई गई फ्री मोबाइल योजना जिसे इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कहा जाता है, अब यह राजस्थान में सबसे प्रचलित योजना है और इस योजना को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह देखा जा रहा है, 10 अगस्त से मिल रहे इस फ्री मोबाइल योजना में महिलाएं घंटा घंटा लाइनों में खड़ी रहकर फ्री मोबाइल ले रही है,
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल मिलन 10 अगस्त से शुरू हो गए थे और अब तक इस योजना में फ्री मोबाइल तहसील स्तर पर कैंपों के माध्यम से बनते जा रहे हैं, और यह 40 लाख महिलाओं की लिस्ट सरकार ने पहले ही जारी कर दी है तो आप लिस्ट चेक करें और पात्रता स्टेटस चेक करें और फिर आप अपने नजदीकी कैंप में जाकर फ्री मोबाइल लें,
Free Phone District & Village List
इस इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में जिलेवार लिस्ट और ग्राम पंचायत की फ्री मोबाइल लिस्ट कैसे देख सकते हैं और राजस्थान की सरकार द्वारा दिए जा रहा मोबाइल अब कब तक मिलेगा लास्ट डेट क्या है और दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल एक करोड़ लाभार्थियों को कब से दिया जाएगा और दूसरी लिस्ट में लाभार्थी फ्री मोबाइल लेने हेतु गारंटी कार्ड का क्या प्रक्रिया करेंगे, क्या है पूरी जानकारी जानिए, 👇
Free Mobile Eligibility & Documents
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत अब तक राजस्थान की महिलाओं को 10 अगस्त से जो मोबाइल मिल रहे हैं वह प्राप्त करने हेतु पात्रता स्टेटस और लिस्ट में नाम आना अनिवार्य है, वही चिरंजीवी योजना में जुड़ा होना, तो फ्री मोबाइल प्राप्त करने हेतु निम्न दस्तावेज पहले ही तैयार कर ले,
- आधार कार्ड और आधार कार्ड
- दोनों में लिंक मोबाइल नंबर,
- पैन कार्ड और फोटो,
- फ्री मोबाइल प्राप्त करने हेतु किसी भी योजना में जुड़ा होना जरूरी है 👇
- Please Select Scheme
- विधवा/एकलनारी (पेंशनर)
- नरेगा (100 दिन 2022-23)
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23)
- छात्रा (महाविद्यालय- कला, वाणिज्य, विज्ञान)
- छात्रा(महाविद्यालय-संस्कृत)
- छात्रा (महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक)
- छात्रा (महाविद्यालय – ITI )
- 9-12 कक्षा छात्रा(सरकारी विद्यालय)
- इन किसी योजना में से एक योजना में जुड़ा होना अनिवार्य है,
- चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन कार्ड,
- यानी फ्री मोबाइल हेतु चिरंजीवी योजना में पात्र होना जरूरी है,
1st Phase Free Phone Last Date
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना का पहला चरण 10 अगस्त को शुरू हुआ था और 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल देने का लक्ष्य रखा गया है अभी तक इस योजना में लगभग 15 लाख से अधिक मोबाइल दिए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया अक्टूबर तक चलने वाली है, मिल रही जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट के फ्री मोबाइल वितरण अक्टूबर लास्ट तक दिए जाएंगे, हालांकि सरकार ने इसकी अभी तक लास्ट डेट जारी नहीं की है,
List And Status Check Free Phone
जन आधार नंबर के माध्यम से राजस्थान राज्य का कोई भी निवासी इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में अपना पात्रता और लिस्ट जा सकता है, नीचे दिए गए तरीके को अपने और लिस्ट डाउनलोड करके चेक करें और पात्रता स्टेटस चेक करें, 👇
- इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के पोर्टल पर जाएं,
- igsy.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट है,
- सभी प्रकार की जानकारी और अब तक वितरित हुए फ्री मोबाइल की डिटेल मिलेगी,
- पात्रता चेक ऑप्शन में जन आधार नंबर से पात्रता चेक करें,
- लिस्ट चेक ऑप्शन में जन आधार और अपने जिले और अपने तहसील गांव का चुनके लिस्ट देखें,
- नजदीकी कैंप खोजी ऑप्शन में अपने नजदीकी तहसील स्तर के कैंप में गांव की लिस्ट मिलेगी,
- अपनी अपनी तहसील के कैंप को खोजें और लिस्ट देखें,
- लिस्ट में नाम और पात्र होने पर ही फ्री मोबाइल मिलेगा पहली लिस्ट में,
- पात्र लाभार्थी का स्टेटस ऐसे👇👍
Free Mobile Second Phase Details
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पहली लिस्ट में नाम नहीं आने पर 40 लाख लाभार्थियों के अलावा जितने भी महिलाएं वंचित हैं उन सभी को दूसरी लिस्ट में फ्री मोबाइल सरकार के वादे अनुसार दिए जाएगा, हालांकि दूसरा चरण वर्ष 2024 में मार्च माह में शुरू होगा, इसके लिए गहलोत सरकार फिर से अन्य अनिवार्य है, दूसरे चरण में फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए सरकार के अनुसार गारंटी कार्ड बनवा लें यह गारंटी कार्ड आपकी तहसील स्तर पर महंगा ही राहत कैंपों की रजिस्ट्रेशन वाले स्थान पर ही बनेगा,
गारंटी रजिस्ट्रेशन के आधार पर सरकार आगामी चुनाव के बाद फ्री मोबाइल गारंटी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी महिलाओं को देंगे, रजिस्ट्रेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाने, और दूसरी लिस्ट में रजिस्ट्रेशन से पहले चिरंजीव योजना में रजिस्टर होना जरूरी है इसके लिए स्टेटस नीचे दिए गए लिंक से जा सकते हैं, 👇
Free Phone Status Check | Click Here |
2nd List Registration | Click Here |
Chiranjeevi Yojana Eligibility Check | Click Here |
You Are Not Eligibile ❌ | Click Here |
Rajasthan Free Mobile Beneficiary List Status Check ✅ अब सिर्फ इतने लाभार्थियों को फ्री मोबाइल मिलेगा