Rajasthan Fasal Crop Loss Report अब अपनी फसल का 72 घंटे में सिकायत करें और क्लेम पायें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत स्थानिक आपदाओं एवं फसल कटाई उपरान्त बन्डल के रूप मे सुखाने के लिये 14 दिवस तक रखी गई बीमित फसल में हानि होने पर सूचना दर्ज कराये, ऑनलाइन है या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, ऑनलाइन मोबाइल ऐप से रिपोर्ट करें,

अपनी फसल का ऑनलाइन या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट के बाद आगे फसल मुआवजा यानी क्लेम के लिए तैयारी की जाएगी, यह प्रक्रिया पूरे राजस्थान में शुरू हो चुकी है अपनी फसल खराब होने के बेहतर घंटे के अंदर अपना नंबर पर कॉल करें या फिर ऑनलाइन क्रोप लोस रिपोर्ट करें मोबाइल ऐप से,

Rajasthan Fasal Bima Claim

राज्य में वर्तमान में कुछ स्थानों पर असामयिक वर्षा एवं जल भराव के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होना सम्भावित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जलभराव के कारण बीमित फसल के किसान की खड़ी फसल में नुकसान होने पर तथा फसल कटाई उपरान्त खेत में बन्डल के रूप में सुखाने के लिये रखी गई फसल को 14 दिवस तक की अवधि के लिये असामयिक वर्षा के कारण नुकसान होने पर व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है।

इस हेतु सभी जिलों के किसान भाईयों / बहनों जिन्होनें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2022 में बोई गई फसलों का बीमा कराया है एवं बीमित खड़ी फसल में जलभराव के कारण एवं फसल कटाई उपरान्त खेत में बन्डल के रूप में सुखाने के लिये रखी गई फसल को 14 दिवस तक की अवधि के लिये असामयिक वर्षा के कारण नुकसान हुआ है उनको घटना घटने के 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है।

फसल में हुई हानि की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री न०. अथवा क्रोप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दी जा सकती हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते है ।

बीमा कंपनी हेल्पलाइन नंबर जिले वाइज

क्र.स.बीमा कम्पनीआवंटित जिलेटोल फ्री न.
1एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स ऑफ इण्डिया लिमिटेडबांरा, धौलपुर, हनुमानगढ, बाडमेर झुन्झुनू, करौली एवं उदयपुर18004196116
2एस.बी.आई. जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडचूरू, भीलवाडा, राजसमन्द, दौसा, झालावाड, श्रीगंगानगर एवं अलवर18001024088
18002091111
3रिलायन्स जनरल कम्पनी लिमिटेडपाली एवं प्रतापगढ बूंदी, डूगरपुर एवं जोधपुर18002664141
4फ्यूचर जनरली इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडबजाज अलायन्ज इण्डिया जनरल18001024088
5इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड कोटाअजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं18002095959
6एच.डी.एफ.सी. एग जनरलजैसलमेर, सीकर एवं टोंक18002660700
7यूनिवर्सल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेडसोम्पो जनरल बीकानेर, चित्तोडगढ एवं सिराही
18002005142

Agriculture department Official Notice

Crop Insurance App Ditails

प्ले स्टोर से क्रॉप इंश्योरेंस ऐप डाउनलोड करें और अपने खेत में अपनी फसल का फोटो बनाकर अपलोड करें, क्रॉप लॉस की रिपोर्ट करने का प्रोसेस जानें 👇

  • प्ले स्टोर से क्रॉप इंश्योरेंस ऐप डाउनलोड करें,
  • अपनी फसल पॉलिसी नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालकर लॉगिन करे,
  • अपने इस खेत के अंदर खड़े होकर लोकेशन अनुसार फोटो या वीडियो ले,
  • अपने मोबाइल में लोकेशन ऑन करें,
  • मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करके अपने खेत का खसरा या खाता नंबर डालकर फोटो अपलोड करें,
  • सबमिट करें डेकोट आईडी मिलेगी,
  • अगर यह प्रक्रिया नहीं कर सकते तो हेल्पलाइन नंबर पर अपनी फसल की सिकायत करें,

यह प्रक्रिया अपनी फसल में किसी भी प्रकार की नुकसान या कटाई के बाद बारिश या फिर आपदा या फिर किसी भी प्रकार की हानि नुकसान में यह है ऑनलाइन या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके रिपोर्ट दर्ज करवाई भविष्य में रिपोर्ट के आधार पर सरकार बीमा कंपनी के माध्यम से क्लेम दिलवाती है,

किसान गिरदावरी आनलाईन करें – क्लिक करें

Rajasthan Fasal Crop Loss Report अब अपनी फसल का 72 घंटे में सिकायत करें और क्लेम पायें

Leave a comment