PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Online Registration & Eligibility Category:- पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Vishwakarma Kaushal Vikas Yojana

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Online Registration Start जैसा कि हम सब जानते हैं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की गई है, इस पीएम में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की अंतर्गत देश की ट्रेडिंनेशनल कारीगर और शिल्पकारों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वह अपना खुद का काम यानी बिजनेस शुरू कर सकें,

पीएम विश्वकर्म योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पोर्टल पर शुरू हो चुकी है पीएम विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से आवेदन कैसे कर सकते हैं और कौन-कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं क्या क्रांतिकारी रखी गई है कितना फायदा मिलेगा सारी जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे, 👇

प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम की कौशल को ज्यादा से ज्यादा विकशित करना है, इस योजना के तहत पहले कार्यक्रमों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसमें उन्हें श्रममान भी मिलेगा ,

क्या है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

माननीय प्रधानमंत्री जी ने 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती पर इस योजना की शुरुआत की इस योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकार और कार्यक्रम के टैलेंट को सरकार के द्वारा निखर कर प्रदर्शित करना व सहायता करना है, प्रधानमंत्री जी के अनुसार अब इस विश्वकर्म योजना के तहत शिल्पकार और कारीगर लोग इस योजना में जुड़कर अपने टैलेंट को देश-विदेश तक पहलाएं और खुद को विकसित कर पाए,

देश के ऐसे टैलेंटेड ट्रेडिंग नेशनल कौशल वह संस्कृति को देश-विदेश तक पहचान मिले और देश विदेश तक अलग पहचान मिले और देश का भी नाम रोशन हो, इस योजना के तहत कार्यक्रम को ₹300000 तक का सरकार लोन देगी, यह कारीगर दो सामान किस्तों में प्राप्त कर सकता है,

पीएम विश्वकर्म योजना की विशेषताएं

  • सरकार के द्वारा 13000 करोड रुपए का बजट जारी,
  • योजना में प्रशिक्षण प्राप्त होगा और टूल किट दिए जाएंगे,
  • पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के तहत देश के शिल्पकार व कारीगरों को सरकार द्वारा लोन सहायता प्रदान की जाएगी,
  • पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के तहत कार्यक्रम को ट्रेनिंग दी जाएगी जो दो चरणों में दी जाएगी,
  • पीएम विश्वकर्म योजना मैं जुड़ने वाले शिल्पकार व कारीगर को सर्टिफिकेट पर यानी प्रमाण पत्र दिया जाएगा,
  • इस योजना के तहत 3 लाख तक का लोन मुहैया कराया जाएगा अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए शिल्पकार व कारीगर को,
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने हाथ से बने प्रोडक्ट को बेचने के लिए सरकार द्वारा सपोर्ट और सहायता दी जाएगी,

पीएम में विश्वकर्म योजना में आवेदन कैसे करें

  • PMVishwakarma.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
  • योजना संबंधित सभी जानकारी दी गई है जो हमने आपको बता दी हैं,
  • लॉगिन रजिस्टर ऑप्शन पर जाएं,
  • योजना में अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • आधार व मोबाइल नंबर से सबमिट करें,
  • मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी को इंटर करें,
  • सबमिट करें फॉर्म खुलेगा फॉर्म भरे,
  • और मैं आप जिस प्रकार के कारीगर हैं उसकी श्रेणी चुने,
  • सबमिट करें, विश्वकर्म योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड करें,
  • फिर विश्वकर्मा पोर्टल पर लाभार्थी के तौर पर लॉगिन करें और सभी सुविधाएं जैसे लोन के लिए अप्लाई करें, कौशल विकास प्रशिक्षण टूल किट जैसी सुविधा लें 👇
  • नीचे दी की कैटिगरी लिस्ट देखें,

ध्यान दें लाभार्थी यह प्रक्रिया CSC Center केंद्र के माध्यम से पूर्ण करें तभी जाकर आवेदन पूर्ण होगा

विश्वकर्म योजना में जुड़ी श्रेणियां

  • कारपेंटर
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • मोची
  • राज मिस्त्री
  • डलिया,
  • चटाई,
  • झाड़ बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बेचने वाला
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दरजु
  • दर्जी
  • मछली जाल वाले

पीएम विश्वकर्मा विकास कौशल योजना में अभी 18 कार्यकारी यानी श्रेणियां को जोड़ा है इन श्रेणी के सभी काश्तकार कारीगर और शिल्पकार इस योजना में अभी आवेदन कर सकते हैं आवेदन करते समय अपनी श्रेणी चुने और सरकार द्वारा भिन्न फायदे दिए जाएंगे,

Official WebsiteClick Here
PM Kisan YojanaClick Here

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Online Registration & Eligibility Category:- पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन कैसे करें

Leave a comment