Unified Pension Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार की एक बड़ी योजना, लगभग 99% सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ जानिए क्या है नरेंद्र मोदी Unified Pension Scheme और कैसे करना है इस योजना के लिए आवेदन… पूरी जानकारी देंगे विसतार से बने रहे हमारे साथ..
हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन के लिए तीन नई बड़ी योजनाओं की घोसणा की है उन्ही में से एक नरेंद्र मोदी यूनिफाइड पेंशन स्कीम है (ups scheme) जो की 1 अप्रैल 2025 को लागु की जायेगी, इस योजना के तहत 23लाख कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद ग्रांटेड पेंशन का लाभ मिलेगा,… तो चलिए जानते क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम..
What is Unified Pension Scheme – ups योजना क्या है?
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक नई योजना की घोषणा की है(ups scheme ) जिसका उद्देश्य है कि कर्मचारियों की आर्थिक रूप से मदद की जाए और उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान किया जाए, केंद्र सरकार का कहना है की इस योजना को 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया जाएगा, इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद ग्रांटेड पेंशन का लाभ दिया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार 18.25% कंट्रीब्यूशन करेगी।
Benifits – Unified Pension Scheme के लाभ।
- इस योजना के तहत जो कर्मचारी 25 साल या इससे अधिक वर्ष तक नौकरी करते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट होने के बाद उनकी एवरेज सैलेरी का 50% पेंशन के तौर पर साल के आखरी 12 महीने में दिया जाएगा।
- इस योजना में केंद्रीय सरकार का 18% कंट्रीब्यूशन भी रहेगा। जिससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलने में आसानी होगी।
- इस योजना में कर्मचारियों को फैमिली पेंशन बि दी जाएगी जिसके तहत कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उनकी पेंशन का 60% उसकी पत्नी को दिया जाएगा।
- जो कर्मचारी 10 साल से काम कर रहे हैं उन्हें रिटायरमेंट के बाद ग्रांटेड ₹10000 प्रति महीने की पेंशन दी जाएगी।
- इस योजना के तहत अगर प्रदेश में महंगाई बढ़ती है तो कर्मचारियों की पेंशन भी बढ़ा दी जाएगी ।
- योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो nps scheme का लाभ उठा रहे हैं।
Unified Pension Scheme की मुख्य विस्ताये :
One account – एक खाता : सभी पेंशन योजनाओं के लिए एक ही खाता हो। जिसे से पेंशन का ट्रेक रिकॉर्ड रखना आसान हो।
Portability – पोर्टेबिलिटी: ये खाता पोर्टेबल है, जिस से कर्मचारी नौकरी का स्थान बदल सकते बिना अपनी पेंशन की चिंता किये।
Flexibility – लचीले योगदान : योगदान कभी भी किया जा सकता है, और उसका अमाउंट व्यक्तिगत आवश्यकता के हिसाब से बदला जा सकता है।
Guaranty returned – गारंटीड रिटर्न: इस योजना में गारंटीड रिटर्न मिलता है, जिससे एक अनुमानित आय प्राप्त होती है।
कर लाभ: योगदान और आय कर-मुक्त होते हैं, जिससे कर की भार कम होती है
मृत्यु लाभ: व्यक्ति की मृत्यु के समय, नॉमिनी को मृत्यु लाभ दिया जाता है।
Eligibility criteria – आवेदन के लिए पात्रता मानधंड ।
- आवेदक की आयु 18वर्ष से 60वर्ष तक होनी चाइये, तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाइये।
- आयकर दाता नहीं होना चाइये।
- किसी भी क्षेत्र में कार्यरत होना आवश्यक नहीं है, लेकिन आय का स्रोत होना आवश्यक है
- आवेदक किसी और पेंशन का लाभ ना उठा रहा हो।
Necessary documents – जरुरी दस्तावेज।
इस योजना के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज होने आवेश्यक अन्यथा आप को इस योजना का लाभ नहीं मिकेगा।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र ( सैलरे स्लिप इत्यादि )
- बैंक खाता पासबुक
- पहचान पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- आवेदक kका विवरण।
How to apply – इस योजना मे आवेदन कैसे करें?
Ups schme : की हाल ही मे घोषणा की गई, केंद्र सरकार का कहना है की इस योजना को 1अप्रैल 2025 को शुरू किया जाएगा तो आवेदन प्रकिरिया अभी सरकार ने घोषित नहीं की है..
केंद्र सरकार का कहना है कि इस योजना का लाभ Nps scheme के लाभार्थी कर्मचारियों को मिलेगा। यदि आप एनपीपी स्कीम के तहत लाभ उठा रहे हैं तो आपको इस योजना में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं (click here )
आप यह भी पढ़ सकते हैं –One Student One Laptop Scheme Registration & Eligibility And Other Details: सरकार दे रही है फ्री लैपटॉप ऐसे आवेदन करें